Bhilwara-14 जून 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-14 जून 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
bhilwara

News-सोनोग्राफी सेन्टर का औचक निरीक्षण

भीलवाड़ा, 13 जून। अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं मिशन निदेशक (एनएचएम) राज. जयपुर के निर्देशानुसार विशेष निरीक्षण अभियान के तहत पीसीनीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने वेल स्केन सोनोग्राफी सेन्टर सेवा सदन रोड़, गर्ग डायग्नोस्टिक एवं इमेजिंग सेन्टर, माणिक्य नगर, एवं गर्ग इमेंजिग सेन्टर, सेवा सदन रोड़ का निरीक्षण कर पीसीपीएनडीटी अधिनियम की सख्ती से पालना करने के लिए पाबन्द किया।

निरीक्षण के दौरान सोनोग्राफी मशीन पर स्थापित एक्ट्रीव ट्रैकर एवं जी.पी.एस. का निरीक्षण किया गया। संस्थान के सोनोग्राफी रजिस्टर व फार्म-एफ की जांच की गई एवं भ्रूण लिंग परीक्षण रोकथाम हेतु टोल फ्री नं. 104 व 108 एवं व्हाट्सएप नं. 9799997795 के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये। मुखबिर योजना के तहत भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना सत्य पाये जाने पर तीन लाख रूपये तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।

News-यश मोटर्स पर लगाया जुर्माना

भीलवाडा, 13 जून। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा गठित कमेटी द्वारा अजमेर रोड़ स्थित वाहन डीलर यश मोटर्स की जांच की गयी थी जिसमें कई अनिमितताए जैसे डीलर स्तर पर फार्म 19 का संधारण नहीं पाया गया, रोड़ सेफ्टी कार्नर आदि नहीं पाया गया। परिवहन मुख्यालय से प्राप्त अधिकार पत्र प्रदर्शित नहीं पाया गया तथा वाहनों की एक्स शोरूम प्राइज निर्धारित प्रारूप में नहीं पायी गयी।

डीलर द्वारा 2023-24 में पंजीकृत किये गये वाहनों में से 367 वाहनों में बीमा दिनांक व पंजीयन दिनांक में भिन्नता पाये जाने से 587835/- रूपये की शास्ति आरोपित कर दिनांक 20 जून 2024 तक स्पष्टीकरण मांगा गया।

जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव द्वारा गठित जांच कमेटी में सत्यनारायण बलाई, सहायक लेखाधिकारी, शिवचरण मीणा, परिवहन निरीक्षक तथा अविनाश खोईवाल, सूचना सहायक द्वारा जांच की गयी। जांच में उपरोक्त खामियां पाई गई। अगर 20 जून  तक उनके द्वारा खामियां सहीं नहीं की जाती है तो ट्रेड सर्टिफिकेट/अधिकार पत्र निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।

News-16 जून से 31 अगस्त तक स्वच्छ जलाशय की मछलियों के विक्रय पर प्रतिबंध

भीलवाड़ा, 13 जून। मत्स्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान मत्स्य क्षेत्र अधिनियम की धारा 7 एवं राजस्थान मत्स्य क्षेत्र नियम, 1958 के नियम-11 की ओर से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजस्थान सरकार ने आदेश जारी करते हुए प्रदेशभर में 16 जून से 31 अगस्त 2024 तक स्वच्छ जलाशय की मछलियों का विक्रय या वस्तु के लिए प्रस्थापना या उसे अभिदर्शित करने पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। भीलवाड़ा जिले में यह अधिसूचना 16 जून से 31 अगस्त तक प्रभावी रहेगी।

News-योग दिवस कार्यक्रम में हो आमजन की समुचित सहभागिता : एडीएम श्री रतन कुमार
एडीएम ने योग दिवस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

भीलवाड़ा, 14 जून।  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर 21 जून को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री रतन कुमार, एडीएम सिटी श्रीमती वंदना खोरवाल तथा विभिन्न योग संस्थाओं व संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रट सभागार में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई और विभिन्न अधिकारियों को दायित्व प्रदान कर उनके निर्वहन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय, समस्त उपखण्ड मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। 

इस मौके पर अति. जिला कलक्टर श्री रतन कुमार ने कहा कि योग समूची दुनिया को भारत की एक महान देन है। वर्तमान समय में मनुष्य अनेक शारीरिक-मानसिक बीमारियों से जूझ रहा है। ऐसे में योग लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बड़ी संख्या में लोग योग का लाभ उठा रहे हैं लेकिन इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किए जाने की जरूरत  है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों के साथ-साथ आमजन की समुचित सहभागिता हो। उन्होंने कार्यक्रम को सफल व बेहतर बनाने के लिए आयुर्वेद विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वंदना खोरवाल ने बताया कि जिला से लेकर ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों को बेहतर, सफल एवं सार्थक बनाने के लिए सभी मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद के चित्रकूट धाम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें दक्ष योग प्रशिक्षकों द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, विद्यार्थी, एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स एवं आमजन शिरकत करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के समुचित प्रचार-प्रसार, सभी व्यवस्थाओं, प्राथमिक उपचार, एंबुलैंस आदि सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान योग से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपने विभिन्न सुझाव भी दिए तथा योग के महत्व को साझा किया। 

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ ओपी नागर तथा सहायक  नोडल अधिकारी डॉ जीएल शर्मा ने अब तक की तैयारियों से अवगत करवाया। बैठक में नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम, कोषाधिकारी टीना रोलानिया, जिला युवा अधिकारी श्री सुमित यादव, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री सत्यपाल जांगिड़, आरसीएचओ डॉ संजीव शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगेश चन्द्र पारीक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सहित योग से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि, मंजू पोखरणा सहित अन्य प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal