News-सड़क दुर्घटना में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों को 10,000 रुपये का पुरस्कार
मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना
भीलवाड़ा,13 नवंबर। राजस्थान सरकार ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जीवन रक्षा के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले भले व्यक्ति को 10,000 रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
इस योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय पर चिकित्सकीय उपचार प्रदान करना है। योजना के तहत, घायल व्यक्ति को निकटतम अस्पताल में पहुंचाने वाले भले व्यक्ति को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
पात्रता
सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल व्यक्ति को सरकारी या निजी अस्पताल में पहुंचाने वाले भले व्यक्ति इस योजना से लाभान्वित होंगे।
अस्पताल के ईमरजेंसी रूम में कार्यरत केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर द्वारा उसका नाम, उम्र, लिंग, पता, मोबाईल नम्बर, पहचान पत्र, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, एमएलसी नंबर इत्यादि लिए जाएंगे।
कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के अलावा घटना के समय घटनास्थल अथवा चिकित्सालय में मौजूद सम्बन्धित थानाधिकारी या उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा भी एनेक्जर- I में सूचना अंकित की जा सकेगी।
पुरस्कार और प्रशस्ति
गंभीर घायल व्यक्ति की मदद करने वाले भले व्यक्ति को 10,000 रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
एक से अधिक भले व्यक्ति होने पर पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र समान रूप से विभाजित किए जाएंगे।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
घायल व्यक्ति को निकटतम चिकित्सा संस्थान में पहुंचाने वाले भले व्यक्ति के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाएगा।
भले व्यक्ति को उसकी इच्छानुसार तत्काल अस्पताल छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।
अन्य शर्तें
108 एंबुलेंस, 1033 एंबुलेंस, निजी एंबुलेंस के कर्मचारियों, पीसीआर वैन और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मिकों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिला स्तर पर योजना के संबंध में किसी भी शिकायत का निवारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शिकायत प्राप्त होने के 15 दिवस में किया जाएगा।
News-भीलवाडा पुलिस की त्वरित कार्यवाही ब्लाइंड मर्डर के तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार।
थाना हमीरगढ द्वारा 5 दिन पहले हुए प्रदीप कुमार पाण्डेय के ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु पारस जैन आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में व श्याम सुन्दर आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत सदर के सुपरविजन मे दिलीप सिंह उ.नि. थानाधिकारी, थाना हमीरगढ के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 07.11.2024 को समय करीब 12ः50 पीएम पर जरिये टेलीफोन सूचना मिली की पुरानी बनास नदी पुलिया सरहद कान्याखेडी थाना हमीरगढ़ के निचे एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी व पुलिस बल घटना स्थल पर पहुॅचा। जहां पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हो मृतक के शरीर सीना, पीठ आदि स्थान पर जगह-जगह धारदार वस्तु की चोट लगी होकर मृतक का पुरा शर्ट खुन से भरा हुआ था। घटना स्थल पर एकत्रित लोगों में से कान्याखेडी चौराये पर मोबाईल की दुकान चलाने वाले कन्हैयालाल गुर्जर निवासी कान्याखेडी ने उक्त लाश प्रदीप पाण्डे की होना बताया। जिस पर मृतक प्रदीप पाण्डे की पत्नि को सुचित किया। मृतक की पत्नि श्रीमती साजो मौके पर उपस्थित आयी एवं लाश को देखकर अपने पति प्रदीप कुमार पाण्डे पिता चन्द्रभान पाण्डे जाति ब्राहम्ण उम्र 28 साल निवासी चरावनपुर थाना आंबू जिला अमेठी उतरप्रदेश हाल देवा गुर्जर के मकान मे किरायेदार कान्याखेडी पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा की लाश होना शिनाख्त करते हुये अज्ञात मुल्जिमान के खिलाफ रिपार्ट पेश कि जिस प्रकरण संख्या 214/24 धारा 103(1),238(क) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठीत टीम द्वारा किया गया प्रयास:- उक्त घटना के संबंध मे आस-पास के स्थान के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व मृतक प्रदीप कुमार पाण्डेय की सीडीआर प्राप्त कर गहनता से विश्लेषण किया गया एंव संदिग्ध आरोपीगण की तलाश हेतु टीमो का गठन किया गया। जिनके संयुक्त प्रयास से घटना मे शामिल एक आरोपी को हमीरगढ से व अन्य दो आरोपीयों को उत्तर प्रदेश के जिला फारूखाबाद व हाथरस सेे डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।
गठित पुलिस टीम:- दिलीप सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरगढ, नरपत सिंह स.उ.नि. पुलिस थाना हमीरगढ, विशम्बर दयाल कानि 965 पुलिस थाना हमीरगढ, बलबीर सिंह कानि 1583 पुलिस थाना हमीरगढ, इन्द्राराम कानि 871 पुलिस थाना हमीरगढ। (विशेष योगदान) फकीर चन्द गुर्जर कानि 635 पुलिस थाना हमीरगढ, वासुदेव कानि 368 पुलिस थाना हमीरगढ, राजकुमार कानि 1866 पुलिस थाना हमीरगढ, मुकेश कुमार कानि 2148 पुलिस थाना हमीरगढ।
तरीका वारदात :- आरोपी मनोज व मृतक प्रदीप साथ ही नितीन स्पीनर्स लिमिटेड मे काम करते थे और एक ही कोलोनी मे रहते थे। आरोपी मनोज द्वारा मृतक प्रदीप की पत्नि से एकतरफा प्रेम करता था। मृतक प्रदीप की पत्नि को पाने के लिए आरोपी मनोज अपने दोस्त आरोपी विकास व गोविन्द के साथ मिलकर दिनांक 06.11.2024 कि रात्री को मृतक प्रदीप को बनास नदी मे ले जाकर मृतक प्रदीप को शराब के नशंे मे मदहोश करके आरोपीगण द्वारा धारदार हथियार चाकु की सहायता से प्रदीप की हत्या कर दी ।
गिरफ्तार अभियुक्त:- 1 मनोज पिता पंचि कामत उम्र 27 साल निवासी नरहिया लोकही जिला मधुबनी बिहार हाल किरायेदार कान्याखेडी हमीरगढ भीलवाडा। 2 विकास पिता गुलवीर सिंह उम्र 19 साल निवासी हाथरस युपी हाल नितीन स्पीनर्स लिमिटेड कान्याखेडी हमीरगढ भीलवाडा। 3 गोविन्द पिता बिरपाल उम्र 23 साल निवासी सराह तहसील अमृतपुरा कमालगंज जिला फरूखाबाद युपी हाल नितीन स्पीनर्स लिमिटेड कान्याखेडी हमीरगढ भीलवाडा।
News-विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर रहे फोकस- एडीएम ओमप्रकाश मेहरा
भीलवाड़ा, 13 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जिला निष्पादन समिति तथा मिड-डे-मील कार्यक्रम की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरूणा गारू, एडीपीसी समग्र शिक्षा योगेश चन्द्र पारीक, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने जिला रैंकिंग, विद्यार्थियों के आधार प्रमाणीकरण, यू-डाईस प्रगति, पीएमश्री योजना अन्तर्गत शैक्षणिक गतिविधियों आदि की समीक्षा की।
बैठक में एडीपीसी समग्र शिक्षा योगेश चंद्र पारीक ने बताया कि गत माह में जिला रैंकिंग में सुधार हुआ है तथा भीलवाड़ा राज्य में पांचवे स्थान पर रहा है। एडीएम ने इस पर संतुष्टि जाहिर की व साथ ही कहा कि जिला रैंकिंग को प्रभावित करने वाले सभी कारकों की पालना के साथ प्रगतिरत रहे।
उन्होंने विद्यार्थियों के आधार प्रमाणीकरण की स्थिति का मूल्यांकन किया तथा इसमें अपेक्षित प्रगति लाने को कहा। एडीएम मेहरा ने मिड डे मील कार्यक्रम की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में एमडीएम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, इसलिए सभी शिक्षक विद्यार्थियों की क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान देवें। बैठक में कुछ विद्यालयों में चोरी होने की समस्या एडीएम के समक्ष रखी। इस पर उन्होंने चोरों के पकड़े जाने तथा भविष्य में चोरी न हो इसके दृष्टिगत सुरक्षा गार्ड आदि की नियुक्ति या इसके वैकल्पिक समाधान किए जाकर चोरी की रोकथाम के लिए आवश्यक कारवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
News-जिला अभिसरण समिति की बैठक 14 नवंबर को
भीलवाडा, 13 नवंबर। विभाग की सेवाओ की गुणवता में सुधार, प्रबंधन तथा पर्यवेक्षण व विभिन्न विभागो में समन्वय एवं अभिसरण की दृष्टि से जिला स्तरीय अमृता हाट आयोजन समिति/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स/अभिसरण एवं समेकित बाल विकास सेवाए (आइसीडीएस) के पोषण अभियान अन्तर्गत जिला अभिसरण समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 14 नवंबर को सांय 5 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने दी।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक 19 नवंबर को*
भीलवाड़ा, 13 नवंबर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी अधीक्षण अभियन्ता एवं सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, जन स्वा अभि विभाग राजपाल सिंह ने दी।
News-धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान: जागरूकता के लिए जिले के विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा,13 नवंबर। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जागरूकता हेतु बुधवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनजातीय समाज के विकास और उत्कर्ष के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से किया गया।
सीडीईओ अरुणा गारू ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आज जिले के सभी विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जनजातीय समाज के विकास और उत्कर्ष से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
गौरतलब है कि 15 नवम्बर को देश आजादी के महान नायक आदिवासी नेता और महान व्यक्ति भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मना रहा है। भारत सरकार वर्ष 2025 को 'जनजातीय गौरव वर्ष एवं 15 नवम्बर 2024 को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करते हुए इस दिन को पूरे देश में राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों के साथ वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करने जा रही है। प्रधानमंत्री जी द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया गया था।
अभियान का उद्देश्य चयनित आदिवासी बहुल गांवों में सक्षम बुनियादी ढांचे का विकास करना तथा सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को बेहतर बनाना है। सरकार के समग्र दृष्टिकोण को अपनाकर, मिशन का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा तथा कौशल तक पहुंच में सुधार करना है। साथ ही जनजातीय वर्ग के लोगों को सुरक्षित आवास, समुचित कनेक्टिविटी, जनजाति वर्ग के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी, वन संरक्षण आदि को बढ़ावा देना है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal