Bhilwara -12 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara -12 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
bhilwara

News-डीएमएफटी फंड खर्च को लेकर प्रस्ताव जनहित में बनाएं- जिला कलक्टर

भीलवाड़ा, 12 अगस्त। ड्रिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इसमें विधानसभा क्षेत्रवार विकास कार्यों के लिए डीएमएफटी द्वारा जारी किए गए फंड से संबंधित विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने विभागों से संबंधित आवश्यक प्रकृति के कार्य जिन्हे आगामी गवर्निंग काउंसिल में शामिल किया जाना है के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव भिजवाने को कहा।

इस बैठक का उद्देश्य डीएमएफटी के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना और लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश देना था।  बैठक में ट्रस्ट के सदस्य सचिव खनि अभियन्ता चंदन कुमार, कोषाधिकारी टीना रोलानिया एवं मैनेजिंग कमेटी के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने प्रत्येक विभाग द्वारा किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की और उन कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएमएफटी मद में कुल प्राप्त राशि, कुल व्यय राशि, शेष राशि, स्वीकृति कार्यों पर विभागवार व्यय राशि, स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्य, लंबित कार्य आदि की विस्तार से समीक्षा की।

News-स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) परियोजना  की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित

भीलवाड़ा, 12 अगस्त। सरकार द्वारा निर्देशित मापदंड अनुसार एसबीएम योजना की सभी गतिविधियों की सार्थक प्रगति आंकड़ों के सापेक्ष में ही धरातल पर भी परिलक्षित होना सुनिश्चित हो। यह बात जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) परियोजना की गवर्निंग काउंसिल बैठक में अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने सभी जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को योजना में संचालित कार्यों का प्रभावी पर्यवेक्षण कर निर्धारित समयावधि में लक्ष्यानुरूप प्रगति के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सदस्य सचिव शिवपाल जाट ने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) परियोजना का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

इससे पूर्व बैठक में योजनान्तर्गत मॉडल विलेज, ओडीएफ ग्राम पंचायत, गोबरधन, एलडब्लूएम एवं एसडब्ल्यूएम, सामुदायिक शौचालय, आरआरसी इत्यादि गतिविधियों और कार्यरत कार्मिकों के अनुबंध विस्तार, लंबित न्यायिक प्रकरणों सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। 

इस अवसर पर गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सीएमएचओ सी.पी. गोस्वामी, सहायक कृषि निदेशक राजेंद्र कुमार पोरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चन्द्र पारीक, जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (लेखा) नरेंद्र कुमार तांतेड़, मुख्य आयोजना अधिकारी बी.एल. आमेटा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभागअधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, ग्रामीण विकास विभाग अधीक्षण अभियंता सी.एल. कोली, जलग्रहण अधीक्षण अभियंता एन.सी. अजमेरा एवं हिमांशु मंडिया, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग उपनिदेशक सत्यपाल, वरिष्ठ विधि परामर्शी वीणा अग्रवाल, परियोजना के प्रभारी अधिकारी सहायक अभियंता श्रीराम टेलर, जिला समन्वयक दिनेश चौधरी, परियोजना एक्सपर्ट केदार प्रसाद शर्मा, महिला एवं बाल विकास उपनिवेशक राजकुमारी खोरवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal