भीलवाड़ा-1 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-1 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-जिला कलक्टर नमित मेहता ने मतदान दल कर्मियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना के साथ सूचितापूर्वक लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के दिए निर्देश

भीलवाड़ा, 1 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाईल काॅलेज में मतदान दल कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी प्रशिक्षण कक्षों में जाकर लोकसभा आम चुनाव-2024 के संबंध में आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी, मास्टर टेªनर्स द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण बिन्दुओं का बारिकी से अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दल कार्मिकों को कहा कि वे गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें। लोकसभा चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शंका का समाधान इस प्रशिक्षण में प्राप्त कर लेंवे।

जिला कलक्टर ने कहा कि मतदान दिवस तथा मतदान दिवस से एक दिवस पूर्व के 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते है। इस अवधि में की जानी वाली तैयारियों के संबंध में तथा आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना संबंधी दिशा निर्देश प्रशिक्षणार्थियों को दिए। उन्होंने कहा कि सूचितापूर्वक लोकसभा चुनाव-2024 को सम्पन्न करवाना है। 

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायण जागेटिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर में प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मोहम्मद ताहिर आदि मौजूद रहे। 

News-एक दिवसीय आउट ऑफ स्कूल यूथ, एच.आई.वी. एड्स जागरूकता कार्यशाला आयोजित

भीलवाडा 01 मार्च। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र एवं राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय आउट ऑफ स्कूल यूथ एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यशाला शुक्रवार को विद्या प्रोफेशनल एण्ड टेक्निकल कॉलेज में आयोजित हुई। कार्यशाला में नेहरू युवा मंडल, महिला मंडल, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं अन्य सामाजिक रूप से सक्रिय 80 युवाओं ने पियर एजुकेटर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं महर्षि दयानंद सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सी.पी. गोस्वामी ने एड्स से जुड़ी भ्रांतियों एवं एड्स रोगियों से दुर्व्यवहार के बारे में बताया एवं इससे किस प्रकार बचाव किया जाए के बारे में बताया। जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई हरलाल मीणा ने गर्भावस्था में संतान को एड्स से बचाव के बारे मे तथा सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे मे बताया।

कॉलेज इंचार्ज, डॉ अशोक चौधरी ने बताया कि एड्स के डर को खत्म करके एड्स से पीड़ित व्यक्ति के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए। जिससे रोगी हीन भावना से ग्रसित ना हो। निदेशक, गीता चौधरी ने बताया कि जो व्यक्ति एचआईवी एड्स से पीड़ित हो उसकी टीवी की जांच भी करवानी चाहिए, किस प्रकार से क्षय रोग एड्स के मरीजो पर पकड़ बनाता है एवं इससे बचाव के उपाय और सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से एड्स संबंधी जानकारी दी गई। युवाओं द्वारा एड्स के संबंध में फैली हुई विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने के लिए एड्स जागरूकता नाटक के माध्यम से रचनात्मक प्रस्तुति दी गई। नेहरू युवा केंद्र से श्री जगदीश शर्मा द्वारा माय भारत पोर्टल का महत्व बताया एवं सभी मंचासीन अतिथियों एवं कार्यक्रम के प्रतिभागी युवाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

News-गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्यमंत्री का संशोधित यात्रा कार्यक्रम

भीलवाड़ा, 1 मार्च। गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम 2 मार्च को प्रातः 11 बजे जिले की ग्राम पंचायत गुंदली आएंगे, जहां  श्री बेढ़म ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे।

श्री बेढ़म अपरान्ह 12 बजे गुंदली से प्रस्थान कर 1.30 बजे भीलवाडा पहुचेंगे, जहां जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal