भीलवाड़ा-12 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-12 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-विकसित भारत संकल्प यात्रा 14 दिसंबर से शुरू

शहर में कुल 14 कैम्पों का होगा आयोजन

भीलवाड़ा, 12 दिसंबर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व आवासन एवं शहरी मामलात मंत्रालय द्वारा राजस्थान में “विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का तृतीय चरण 14 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ किया जा रहा है, विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओ के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाना और विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को योजना के दायरे में लाना तथा योजनाओं के बारे में आमजन की व्यक्तिगत कहानियों/अनुभव को साझा करना तथा वंचित रहे व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए उनका पंजीकरण करना है। 

इसके लिए भीलवाड़ा शहर में कुल 14 कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। एक दिन में 2 शिविर आयोजित किये जायेंगे। कैम्पो के सफल संचालन एवं क्रियान्विति हेतु अति० जिला कलक्टर (शहर) श्रीमती वंदना खोरवाल को नोडल अधिकारी एवं आयुक्त, नगर परिषद को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यहा लगेंगे कैम्प

शिविर 14 दिसंबर को सुबह संगीत कला केंद्र रोड़वेज बस स्टेड के पास में तथा सामुदायिक भवन बस स्टैंड पुर में, 15 दिसंबर को नगर परिषद सामुदायिक भवन बापूनगर में तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनावतों की खेड़ी में, 16 दिसंबर को कच्ची बस्ती सामुदायिक भवन कावाखेड़ा वार्ड 25 में तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में, 17 दिसंबर को आजाद चौक में तथा सामुदायिक भवन सांगानेरी गेट में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। 

इसी तरह 18 दिसंबर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय भीमगंज तथा सामुदायिक भवन छोटी हरणी में, 19 दिसंबर को मनोहर सिंह मेहता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगानेर में तथा यूआईटी सामुदायिक भवन पथिक नगर में एवं 20 दिसंबर को सामुदायिक भवन सुभाष नगर में तथा सामुदायिक भवन गायत्री नगर में कैंपों का आयोजन होगा।

विभिन्न कैंपो में योजनावार नियुक्त किए प्रभारी अधिकारी

आष्युमान भारत योजना के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को, पीएम उज्जवला योजना के लिए जिला रसद अधिकारी को, पीएम स्वनिधि योजना के लिए जिला परियोजना अधिकारी को, आधार अपडेशन के लिए सुचना प्रौद्योगिकी एवं संचार अधिकारी को तथा हेल्थ कैंप के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को नियुक्त किया है।
  
इन योजनाओं में मिलेगा लाभ

शिविर में हैल्थ कैंप, आयुष्मान कार्ड कैंप, पीएम उज्जवला कैंप, पीएम स्वनिधि कैंप, आधार अपडेशन कैंप के काउंटर लगाए जाएंगे। हैल्थ कैंप में विभिन्न स्वास्थ्य जांच होगी। अन्य योजनाओं के लाभार्थियों का पंजीयन किया जाएगा।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी के लिए 15 जनवरी तक विशेष अभियान

भीलवाडा, 12 दिसंबर। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु 15 जनवरी 2024 तक विशेष सेचुरेशन अभियान का आयोजन जिले में किया जायेगा। अभियान के दौरान लाभ से वंचित पात्र किसानों को योजना से जोड़ने व योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता बढाई जायेगी।

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को सेचुरेशन कैंप आयोजित करने हेतु आदेश जारी किये गये है। इन कैंप के दौरान पंजीकरण से शेष रहे किसानों का पंजीकरण करना, भूमि सत्यापन, ई केवाईसी, बैंक खाते में डीबीटी लिंक करना इत्यादि कार्य करवाये जाऐंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal