News-विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के कैंपों का आयोजन अब 18 दिसंबर से
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के कैंप आयोजन तिथि में संशोधन किया गया है। ये कैंप अब दिनांक 14 दिसंबर के स्थान पर 18 दिसंबर से प्रारंभ किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि संशोधित तिथि के अनुसार कैंप आयोजन की दिनांक एवं समय को परिवर्तित करते हुये कैम्पों का आयोजन पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार संपन्न करवाया जाएगा।
News-वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कार्मिकों का किया आमुखीकरण
आईएमए हॉल में स्वास्थ्य कार्मिकों की बैठक लेकर सीएमएचओ ने दिये आवश्यक निर्देश
विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय में जिला व ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कार्मिकों का आमुखीकरण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान ने वीसी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध में सीधे अधिकारियां व स्वास्थ्य कार्मिकों से जुडकर तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान जिला स्तर से आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा, डीटीओ डॉ. प्रदीप कटारिया, डीपीएम योगेश वैष्णव, डाटा मैनेजर तरूण चाष्टा, डीपीसी चिरंजीवी तुषार भटनागर, डीएनओ योगेन्द्र पालीवाल सहित ब्लॉक स्तर से समस्त बीसीएमओ, चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सहित अन्य स्वास्थ्य कार्मिक मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ. खान ने बताया कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले में चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर केंद्र सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार प्रसार कर इनका लाभ अंतिम स्तर तक प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा तथा ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का गेप एनालिसिस कर शिविर में वंचित व्यक्तियों का पंजीकरण कर लाभ दिलाया जायेगा।
इस दौरान कैम्पों में एनसीडी की स्क्रीनिंग एवं जांच, टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी रोग के बचाव हेतु जागरूकता फैलाकर लोगों की स्क्रीनिंग एवं जांच की जाएगी तथा रोगियों को दवा उपलब्ध करवाई जायेगी। इस दौरान टीबी रोग के प्रति फैल रही भ्रांतियों को दूर किया जायेगा तथा निक्षय मित्र बनाये जायेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएगें। इस दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रो को बढ़ावा देने एवं आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर कार्यक्रम संबधित गतिविधियां की जाएगी।
इससे पूर्व विकसित भारत के संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के संबंध में सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान ने चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम, आशाओं व शहरी क्षेत्र के पीएचएम की आईएमए हॉल में बैठक लेकर यात्रा के संबंध में तैयारियों की जानकारी ली तथा रूट प्लान अनुसार कार्य कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal