भीलवाड़ा-18 अप्रेल 2024 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-18 अप्रेल 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
bhilwara

News-जिला कलक्टर नमित मेहता ने डाला वोट, पोस्टल बैलेट से किया मतदान

भीलवाड़ा, 18 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को जिला परिषद् में स्थापित (वोटिंग फेसिलिटेशन सेंटर) मतदान सुविधा केन्द्र पर जाकर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया। जिला कलक्टर ने निर्धारित प्रक्रिया के साथ डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वंदना खोरवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् शिवपाल जाट, उपखण्ड अधिकारी नेहा छीपा ने भी वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के मतदाता आगामी 26 अप्रैल को मतदान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे। 

उन्होंने कहा कि संविधान ने जो अधिकार दिए हैं, उनमें मताधिकार सबसे अहम है। यह राष्ट्र के प्रति हर मतदाता की जिम्मेदारी भी है। सभी मतदाता इस जिम्मेदारी को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोट अवश्य करें। उन्होंने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की व्यवस्था का अवलोकन किया और इसकी प्रगति जानी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal