Bhilwara-14 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-14 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
bhilwara

News-जिले के मांडल, आसींद, रायपुर और गंगापुर क्षेत्र में कुल 271 अवैध भट्टियों हटाई गई
जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में अवैध भट्टियों पर प्रशासन का ज़ीरो टॉलरेंस

भीलवाड़ा,14 अगस्त। जिला कलक्टर नमित मेहता से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में जिले भर में अवैध भट्टियों को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही की जा रही हैं। बुधवार को तहसील रायपुर में अवैध भट्टियों को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही की गई। उपखंड अधिकारी रायपुर ने बताया कि रायपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम आसुणा (भीलखेडी) में तहसीलदार रायपुर सांवरलाल आबासरा, नायब तहसीलदार हस्तीमल महात्मा मय राजस्व टीम व पुलिस जाब्ता के पंचायत द्वारा उपलब्ध संसाधनों जेसीबी द्वारा कुल 29 अवैध कोयला भट्टियों को हटाया गया। अवैध कोयला भट्टियों को हटाकर संबंधित को पाबंद किया गया।

इसी प्रकार उपखंड अधिकारी गंगापुर के नेतृत्व में उपखण्ड क्षैत्र गंगापुर में चल रही 20 अवैध कोयला भट्टीया हटवायी गई। जिसमें मुख्यतः ग्राम बाघपुरा, पटवार हल्का ढोसर में 7, पटवार हल्का सहाड़ा में 7, भरक में 1 एवं गुढ़ा का खेड़ा में 5 अवैध कोयला भट्टीया हटवायी गई। कार्यवाही में तहसीलदार सहाड़ा, संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी आदि उपस्थित थे।

इसी प्रकार आसींद में कुल 32 जिसमे मोड़ का निंबाहेड़ा में 25 और गंगलास में 7 अवैध भट्टियां हटवाई गई। तहसीलदार मांडल ने बताया कि पिछले दो दिनों में मुख्यतः पटवार हल्का लुहारिया के गाँव लुहारिया व रूपपुरा में मंगलवार को 279 व बुधवार को 190 निजी खातेदारी में अवैध कोयला भट्टीया हटवायी गई, कार्यवाही में नायब तहसीलदार माण्डल ,संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी मौजूद रहें।

News-जिले में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस

भीलवाडा, 14 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास के साथ गरिमा पूर्वक रूप से मनाया जाएगा। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री विजय सिंह 15 अगस्त प्रातः 9ः05 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे ।

जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम विवरण

स्वाधीनता दिवस समारोह में प्रातः 9ः05 बजें राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ध्वजारोहण करेंगे एवं अभिनन्दन किया जाएगा। इसके पश्चात परेड़ निरीक्षण किया जाएगा एवं मार्च पास्ट का कार्यक्रम होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन करेंगे। इसके पश्चात सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व पारितोषिक वितरण किये जाएंगे। माननीय मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

आमजन से अपील

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिलेवासियों से अपील की है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों पर तिरंगा झण्डा लगाकर राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस को हर्षोल्लास से मनाए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal