News-मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा की मूमल कंवर से किया सीधा संवाद
लखपति दीदी बनने पर मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाडा जिले की लखपति दीदी मूमल कंवर से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने मूमल कंवर से उनके लखपति दीदी बनने का अनुभव साझा करने को कहा।
मूमल कंवर ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह मांडल ब्लॉक की रहने वाली हैं। उन्होंने बीए तक पढ़ाई की हैं। वह 2021 में देवनारायण समूह से जुड़ी, साथ ही सबसे पहले समूह से 50–50 हजार रूपये का दो बार ऋण लेकर आचार मुरब्बे और पापड़ बनाने का काम शुरू किया। उसके बाद व्यवसाय को बढ़ाया और 10 महिलाओं को समूह से जोड़ा। उन्हें मुद्रा योजना से एक लाख का ऋण भी प्राप्त हुआ। मूमल ने बताया कि उन्होंने 10 महिलाओं के साथ समूह को शुरू किया और आज हमारे समूह में 12 महिलाएं है।
मुख्यमंत्री ने लखपति दीदी बनने पर मूमल को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखपति दीदी बनाने का जो लक्ष्य रखा हैं, भीलवाड़ा समेत पूरे राज्य में हम इस लक्ष्य को पूरा करेंगे और बहनों को सशक्त करेंगे।
News-जिले के प्रभारी अधिकारी निशांत जैन ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र, चन्द्रशेखर आजाद नगर में जांची स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
भीलवाड़ा जिले के प्रभारी अधिकारी निशांत जैन ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रशेखर आजाद नगर का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की। विजीट के दौरान यूआईटी ओएसडी चिमनलाल, जिला आर.सी.एस. अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिकेत राजोरा, बीएचएस बुशरा एवं लेखा सहायक प्रवीण कुमार एवं कैलाश चन्द्र शर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
श्री अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की गुणवत्ता परखी
जिला प्रभारी अधिकारी निशांत जैन ने श्री अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रसोई में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उन्होंने यहां पर परोसे जा रहे भोजन की मात्रा के वजन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही प्रतिदिन की थालियों व टोकन के बारे में जांच की। जिला कलक्टर ने रसोई के भोजन की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया। इस दौरान फीडबैक में जिला कलक्टर को भोजन की गुणवत्ता के संबंध में सकारात्मक फीडबैक मिला।
टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाया पाठ, बच्चों के ज्ञान व अध्ययन के स्तर को परखा
प्रभारी अधिकारी निशांत जैन ने आटूण में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां शिक्षक बनकर बच्चों से सवाल-जवाब भी किए और बच्चों की पढ़ाई का आंकलन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उनसे प्रश्न भी पूछे।
उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन में यदि कोई सीख दी जाती है। उसे इस समय जो पढ़ाया-सिखाया जाता है और वह उसे बेहतर कैरियर बनाने के काम आता है। वहीं अच्छे भविष्य की नींव रहती है। बच्चे को सरल ढंग से कुछ सिखाया जाता है वह आसानी से सीखता है, इसलिए बच्चों को शिक्षा देने के लिए सहज और रोचक तरीके का उपयोग करना चाहिए।
प्रभारी निशांत जैन ने निरीक्षण के दौरान स्कूल में मिड डे मील के तहत दिए जाने वाले पोषाहार की भी जानकारी ली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने परिसर में आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया।
News-पुलिस थाना करेडा क्षैत्र मे हुई चोरी में दोे आरोपी को गिरफ्तार किया गया
धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा जिले मे चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु रोशन पटेल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाडा के निर्देशन व ओमप्रकाश सोलंकी वृताधिकारी, वृत आसीन्द के निकट सुपरवीजन में अर्जुनलाल उ.नि थानाधिकारी, थाना करेडा नेतृत्व मे एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
घटना का सक्षिप्त विवरण
दिनांक 05.12.2024 को प्रार्थी नेनाराम पिता मांगुजी गुर्जर निवासी सुनारिया थाना करेडा जिला भीलवाडा ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 02.12.2024 की मध्य रात्रि पर कृष्णा माईनिगं के उपर रखे सामान इलैक्ट्रॉनिक सामान, वायर व कोपर केबिल तथा ट्रांसपोर्ट के विभिन्न सामान चोरी करके ले गये। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 274/2024 अपराध धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज कर तलाश एवं अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठित टीम द्वारा की गई कार्यावाही
गठित टीम द्वारा विभिन्न सीसीटीवी फुटेज देखकर पुर्व में चालानशुदा अपराधियों, थाना के हिस्ट्रीशीटर से पुछताछ एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर दो आरोपी 1. प्रभुलाल उर्फ प्रभु 2. प्रकाश चन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार किया। प्रकरण मे चोरी किया गया मशरूका माल बरामद कर घटना मे प्रयुक्त पिकअप को जब्त किया गया। शेष आरोपीयों की तलाश जारी है।
गठित पुलिस टीम- अर्जुन लाल गुर्जर उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना करेडा, पुखापुरी कानि 2145 थाना करेडा, भगवान लाल कानि 591 थाना करेडा, रामदेव कानि 90 थाना करेडा, सुरेश कुमार कानि 2292 थाना करेडा, हंसराज कानि 952 थाना करेडा, राकेश कुमार कानि 153 थाना करेडा
गिरफ्तार अभियुक्त - प्रभुलाल उर्फ प्रभु पिता ईश्वर लाल उम्र 23 साल निवासी सिजाडी का बाडिया (चिताम्बा) थाना करेडा जिला भीलवाडा, प्रकाश चन्द्र गुर्जर पिता भागू उम्र 25 साल निवासी भभाणा थाना करेडा जिला भीलवाडा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal