भीलवाड़ा 15 सितंबर 2023। उदयपुर संभाग के भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल एवं अपराध से जुडी खबरे
News - इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की धमाकेदार शुरुआत
फेयर में विजीटर्स का उमड़ा सैलाब
आज भीलवाड़ा में ऐतिहासिक एग्जीबिशन इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर का भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि बलदेव भाई प्रजापति एवं स्थानीय सांसद सुभाष बहेड़िया, लघु उद्योग भारती, भीलवाड़ा इकाई एवं फेयर कमेटी अध्यक्ष महेश हुरकट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महा प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक नेटवर्क - 2 हेमंत कारोलिया, भिलोसा इंडस्ट्रीज प्रा. लि. मुंबई के मार्केटिंग प्रेसिडेंट संदीप रोहिल्ला, कन्वीनर गिरीश अग्रवाल सहित कई गणमान्य उद्यमियों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह के संपन्न हुआ।
एमएसएमई सबसे बड़ा रोजगार देने वाला सेक्टर - कैलाश चौधरी
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला एमएसएमई सेक्टर रोजगार देने में भी अग्रणी है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारत में स्मॉल स्केल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए हर तरह से प्रयासरत है। खासतौर से मैं युवाओं से आव्हान करना चाहता हूं कि आप रोजगार लेने वाला बनने की बजाए एमएसएमई सेक्टर की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय शुरू कर रोजगार देने वाले बन सकते है।
टेक्सटाइल वैल्यू चैन का लाजवाब प्रदर्शन
इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर में फाइबर, यार्न, फैब्रिक्स, गारमेंट्स, मशीनरी, स्पेयर पार्ट्स एवं माइनिंग सेक्टर के उत्पादकों द्वारा शानदार डिस्प्ले लगाया गया है।
लघु उद्योग भारती की भीलवाड़ा इकाई अध्यक्ष महेश हुरकट ने कहा कि सभी एग्जिबिटर्स ने काफी मेहनत से बहुत अच्छा डिस्प्ले लगाया है। भीलवाड़ा ही नहीं पूरे इंडिया से आज एक्जीबिटर्स आए हैं, जो हमारी भीलवाड़ा मंडी के लिए अच्छी बात है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव चिरानिया ने बताया फेयर में एक ही छत के नीचे टेक्सटाइल के यार्न, फैब्रिक और गारमेंट जैसे उत्पाद की स्टाल है तो इनके निर्माण में मुख्य रूप से काम आने वाली अलग अलग कंपनी की आधुनिक वीविंग मशीन, यार्न बनाने की मशीन, प्रिंटिंग की मशीन, प्रोसेसिंग मशीन की स्टाल है। इसके अलावा टेक्सटाइल निर्माण में सहायक अनेक मशीन जैसे वार्पिंग, फोल्डिंग, फैब्रिक चेकिंग आदि की स्टाल भी है। स्पेयर पार्ट्स, एसेसरिज, पैकिंग मैटेरियल, कंप्रेसर ,फैब्रिक टेस्टिंग हीट सेटिंग जैसे अनेक उत्पाद की स्टाल भी है। फेयर में माइनिंग और अनेक एमएसएमई कंपनिया भाग ले रही है।
सभी में जबरदस्त जोश एवं उत्साह का माहोल
फेयर में एक्जीबिटर्स एवं विजिटर में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है टेक्सटाइल मशीनरी निर्माताओं द्वारा मशीनों का लाइव डिस्प्ले एवं स्पिनिंग मिलों द्वारा आकर्षक डिस्प्ले किया गया है।
प्लेटिनम स्पॉन्सर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अजय कुमार गुप्ता ने कहा एसबीआई की विशेष स्कीम टेक्सटाइल और एमएसएमई के लिए उपयोगी है, हम उपलब्ध करा रहे है। एसबीआई के अभिनव शर्मा, किशोर पारीक, नवरतन भांबी भी उपस्थित थे। फेयर के अन्य सहयोगी बिलोसा इंडस्ट्रीज सूरत आरसीएम ग्रुप हिंदुस्तान जिंक जिंदल स्टील एमएसएमई विभाग आदि के सहयोग से यह मेला बृहद स्तर पर लगाया गया है।
फेयर कन्वीनर गिरीश अग्रवाल ने बताया की विभिन्न गठित की गई टीमों ने मेहनत करके इस फेयर को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। सभी एक्जीबिटर्स और विजीटर्स की सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा गया है।
लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ प्रदेश सचिव योगेंद्र शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष पवन गोयल प्रांतीय सचिव प्रवीण गुप्ता राष्ट्रीय से कोषाध्यक्ष सिंह गुप्ता का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोविंद राम मित्तल के अलावा विभिन्न इकाइयों से आए हुए प्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता उपस्थिति से साथ ही भीलवाड़ा इकाई से इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में राजकुमार मेलाना सुरेश कोगटा अजय मूंदड़ा कमलेश मुनोत हर गोविंद सोनी रामकिशोर काबरा, पल्लवी लड्ढा राम प्रकाश काबरा पुनीत सोनी सुमित जागेटिया सत्यनारायण झंवर ऋषि सोमानी शिव प्रकाश झंवर दिनेश लड्ढा अजय अग्रवाल पुरुषोत्तम अग्रवाल राजीव शर्मा शंभू प्रसाद काबरा का सहयोग रहा ।
फेयर में कल सुबह एक सेमिनार टेक्निकल टैक्सटाइल के ऊपर रहेगी जिससे मुंबई के स्पीकर संबोधित करेंगे तथा एक सेमिनार कल शाम को युवा नए उद्यमी कैसे बने इस विषय पर रहेगी।
News-राजस्व मंत्री ने गुवारड़ी में 11 करोड़ 41 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण शिलान्यास
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को मांडल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुवारड़ी में 11 करोड़ 41 लाख 78 हजार रु के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जाट ने इस दौरान मौजूद आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सड़क निर्माण जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन विकास कार्य करवाए गए है।
जाट ने कहा कि आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गांव, ढाणी, कस्बे में अंतिम छोर तक बैठे हुए व्यक्ति को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर व संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता हैं।
इस अवसर पर सुवाणा प्रधान श्रीमती फूलकंवर चुण्डावत, उपप्रधान श्याम लाल गुर्जर, पुर्व डेयरी अध्यक्ष रतनलाल जाट, विकास सुवालका, सरपंच श्रीमती मायादेवी, उपसरपंच चैनसुख प्रजापत, उदयलाल जाट, भैरूलाल खटाणा, गणपत सिंह पुरावत, पप्पू रेबारी, गोपी नायक, विभागीय अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहें।
लोकार्पण
1. ग्राम श्री रामनगर में लाली दरोगा के घर से श्याम लाल गुर्जर के घर तक सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य हेतु 20.86 लाख रु
2. ग्राम श्री रामनगर में रतन जी भील के घर से राजमंगल हाईवे तक सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य हेतु 21.16 लाख रुपए
3. ग्राम श्री रामनगर में आंगनबाड़ी केंद्र से जगदीश जी शर्मा के घर तक रोड एवं नाली निर्माण कार्य हेतु 16.64 लाख रुपए
4. ग्राम श्री रामनगर में कालू जी के घर श्री रामदेव जी मंदिर तक रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य हेतु 21.03 लाख रुपए
5. ग्राम श्री रामनगर में कमल जी प्रजापत के घर से श्याम जी कुमार के घर तक रोड एवं नाली निर्माण कार्य हेतु 21.19 लाख रुपए
6. ग्राम श्री रामनगर में बदाम देवी के घर से जमना जी गुर्जर के घर तक रोड एवं नाली निर्माण कार्य हेतु 21.12 लाख रुपए
7. ग्राम गुवारड़ी में नायक मोहल्ले से भीमराज जी गुर्जर के घर तक रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य हेतु 21.71 लाख रुपए
8. ग्राम श्री रामनगर में गोटियां जी सेन के घर से लादुजी सेन के घर तक रोड एवं नाली निर्माण कार्य हेतु 17.43 लाख रुपए
9. ग्राम गुवारड़ी में नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य हेतु 50.00 लाख रुपए
10. ग्राम गुवारड़ी में श्री चारभुजा मंदिर से रामेश्वर जी वैष्णव के घर तक सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
11. ग्राम गुवारड़ी में डालू जी गुर्जर के घर से नारायण जी गुर्जर के घर तक सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
12. ग्राम गुवारड़ी में चंपा जी के घर से छोटू जी के तक सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
13. ग्राम गुवारड़ी में श्री भेरूनाथ मंदिर में टीन शेड निर्माण कार्य हेतु 03.00 लाख रुपए
14. ग्राम गुवारड़ी में श्री देवनारायण मंदिर प्रांगण में सराय विस्तार निर्माण कार्य हेतु 03.00 लाख रुपए
15. ग्राम गुवारड़ी में नारायण जी सेन के घर से सामुदायिक भवन तक नाला निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु 10.00 लाख रुपए
16. ग्राम गुवारड़ी में नाला निर्माण कार्य हेतु 10.00 लाख रुपए
17. ग्राम गुवारड़ी में सोहन जी के घर से हाईवे तक नाली निर्माण कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
18. ग्राम श्री रामनगर में पेयजल पाईप लाईन कार्य हेतु 03.00 लाख रुपए
19. ग्राम गुवारड़ी में कबूतरखाना निर्माण कार्य हेतु 01.00 लाख रुपए
20. ग्राम गुवारड़ी एवं श्री रामनगर में चंबल पेयजल पाईप लाईन कार्य हेतु 80.00 लाख रुपए
शिलान्यास
01. ग्राम गुवारड़ी में गुवारड़ी बांध एवं नहर जीर्णोद्धार निर्माण कार्य हेतु 450.00 लाख रुपए
02. ग्राम गुवारड़ी में राउमावि में 6 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य हेतु 75.00 लाख रुपए
03. ग्राम गुवारड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य हेतु 60.00 लाख रुपए
04. ग्राम गुवारड़ी में श्री महादेव जी मंदिर प्रांगण में टीन शेड एवं ब्लाक निर्माण कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
05. ग्राम श्री रामनगर में राउमावि भवन निर्माण कार्य हेतु 200.64 लाख रुपए
06. ग्राम गुवारड़ी में श्री चारभुजा मंदिर से रावला तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 10.00 लाख रुपए
News - जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश
जिला स्वीप नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने कहा कि समावेशी एवं निष्पक्ष चुनाव निर्वाचन आयोग का मुख्य ध्येय है। इसी को केन्द्र में रखते हुए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आशीष मोदी शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में स्वीप गतिविधियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष योग्यजनों, ट्रांसजेण्डर्स, पीवीटीजी समूहों को मतदाता प्रणाली से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाए तथा ऐसे नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष क्लस्टर कैम्प भी लगाए जाए। साथ ही, विशेष योग्यजनों की फ्लैगिंग एवं मतदान केन्द्र पर विशेष योग्यजनों के लिए व्हील चेयर व अन्य उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईएलसी (चुनावी साक्षरता क्लब), वोटर अवेयरनेस फोरम आदि के माध्यम से सी-विजिल एप, केवाईसी (नो युअर कैंडिडेट) एप, सक्षम एप का व्यापक प्रचार करने पर जोर दिया जिससे चुनाव निष्पक्ष रूप से संपादित हो सके। उन्होंने मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने, मतदाता सूची में नाम सर्च करने आदि के लिए वोटर हेल्पलाइन एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि समावेशी चुनाव सुनिश्चित हो सके। बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों में कैम्पस अम्बेसडर, मस्कॉट, सांस्कृतिक गतिविधियों, टर्नआउट इम्प्लीमेंटेशन प्लान, यूनिक पॉलिंग स्टेशन आदि की भी समीक्षा की गई।
विशेष योग्यजनों में प्रेरणा संचार
जिला निर्वाचन अधिकारी मोदी ने संबंधितों को जिले के विशेष योग्यजनों को विभिन्न गतिविधियों एवं नियमित कार्यक्रमों या अभियानों के द्वारा उन्हें उनके मताधिकार एवं मतदान के लिए प्रेरित एवं जागरूक करने, पोलिंग बूथ पर उनके अनुरूप समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने एवं उनके द्वारा वांछित सुविधाओं की जानकारी का डॉक्यूमेंटेशन करवाने, स्वीप अंतर्गत विशेष योग्यजनों के जागरूकता अभियान के लिए अधिक से अधिक गतिविधियां करने एवं उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
News - विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्य सम्पादन के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारियों से की चर्चा
इसके पश्चात विधानसभा आम चुनाव 2023 से संबंधित विभिन्न कार्य समय से सम्पादित कराने के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, स्वीप प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ एवं लेखा टीम, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, यातायात व्यवस्था प्रकोष्ठ, एमसीसी प्रकोष्ठ, मतदाता हेल्प लाईन प्रकोष्ठ, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, कम्यूनिकेशन प्रकोष्ठ, सिक्युरिटी एवं आईटी प्रकोष्ठ, मतदाता सूची प्रकोष्ठ व मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा एवं आगामी तैयारियों पर नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
शुभंकर के पोस्टर का किया विमोचन
साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शुभंकर “मयूर“ के पोस्टर का विमोचन भी किया।
News - मतदान की दिलाई शपथ
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जिले के उपखंड अधिकारियों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु मतदान तथा मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने मतदान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ब्रह्मलाल जाट, नगर विकास न्यास सचिव अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्रीमती वंदना खोरवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal