News-भूतपूर्व सैनिक नागरिक सुरक्षा कोर में स्वयंसेवक के रूप में कर सकते है नामांकन
भीलवाड़ा, 13 जून। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला चित्तौडगढ एवं भीलवाडा के भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया कि देश की सीमाओं पर विषम परिस्थितियों के मध्यनजर गृह मंत्रालय द्वारा नागरिक सुरक्षा कोर के नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो पूर्व सैनिक नागरिक सुरक्षा कोर में स्वयंसेवक के रूप में नामांकन कराना चाहते है वो नामांकन के लिए www.civildefencewarriors.gov.in पोर्टल एवं CD warriors मोबाईल एप के माध्यम से अपना नामांकन के लिए पंजीयन करते हुए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को सूचित करें।
News-जिले की रायपुर तहसील में अवैध बजरी खनन का मामलाः खनन पट्टाधारी के विरुद्ध कार्रवाई
भीलवाड़ा, 13 जून। खनन विभाग, भीलवाड़ा के सहायक खनि अभियंता एवं तकनीकी कर्मचारियों द्वारा जिले की रायपुर तहसील के पाटियों का खेड़ा व बाडी ग्राम के निवासियों के विरोध के बाद जिले की रायपुर तहसील स्थित खनन पट्टा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि स्वीकृत खनन क्षेत्र के बाहर, राजस्व ग्राम पाटियों का खेड़ा एवं बाड़ी की भूमि पर अवैध रूप से बजरी का खनन किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार खनन पट्टाधारी श्री अभिषेक चौधरी द्वारा स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध खनन किया गया है। जिसकी मात्रा 63,085.5 मेट्रिक टन है। अतः पट्टाधारी श्री अभिषेक चौधरी के विरुद्ध राशि 3,15,62,750 /- रूपये की पेनल्टी आरोपित की गई है।
News-17 विभागों की 25 जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचेंगी आमजन तक
भीलवाड़ा, 13 जून। "प्रधानमंत्री धरती आबा जनजतीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ के अंतर्गत जिले में अन्त्योदय मिशन डाटा में चयनित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के 141 गांवों में 17 विभागो से संबंधित 25 गतिविधियों के लिए दिनांक 15 जून रविवार से 30 जून सोमवार तक संबंधित गांवो के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान करना है।
इस अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा संबंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। अभियान के दौरान 17 विभागों से सम्बधित 25 गतिविधियों के सम्मिलन से क्रियान्वयन हेतु पंचायतीराज विभाग के साथ ही पेयजल, विद्युत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, कौशल एवं आजीविका विकास विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग आदि के नोडल अधिकारी भी विभागीय योजनाओं की प्रचार सामग्री के साथ विभागीय योजनाओं में कैम्प स्थल पर लाभान्वित करने के लिए उपस्थित रहेगें।
अभियान के दौरान शिविर में आधार कार्ड एवं ई मित्र संचालक की मय संसाधन उपलब्धता, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड (PM-JAY), किसान क्रेडित कार्ड, जनधन खाता एवं बीमा योजना (PMJJBY, PMSBY) सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, रोजगार एवं आजीविका योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन, महिला एवं बाल विकास PMMVY, ICDS Benefits, Immunization कार्य को प्राथमिकता देते हुये उक्त गांवों के वंचितो को इन योजनाओं में लाभान्वित किया जावेगा।
इस दौरान प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत द्वारा शिविर स्थल पर पेयजल, टेंट, कुर्सी, इंटरनेट, बिजली आदि व्यवस्थाएं की जाएंगी तथा रिपोर्टिंग संबंधित अधिकारियों को की जाएगी। शिविरों की निगरानी ग्राम विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी और सभी कार्यक्रमों का फोटोग्राफ व वीडियोग्राफ सुनिश्चित कर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित पोर्टल का उपयोग करना होगा।
सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे जो शिविरों के आयोजन व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभालेंगे। साथ ही संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विभागीय योजनाओं की जानकारी और आवश्यक संसाधनों के साथ शिविर स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal