Bhilwara-18 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-18 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
bhilwara

News-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पाली के मुण्डारा गांव (बाली) में पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मुख्यमंत्री भीलवाड़ा के नाथडियास (सहाड़ा) गांव पहुंचे जहां उन्होंने विधायक लादूलाल पितलिया के निवास पहुंचकर उनकी स्वर्गीय माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
 शर्मा ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री शोक संतप्त परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। मुण्डारा स्थित ओटाराम देवासी के निवास स्थान पर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे। वहीं सहाड़ा स्थित लादूलाल पितलिया के निवास पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे।  

News-पुलिस थाना बिजौलिया द्वारा कुल 64 किलो 120 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा किया जब्त 

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के आदेेशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एवं बाबूलाल विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत माण्डलगढ के सुपरविजन लोकपाल सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बिजौलिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 

टीम द्वारा की गयी कार्यवाही 

थानाधिकारी लोकपाल सिंह थाना बिजौलिया को सुचना मिली कि मारूती ईको कार जिसमें अफीम डोडा चूरा भरा हुआ है जिसमे दो तस्कर सवार है। जिस पर थानाधिकारी मय गठित टीम द्वारा सुचना के आधार पर जावदा रोड ईन्द्रा कालोनी, बिजौलिया में पहुँच मारूती इको कार नम्बर आर.जे 9 सी.सी 4272 व अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा कुल 64.120 किलोग्राम को जप्त कर आरोपी राहुल बैरागी व मुरली बैरागी को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया।   

गिरफ़तार अभियुक्त - राहुल पुत्र छोटू लाल बैरागी उम्र 22 साल निवासी इन्द्रा कोलॉनी वार्ड नंबर 01 बिजौलिया पुलिस थाना बिजौलिया जिला भीलवाडा,  मुरली पिता गोपाल बैरागी उम्र 19 साल निवासी धारडी पुलिस थाना सिंगोली जिला नीमच मध्यप्रदेश। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal