Bhilwara:बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


Bhilwara:बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर  

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-जिले मे बीमा जागरूकता और प्रसार को बढावा देने के लिये बीमा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भीलवाड़ा, 16 जून। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित सबको बीमा अभियान 2047 अन्तर्गत जिले मे बीमा जागरूकता और प्रसार को बढावा देने के लिये यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा सोमवार को बीमा रथ का संयुक्त निदेशक,राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग श्रीमती प्रियंका मेहरानियां, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । 

संयुक्त निदेशक,राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग प्रियंका मेहरानिया ने बताया कि बीमा रथ जिले की विभिन्न तहसीलो मे फसल बीमा, मोटर बीमा, पशु बीमा इत्यादि एलईडी के माध्यम से तथा नुक्कड नाटको के माध्यम से आमजन को बीमा का महत्व बताया जायेगा तथा उनके समक्ष आने वाली समस्याओ को निस्तारित किया जावेगा । 

इस अवसर पर यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से मोहन लाल चावला, मुख्य व्यावसायिक प्रबंधक श्री अमृत सखरानी, उप प्रबंधक उमेश खटीक, सहायक प्रबंधक एवं अन्य स्टाफ तथा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की ओर से प्रदीप कोठारी, पर्यवेक्षक राहुल व्यास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर व्यास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य स्टाफ की उपस्थित रहे ।

News-प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, 17 जून (मंगलवार) को यहां लगेंगे शिविर

भीलवाड़ा, 16 जून। प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 17 जून मंगलवार को पंचायत समिति जहाजपुर की ग्राम पंचायत बेई के ग्राम बेई, माल का खेड़ा व चतुर्भुजपुरा में तथा ग्राम पंचायत भरणीकलां के ग्राम ओड़ियाखेड़ा व ग्राम पंचायत बिहाड़ा के ग्राम जीरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार कोटडी पंचायत समिति के बीरधोल ग्राम पंचायत के सगतपुरिया, कल्याणपुरा व पपलाज ग्राम में तथा मंशा ग्राम पंचायत के ग्राम मंशा व देवरिया ग्राम में तथा सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत के सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत तथा कंकरोलिया माफी ग्राम में शिविर का आयोजन होगा तथा पंचायत समिति बिजौलिया की ग्राम पंचायत मकरेड़ी में शिविर लगेगा।

News-जिले के मांडल उपखंड में वंदे गंगा अभियान के तहत जल पूजन, जनसुनवाई व समीक्षा बैठक आयोजित

भीलवाडा , 16 जून । जिले के माण्डल उपखण्ड में ब्यावर मार्ग स्थित तालाब की पाल पर सोमवार को वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि जल संरक्षण अभियान को जनआंदोलन बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार का सम्पूर्ण  मंत्रिमंडल सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है एवं  आमजन इसमें अपनी सहभागिता निभाए जिससे यह अभियान पूर्णतः सफल हो।

राजस्व मंत्री मीणा ने कहा, "अगर आज हम इस पुनीत कार्य को नहीं समझ पाए, तो भविष्य में जल संकटहोना निश्चित  है। प्रकृति हमें संकेत दे रही है, जिसे समझना हम सभी के हित में है।" उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों और अधिकारियों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति अपने घर के सामने एक पेड़ लगाने का संकल्प ले, ताकि पर्यावरण और जल स्रोतों को सुरक्षित रखा जा सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ तालाब में जल पूजन से हुआ, जिसके बाद जागरूकता रैली, शपथ ग्रहण और जल स्रोत संरक्षण की योजनाओं की जानकारी दी गई। इसमें जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू, सीईओ चन्द्रभान सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक आयोजित

कार्यक्रम उपरांत मांडल पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में राजस्व मंत्री मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि भीलवाड़ा जिला वर्तमान में जल संरक्षण अभियान में राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर है, लेकिन हमें इसे प्रथम स्थान पर लाने के लिए जिला प्रशासन के नेतृत्व में मिलकर काम करना होगा।

इस दौरान विधायक उदयलाल भडाणा  ने अधिकारियों को आमजन के हितों के कार्य त्वरित रूप से करने एवं आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक संख्या में पहुँचाने के  निर्देश दिए |

बैठक में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने अभियान की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि तालाबों की सफाई, वर्षा जल संग्रहण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण शपथ, विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियों के माध्यम से जनजागरण किया जा रहा हैं।उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने परम्परागत जल स्त्रोत बावड़ियों, तालाबों, बांधों एवं अन्य जल स्रोतों की सफाई और उनके संरक्षण की दिशा में जो कदम बढाया उसे हम सब को मिलकर आगे बढ़ाना है साथ ही पानी को सुरक्षित करके उसे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।  

कार्यक्रम में रही व्यापक भागीदारी

इस मौके पर स्थानीय प्रतिनिधि, ग्रामीण महिला पुरुष व प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई और आमजन से जल, वृक्ष व पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने की अपील की गई। यह कार्यक्रम जल शक्ति मंत्रालय, नमामि गंगे मिशन व राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन (SWSM) के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य राज्य भर में परंपरागत जल स्रोतों का संरक्षण, वर्षा जल संचयन को प्रोत्साहन देना और जन-जागरूकता फैलाना है।

इस दौरान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी मेहरा, जिला परिषद सीईओ चन्द्रभान सिंह भाटी, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी, उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मेघा गोयल, सरपंच संजय भंडिया, विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर, सचिव कजोड़मल गुर्जर, लालकृष्ण सेन, सुभाष सोनी, मंडल अध्यक्ष भैरू लाल गाडरी, छीतर मल काबरा, भैरू लाल तड़बा, ओम भंडिया, शिव जोशी, बागोर मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह राणावत, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, शिव सोनी, सहित ब्लॉक के मुख्य अधिकारी मौजूद थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal