भीलवाड़ा-15 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-15 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
bhilwara

राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में फलों के पौधों का वृक्षारोपण

भीलवाड़ा 15 मार्च। पर्यावरण को हरा-भरा एवं वायुमंडल को शुद्ध बनाने के उद्देश्य से शहर के मध्य स्थित राजकीय विद्यालय राजेंद्र मार्ग में शुक्रवार को फलदार पौधे, यथा- आंवला (चकैया), अमरूद, एप्पल, बेर एवं चीकू के 200 पौधे जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चन्द्र पारीक, प्रधानाचार्य डॉ श्याम लाल खटीक, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामजस डाड एवं समाजसेवी सुनील मालानी के निर्देशन में वृक्षारोपण किया गया।

संस्था प्रधान डॉ. श्यामलाल खटीक ने बताया कि भावी धरती पुत्र एवं अन्नदाता बनने वाले कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया। सभी हाइब्रिड एवं उच्च गुणवत्ता वाले फलदार पौधों के साथ ही विद्यालय वातावरण को आकर्षक बनाने के लिये 200 सजावटी पौधे भी लगाए गये। कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी दुर्गालाल जोशी एवं कृषि गेस्ट व्याख्याता राहुल खटीक का विशेष सहयोग रहा।

सांसद बहेडिया ने किया मॉडल उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ

भीलवाडा 15 मार्च। मॉडल उपपंजीयक कार्यालय का शुभारंभ शुक्रवार को सांसद सुभाष बहेड़िया ने किया। इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक रामचन्द्र गरवा उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों को उपपंजीयक मोहन लाल रेगर ने मॉडल उपपंजीयक कार्यालय का अवलोकन करवाया।

पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक रामचन्द्र गरवा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस की तर्ज पर दस्तावेज पंजीयन हेतु आने वाले पक्षकारों को वातानुकूलित वेटिग रूम, टॉकन सिस्टम से दस्तावेज से पंजीयन व समयबद्ध तरीके से पंजीयन करने की सुविधा कार्यकारी एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यकारी एजेंसी द्वारा मॉडल उप पंजीयक का कार्य पूर्ण करने के उपरांत शुक्रवार से कार्य प्रारंभ हो गया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal