भीलवाड़ा-11 जनवरी 2024 की पमुख खबरे


भीलवाड़ा-11 जनवरी 2024 की पमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-जिला कलक्टर ने किया जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण

भीलवाड़ा, 11 जनवरी। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने गुरुवार को जिला कलक्टर कार्यालय परिसर स्थित विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। श्री मेहता ने न्याय अनुभाग, राजस्व, लेखा, एलआर सेक्शन, सहायता, पूल, स्थापना, सामान्य, डीआरए सेक्शन, सतर्कता, आवक जावक, एनआईसी कक्ष, निर्वाचन कक्ष का अवलोकन कर अनुभाग प्रभारियों तथा कर्मचारियों से संवाद किया।

उन्होंने इस दौरान सभी अनुभाग प्रभारियों को पत्रावलियों के उचित एवं व्यवस्थित संधारण तथा अनुभाग की साफ-सफाई के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने कहा कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों परिवादियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का आना जाना रहता है अतः कार्यालयों, अनुभागों एवं परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से एक अभियान के रूप में करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इसके साथ-साथ परिसर स्थित कार्यालयों में सुपाठय बोर्ड लगवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने इस अवसर पर परिसर के रंग रोगन और छत की सफाई को लेकर भी दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अनुभाग के प्रभारी उपस्थित रहे।

News-विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 12 जनवरी को जिले के ग्रामीण इलाकों में आयोजित होंगे शिविर

भीलवाड़ा, 11 जनवरी। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं अन्य योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।

ग्रामीण इलाकों में 12 जनवरी को यहां आयोजित होंगे शिविर

12 जनवरी को बिजौलिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उमाजी का खेडा व सदारामजी का खेडा में, करेड़ा की ग्राम पंचायत चांदरास व चावंडिया में, रायपुर पंचायत समिति की गा्रम पंचायत बोराणा व सगरेव में, सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पीपली व पातलियास में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal