भीलवाड़ा-16 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-16 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
bhilwara

News-निष्पक्ष चुनाव में माइक्रो ऑब्जर्वर की महती भूमिका 

भीलवाड़ा, 16 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2023 में नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण गुरूवार को नगर परिषद टाउनहॉल में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के दौरान नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. जी वाणी मोहन, श्री दीपांकर चौधरी, श्री अभिजीत बरूआ तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी मौजूद रहे।  

प्रशिक्षण के दौरान सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. जी वाणी मोहन ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों एवं नवीन प्रावधानों को प्रशिक्षण सत्र में बताया जा रहा है, इसे सभी अधिकारी गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करें।

उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान केंद्र पर मतदान से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपैट को स्थापित करने तथा रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया में सक्रियता से ऑब्जर्व करेंगे। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर प्रशिक्षण के दौरान ही अपनी शंकाओं का समाधान करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका आंख, कान, नाक जैसी हैं। इसलिए सतर्कता के साथ निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी का अच्छे से अध्ययन करें।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केन्द्र पर प्रत्येक गतिविधि की बारीकी से निगरानी रखेंगे। चुनाव आयोग की मंशानुरूप निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी भूमिका निभायेंगे, ऐसे में सभी अधिकारी प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी को गंभीरता से लेकर चुनाव सम्पन्न करायें। माइक्रो आब्जर्वर को पीपीटी के द्वारा मतदान के दिन उन द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बारिकी से समझाया गया।

प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ब्रह्मलाल जाट, नगर विकास न्यास सचिव श्री अभिषेक खन्ना, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ श्री मोहम्मद ताहिर खान (विशेषाधिकारी नगर विकास न्यास, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री नारायण जागेटिया (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक), सीबीईओ श्री अब्दुल शाहिद शेख आदि मौजूद रहे।

News- जिले में 22 नवंबर तक मनाया जायेगा सतरंगी सप्ताह, कम मतदान वाले केन्द्रों पर रहेगा विशेष ध्यान

भीलवाडा 16 नवंबर। प्रत्येक मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से 22 नवंबर तक जिले में सतरंगी सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इसके तहत प्रतिदिन जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक मतदान जागरूकता से संबंधित विभित्र कार्यक्रम होगे। प्रत्येक कार्यक्रम की थीम, रंग, स्लोगन और लक्षित वर्ग निर्धारित किये गये हैं। सतरंगी सप्ताह के तहत गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री आशीष मोदी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहन लाल खटनावलिया एवं जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक की उपस्थिति में सतरंगी सप्ताह के सात पोस्टर का विमोचन किया।

प्रथम दिन 16 नवंबर को लोक नृत्यों के माध्यम से पीवीटीजी, विमुक्त और घुमंतू वर्ग के मतदाताओं को जागरूक किया गया। प्रथम दिन की थीम का रंग बायलेट और स्लोगन ‘‘हम भी नाचेंगे -गायेंगे, वोट डालकर आएंगे‘‘ रही। दूसरे दिन 17 नवंबर को म्यूजिकल बैंड की मुर लहरियो के माध्यम से कामगार, मजदूर, दिहाड़ी मजदूरों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही मतदाता शपथ का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इस दिन की थीम का रंग इंडिगो और स्लोगन, “अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम‘‘ तय किया गया है।

इसी प्रकार 18 नवंबर को वॉकाथोन का आयोजन होगा। इसमें सेवारत मतदाता, सरकारी कार्मिक, खिलाड़ी, शिक्षक, शारीरिक शिक्षक, पुलिस के जवान शामिल होंगे। इस दिन का रंग ब्लू तथा स्लोगन “कर्तव्य पथ पर, राष्ट्रहित में‘‘ रहेगा। 19 नवंबर को ट्राई साइकिल रैली निकालकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दिन की थीम का रंग हरा और स्लोगन ‘‘हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम‘‘ तय किया गया है। इसी तरह 20 नवंबर को मतदाता रैली एवं फ़्लैश माँब का कार्यक्रम होगा। इसमें युवा मतदाता और शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

इस दिन की थीम का रंग पीला और स्लोगन “मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे, वोट करेंगे‘‘ रहेगा। वहीं 21 नवंबर को महिला रंगोली व महिला मार्च का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें महिला मतदाता, महिला कार्मिक, महिला बीएलओ, महिला खिलाड़ी शामिल होंगे। इस दिन की थीम का रंग ऑरेंज रहेगा और स्लोगन ‘‘वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी‘‘ होगा। सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन 22 नवंबर को वोट ट्री और दीपदान का कार्यक्रम होगा। इसमें नैतिक एवं सूचित मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। थीम का रंग लाल और स्लोगन ’‘लालच पर होगी चोट, सोच समझकर करेंगे वोट‘‘ होगा। इस 7 दिवसीय विशेष कार्यक्रम का लक्ष्य राज्य में गत विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत 74.72 से आगे बढ़ते हुए शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु एक सघन प्रवास करना है। जिससे भारत निर्वाचन आयोग के समावेशी एवं सहभागी मतदान के लक्ष्य को हासिल करते हुए लोकतंत्र के सशक्तीकरण में महत्ती भूमिका निभायी जा सकें। इस कार्यक्रम हेतु जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया है एवं उनकी भूमिका रेखांकित की गई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal