News-आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
भीलवाडा, 12 जून। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हमीरगढ़ केम्प भीलवाडा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक ने बताया कि सत्र 2024-25 व 2024-26 में राज्य की समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एनसीवीटी व एससीवीटी के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत एसएसओं पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि 10 जुलाई है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 01 सितम्बर 2024 को 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। अस्थाई मेरिट लिस्ट 16 जुलाई को जारी की जाएगी। संस्थान प्रबन्धन समिति सीटों पर संबंधित संस्थानो में संस्थान स्तर पर प्रवेश तिथि 19 जुलाई रहेगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा एवं हमीरगढ़ केम्प भीलवाडा में स्वीकृत व्यवसायों में प्रवेश होना प्रस्तावित है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नं. 9929447862 व 9413054225 पर सम्पर्क कर सकते है।
News-20 सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 18 जून को
भीलवाडा, 12 जून। 20 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2024-25 की माह मई 2024 तक की प्रगति की समीक्षा हेतु द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 18 जून को 12ः15 बजे जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (20 सूत्रीय कार्यक्रम) ने दी।
News-जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 21 जून को
भीलवाडा, 12 जून। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्यक्षता में 21 जून शुक्रवार को दोपहर 12ः15 बजे जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभा भवन में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवपाल जाट ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal