Bhilwara-16 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-16 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे Udaipur Times पर

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-पुलिस थाना गगापुर द्धारा अवैध शराब के परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही 
कुल 66 कार्टुन में अग्रेजी शराब व बीयर को किया जब्त

धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा अवैध मादक पदार्थ एंव अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही एंव अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया , जिस पर रोशन पटेल अति. पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन व रविन्द्र प्रताप सिंह वृत्ताधिकारी गंगापुर के सुपरविजन तथा फुलचन्द थानाधिकारी गंगापुर के नेतृत्व मे टीम गठित की।

घटना का संक्षिप्त विवरण:-  दिनांक 16.12.2024 को दौराने गश्त अवैध अग्रेजी शराब पीकअप में परिवहन करने की मुखबीर सुचना प्राप्त होने पर श्री फुलचन्द पु0नि0 थानाधिकारी गंगापुर द्धारा टीम गठित की जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये , श्री कैलाश धाबाई सउनि मय जाप्ता के मुताबिक सुचना के सांगास चौराहा पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई , दौराने नाकाबंदी मुखबीर सुचना अनुसार अवैध अग्रेजी शराब से भरी एक पिकअप आयी , जो तेजगति से नाकाबन्दी तोडते हुये भागने से जाप्ते द्धारा त्वरित कार्यवाही कर पीछा कर अवैध  शराब भरी पिकअप नम्बर आरजे 53 जीए 1623 व पिकअप वाहन में भरे कुल 66 कार्टुन में अग्रेजी शराब व बीयर को जप्त किया गया। आरोेपी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार। जिसकी तलाश जारी है। जिसके सम्बंध में प्रकरण संख्या 397/24 धारा 19/54 आबकारी अधि. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। 

टीम द्वारा कार्यवाही:- टीम गठित कर आसूचना संकलित कर दिनांक 16.12.2024 को मुखबीर सुचना पर सांगास चौराहा मुमल होटल के पास नाकाबंदी तोडकर भागने वाली अवैध शराब भरी पिकअप व पिकअप वाहन में भरे कुल 66 कार्टुन में अग्रेजी शराब व बीयर को जप्त किया गया।  ।

गठित पुलिस टीम:- फुलचन्द थानाधिकारी पुलिस थाना गंगापुर, कैलाश धाबाई सउनि थाना गंगापुर,गोपालराम कानि. 979 थाना कारोई (विशेष योगदान), रेवतराम कानि. 1971 थाना गंगापुर (विशेष योगदान), सुभाष कानि. 197 थाना गंगापुर (विशेष योगदान), ओमप्रकाश कानि. 1722 थाना गंगापुर, हरीराम कानि. 96 थाना गंगापुर। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal