Bhilwara-10 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-10 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
bhilwara

News-सर्राफा व्यापारी पर हमला कर लूट की वारदात के प्रकरण का खुलासा

राजन दुष्यन्त आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए अज्ञात अपराधियों की धरपकड हेतु विमल सिहं अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व रोशन पटेल अति. पुलिस अधीक्षक सहाडा, वृताधिकारी वृत माण्डल सुश्री मेघा गोयल आरपीएस के निर्देशन में व महेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी थाना बागोर के नेतृत्व में टीम गठित कि गई । 

घटना का संक्षिप्त विवरण 

दिनांक 15.07.2024 को सावंर सिहं पिता नन्दसिहं निवासी जोरावरपुरा ने रिपोर्ट पेश की कि आज सायं करीब 5 बजे दुकान बंद कर सोने चान्दी के जर जैवरात का बैग लेकर व एक काकड़ा की बोरी लेकर मोटरसाईकील से जोरावरपुरा मेरे निवास स्थान जोरावरपुरा जा रहा था, कि भावलास का खेड़ा से जोरावरपुरा के बीच में ताकाजी बावजी के स्थान पर पहुँचा कि अचानक पीछे से दो मोटरसाईकिल पर आये 4 अज्ञात बदमाशों ने अचानक मेरे उपर जानलेवा हमला कर दिया। एक बदमाश के पास स्टील का पाईप था व एक के पास तार वाली बांस की लकड़ी थी, जिससे मेरे सिर पर हमला कर दिया, एवं मेरे से बेग में रखे सोने-चान्दी के जेवरात जिसमें सोने के 15-16 ग्राम  व कुल करीब 150 ग्राम के जेवरात को लूट लिये। रिपोर्ट पर थाना पर प्रकरण संख्या 116/2024 दर्ज किया गया। 

गठीत टीम द्वारा किया गया प्रयास

वृताधिकारी वृत माण्डल के निर्देशन, महेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी बागोर के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर घटनास्थल पर आने जाने आने वाले रास्तो के सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विशेलेषण किया गया । साईबर सैल भीलवाडा द्वारा घटनास्थल के बिटीएस डाटा का विशेलेषण कर संग्दिध व्यक्तियो को चिन्हित किया गया। संग्दिध व्यक्तिायो के बारे मे सूचना संकलित कर तकनीकी आधार पर आरोपीयो को चिन्हित कर डिटेन किया गया एवं आरोपियों से गहनता से पुछताछ करने पर वारदात कारित करना स्वीकार किया गया।  

गठित पुलिस टीम- महेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी बागोर, रावत सिहं सउनि थाना बागोर, आशीष कुमार सउनि साईबर सैल भीलवाडा, मुकेश कुमार हैड कानि 602 थाना बागोर,  रविकान्त शर्मा कानि 484 थाना बागोर, विनोद कुमार कानि 565 थाना बागोर, रवि कुमार कानि 233 थाना बागोर, पिन्टु कुमार कानि 494 साईबर सैल भीलवाडा।  

गिरफ्तार आरोपी

राहुल पिता विनोद कुमार उम्र 25 साल निवासी खटीकों का मोहल्ला बागोर थाना बागोर जिला भीलवाडा, ओमप्रकाश पिता ख्यालीराम उम्र 55 साल निवासी पोटला थाना गंगापुर जिला भीलवाडा,  बालु सिहं उर्फ बलवीर सिहं पिता भंवर सिहं उम्र 38 साल निवासी दियास थाना गंगापुर जिला भीलवाडा। 

News-जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट से सूचना केंद्र चौराहा तक निकाली गई तिरंगा यात्रा

एडीएम रतन कुमार तथा सीईओ शिवपाल जाट ने दिखाई यात्रा को हरी झंडी

भीलवाड़ा, 10 अगस्त। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार शनिवार को जिलेभर में "तिरंगा यात्रा" का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री शिवपाल जाट ने तिरंगा यात्रा को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाई। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी, शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा स्काउट के विद्यार्थी व सिविल डिफेंस की टीम मौजूद रही।

जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर सेशन कोर्ट चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए सूचना केंद्र तक निकाली गई। इस दौरान बच्चों तथा आमजन में गजब का उत्साह दिखा। छात्र छात्राओं ने यात्रा के दौरान भारत माता के जयकारे लगाए। वंदे मातरम् के नारों से शहर के चौक चौराहे गूंज उठे। सीईओ जिला परिषद श्री शिवपाल जाट ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में उत्सव का माहौल बने और प्रदेशवासियों में गर्व की भावना का संचार हो, इसके लिए 'हर घर तिरंगा अभियान‘ के तहत तिरंगा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रारम्भ हुआ ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ प्रत्येक देशवासी को देश के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। इसलिए जिलेवासी घर घर तिरंगा अवश्य फहराएं। इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार 11 अगस्त को तिरंगा रैली (साईकिल बाइक तथा ट्रैक्टर रैली) निकाली जाएगी। सोमवार 12 अगस्त को जनसहभागिता के साथ एक बड़ी तिरंगा दौड़ / मैराथन दौड़ की जाएगी। 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा केनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा ट्रिब्यूट की जाएगी। सभी कार्यक्रमों में तिरंगा प्रतिज्ञा भी दिलाई जाएगी। हर घर तिरंगा फहराया जाएगा, तिरंगा के साथ सेल्फी harghartrianga.com साईट पर अपलोड की जा सकती है। 14 अगस्त को स्थानीय कारीगरों को अपने उत्पाद प्रदर्शन / विक्रय का अवसर प्रदान किये जाने के लिए तिरंगा मेला लगाया जाएगा तथा तिरंगा कॉन्सर्ट किया जाएगा।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal