भीलवाड़ा -13 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा -13 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
bhilwara

भीलवाड़ा 13 सितंबर 2023 - संभाग के भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध, खेल इत्यादि क्षेत्रों से जुडी खबरे 

News- बुर्जुगों की सेवा व सम्मान करके मनाया शांतिदूत श्री देवकीनंदनजी ठाकुर महाराज का जन्मदिन 

विश्व शांति सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ आयोजन 

विश्व शांति सेवा समिति के तत्वावधान में शांतिदूत श्री देवकीनंदनजी ठाकुर जी महाराज के मुखारबिंद से 24 से 30 सितम्बर तक आरसी व्यास कॉलोनी स्थित मोदी ग्राउण्ड पर होने जा रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के लिए तैयारियां जारी है। आयोजन समिति की ओर से मंगलवार को शांतिदूत श्री देवकीनंदनजी ठाकुर जी महाराज का जन्मदिन बुर्जुगों की सेवा व सम्मान करके मनाया गया। सभी के स्वस्थ रहने ओर दीर्घायु होने की प्रार्थना की गई। 

समिति के संयोजक श्यामसुन्दर नौलखा ने बताया कि हरणी महादेव स्थित ओम शांति सेवा संस्थान (वृद्धाश्रम) में वृद्धजनों को भोजन कराने के साथ उनका सम्मान भी विश्व शांति सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर श्री देवकीनंदनजी ठाकुर जी महाराज के सदा स्वस्थ व दीर्घायु रहते हुए धर्म की सेवा करने रहने ओर सदा आशीर्वाद बनाए रखने की मंगलकामना की गई। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने भीलवाड़ा में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के उस पोस्टर को जारी किया जिसे हाल ही आयोजन समिति के संयोजक श्यामसुन्दर नौलखा ने जयपुर पहुंच शांतिदूत श्री देवकीनंदनजी ठाकुर जी महाराज से मिलकर उन्हें समर्पित किया था। 

समारोह में विश्व शांति सेवा समिति के अध्यक्ष आशीष पोरवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट हेमेन्द्र शर्मा, महासचिव एडवोकेट राजेन्द्र कचोलिया, कोषाध्यक्ष राकेश दरक, सचिव धर्मराज खण्डेलवाल, सह सचिव बालमुकुंद सोनी, संयुक्त सचिव दिलीप काष्ट सहित कई पदाधिकारी व सदस्य एवं ओम शांति सेवा संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा व महाराज के कई भक्तजन उपस्थित थे।

News - 20 सूत्री कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा हेतु द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 18 सितम्बर को

20 सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2023-24 की माह अगस्त, 2023 की प्रगति की समीक्षा हेतु द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 18 सितम्बर को दोपहर 12ः15 बजे जिला कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (20 सूत्री कार्यक्रम) श्री नाहर सिंह जैन ने दी।

News - अध्यक्ष तोषनीवाल ने व्यापार मंडल का किया गठन

24 व्यवसायियों को दी व्यापार मंडल की जिम्मेदारी

शाहपुरा-राजेन्द्र पाराशर। व्यापार मंडल अध्यक्ष बालमुकन्द तोषनीवाल ने क्षेत्र के समस्त व्यापारियों को संगठित करने, व्यापार क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने तथा व्यापारियों की हितों को लेकर व्यापार मण्डल मंडल का गठन किया।

तोषनीवाल ने अपनी टीम में 24 व्यापारियों को शामिल किया। अलग अलग जिम्मेदारी सौंपते हुए देवेंद्र कुमार झंवर को मंत्री, मुरलीधर झंवर, भगवती प्रसाद मुंदड़ा, आनंद सेठी, किशन कुमावत, कमल मणियार को उपाध्यक्ष पद का प्रभार दिया।

महावीर सोनी को कोषाध्यक्ष, धीरज मुंदड़ा, पप्पू जैन को सह-मंत्री पद की जम्मेदारी देते हुए अध्यक्ष तोषनीवाल ने व्यवसायी राकेश गंदोडिया, ललित गदिया, दिनेश झंवर, हनुमान धाकड़, हरीश मतलानी, मुकेश घीया, निर्मल डोडिया, शंकर अग्रवाल, विजय झंवर, शोभित झंवर,रसीद, जगदीश बोहरा, गणेश लढ़ा, महावीर तोषनीवाल, संजय चौधरी आदि को व्यापार मण्डल के सदस्य का भार प्रदान किया।

इस कार्यकारी को लेकर शाहपुरा के व्यवसायियों ने सरहाना करते हुए बताया कि तोषनीवाल ने हर वर्ग, हर तबके के छोटे से बड़े सभी व्यवसायियों को कार्यकारणी में शामिल करते हुए व्यापार मंडल को मजबूती प्रदान की है।

News- किसानों की आय बढ़ाने व समयबद्व कार्ययोजना को लेकर शाहपुरा में राजस्थान मिशन 2030 कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को

किसानों की आय बढ़ाने पर जोर देने एवं मानकों के निर्धारण व इन मानको को प्राप्त करने हेतु समयबद्ध कार्ययोजना तैयार किये जाने के लिए विजन दस्तावेज राजस्थान मिशन 2030 तैयार किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गुरूवार 14 सितम्बर को दोपहर 12ः00 बजे पंचायत समिति सभागार, शाहपुरा में संचालित किया जायेगा।

उप निदेशक, कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 कार्यक्रम के दौरान कृषि एवं सम्बद्ध विभाग के विभागीय अधिकारी, परामर्शदाता यथा प्रगतिशील किसान, कृषक संगठन, आदान विक्रेता, कृषि महाविद्यालय के छात्र आदि हितधारको से सुझाव आमंत्रित किये जायेगें। कार्यक्रम हेतु नोडल ऑफिसर संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद्, भीलवाड़ा एवं प्रभारी परियोजना निदेशक, आत्मा, भीलवाड़ा होंगे। 

News - बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह पालडी का सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया निरीक्षण

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एंव अजय शर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा के निर्देशानुसार आज राजपाल सिंह (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा, ने बाल सम्प्रेषण गृह, सुरक्षीत स्थान, किशोर गृह एवं शिशु गृह पालडी का भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा द्वारा अधीक्षक गौरव सारस्वत से राजकीय संप्रेषण एवं बाल गृह पालडी से किशोरो के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं बाबत् विस्तृत जानकारी ली गई । निरीक्षण में साफ सफाई, भोजन आहार की व्यवस्थता, चिकित्सा सुविधा, बालगृह का वातावरण एवं वंहा किशोरो के रखने की व्यवस्थता व बालको के हितो की रक्षा आदि को देखा गया । राजपाल सिंह ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश अधीक्षक श्री गौरव सारस्वत को दिए । वक्त निरीक्षण बाल न्यायालय की न्यायिक अधिकारी श्रीमती लोचन खिडिया भी उपस्थित थे ।

News -स्वीप गतिविधियों के प्रभावी संचालन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक गुरूवार को

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए बूथ स्तरीय कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों में कन्वर्जेन्स स्थापित किया जाकर स्वीप गतिविधियों के प्रभावी संचालन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक गुरूवार 14 सितम्बर को अपराह्न 4 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित की जायेगी।

यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति0 कलक्टर) श्री ब्रह्मलाल जाट ने दी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal