भीलवाड़ा-15 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-15 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-जिले में 16 दिसंबर से आयोजित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

भीलवाड़ा, 15 दिसंबर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने तथा योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शनिवार 16 दिसंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑनलाईन कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर वर्चुअली किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात सुवाणा में कैंप का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने जानकारी देते हुए बताया जिला स्तर पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन शनिवार सायं चार बजे   नगर परिषद टाउनहॉल में किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ जिले में 17 दिसम्बर से 6 सुसज्जित जागरूकता वैन द्वारा किया जायेगा। इस दौरान प्रत्येक वेन प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। यह कार्यक्रम 26 जनवरी तक चलाया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए  प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर ली गई हैं और सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।


17 से 22 दिसम्बर तक का कार्यक्रम, विकसित भारत संकल्प यात्रा में पंजीकरण करने के लिए ग्राम पंचायतवार शिविर स्थल

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहनलाल खटनावलिया ने अभियान को लेकर 17 से 22 दिसम्बर तक के कार्यक्रम की जानकारी दी। नोडल अधिकारी श्री खटनावलिया ने बताया कि निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पंचायत समिति सुवाणा में 17 दिसंबर को ग्राम पंचायत सुवाणा व रूपाहेली में, 18 दिसंबर को कांदा व दांथल में, 19 दिसंबर को हलेड व भोली में, 20 दिसंबर को गठिला खेडा व आटूण में, 21 दिसंबर को पांसल व मालोला में व 22 दिसंबर को आरजिया व पालडी में शिविर लगेगा। 

पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र में 17 दिसंबर को ग्राम पंचायत सोडार व गडवालों का खेडा में, 18 दिसंबर को सरेरी व कंवलियास में, 19 दिसंबर को टोकरवाड व रूपाहेली में, 20 दिसंबर को फलामादा व उंखलिया में, 21 दिसंबर को जालखेडा व तस्वारिया में, 22 दिसंबर को जालमपुरा व खेजड़ी में शिविर आयोजित होंगे।

पंचायत समिति सहाडा में 17 दिसंबर को ग्राम पंचायत भूणास व महेन्द्रगढ में, 18 दिसंबर को आमली व नान्दशा ग्राम पंचायत में, 19 दिसंबर को गणेशपुरा व ढोसर में, 20 दिसंबर को लाखोला व भरक में, 21 दिसंबर को सोनियाणा व अरनिया में, 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत सरगांव व सुरावास में कैंप लगेगा। 

उपखण्ड क्षेत्र मांडलगढ में 17 दिसंबर को ग्राम पंचायत होड़ा व खाचरोल में, 18 दिसंबर को बिगोद व जालिया में, 19 दिसंबर को जोजवा व खटवाडा में, 20 दिसंबर को मुकनपुरिया व मानपुरा में, 21 दिसंबर को गेणोली व मोहनपुरा में तथा 22 दिसंबर को बीकरण व महुआ में कैंप आयोजित होंगे।


यह होंगे कार्यक्रम

प्रत्येक पंचायत पर जागरूक वैन पहुंचने पर स्वागत, प्रधानमंत्री का संदेश सुनाना, विकसित भारत के संबंध में संकल्प दिलाना व यात्रा के संबंध में मूवी का प्रदर्शन किया जाएगा। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सफल लाभार्थियों के अनुभव साझा किए जाएंगे। सतत कृषि गतिविधियों के प्रदर्शन, ड्रॉन प्रदर्शन, प्रगतिशील किसानों से प्राकृतिक कृषि व मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर चर्चा होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धरती कहे पुकार के तहत स्वच्छता गीत व स्वयं सहायता समूहों, विद्यार्थियों व स्थानीय कलाकारां की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी होगा। वहीं उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का सम्मान किया जाएगा।

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पीएम आवास, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम व नैनो फर्टिलाइजर योजना के बारे में आमजन को जागरूक कर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal