Bhilwara-11 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-11 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
bhilwara

News-सत्यम कॉम्प्लेक्स का उपयोग शुरू करने की पहल
जिला कलक्टर नमित मेहता ने सत्यम कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया, उपयोग के लिए दिए निर्देश

भीलवाड़ा, 11 सितंबर। सत्यम कॉम्प्लेक्स, जो यूआईटी के स्वामित्व में है और वर्तमान में इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है, का उपयोग शुरू करने की पहल जिला कलेक्टर नमित मेहता ने की है। इसी के मद्देनजर उन्होंने नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल के साथ बुधवार को कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने इसे किसी राजकीय कार्यालय के उपयोग या निजी संस्थाओं को किराए पर दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने दीपावली से पहले इसके रंग रोगन, मरम्मत तथा साफ सफाई के निर्देश दिए ताकि इसे जल्द से जल्द उपयोग में लाया जा सके।

जिला कलेक्टर ने यूआईटी सचिव को इसके लिए ईओआई ( एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) जारी करने को कहा ताकि इसके उपयोग के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि सत्यम कॉम्प्लेक्स का उपयोग सार्वजनिक हित में किया जाना चाहिए और इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। जिला कलेक्टर ने सत्यम कॉम्प्लेक्स के उपयोग के लिए आवश्यक कदम उठाने की पहल की है ताकि यह संपत्ति उपयोगी बनाई जा सके। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद ओम पाराशर, यूआईटी एक्सईएन जीतराम जाट, एईएन रामप्रसाद जाट तथा कनिष्ठ अभियंता रुचि अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 

News-आतिशबाजी के अस्थाई लाईसेन्स की अंतिम तिथि 23 सितंबर

भीलवाडा, 11 सितंबर। दीपावली के त्यौहार पर आतिशबाजी के अस्थाई लाईसेन्स के आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर नियत की गई है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने दी।

News-राज्य मंत्री सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग डॉ. मंजू बाघमार 12 सितंबर को भीलवाडा दौरे पर 

भीलवाडा, 11 सितंबर। राज्य मंत्री सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग डॉ. मंजू बाघमार 12 सितंबर को दोपहर 1ः30 बजे भीलवाडा पहुंचेगी। 

राज्य मंत्री डॉ. बाघमार 12 सितंबर को दोपहर 1ः30 बजे जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेगी तत्पश्चात सायं 4 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal