भीलवाड़ा-18 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-18 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती पंजीकरण 17 जनवरी से शुरू

भीलवाड़ा, 18 जनवरी। नम्बर 5 एएससी वायुसेना जोधपुर से आए अधिकारी सर्जेंट तिलक राज और सर्जेंट जितेंद सिंह ने जिले की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी।

भारतीय वायु सेना 5 एएससी से सर्जेंट तिलक राज और सर्जेंट जितेंद्र सिंह ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग भीलवाड़ा ,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि साढ़े 17 से 21 वर्ष आयु वाले अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार  इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ, अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है। 

इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in और careerindianairforc.cdac.in पर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।

News-अनुजा निगम पोर्टल पर 21 जनवरी तक कर सकते है ऋण के लिए आवेदन

भीलवाड़ा, 18 जनवरी। जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजनों और अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को राष्ट्रीय निगमों से रियायती ब्याज दर स्वरोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न योजनाओं के लिए ऋण उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान है। अनुजा निगम परियोजना प्रबंधक ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल पुनः खोला गया है।

परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति ई-मित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से 21 जनवरी, 2024 तक अनुजा निगम पोर्टल पर ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऋण से संबंधित अधिक जानकारी जिला कार्यालय अनुजा निगम, जिला कलेक्ट्रेट परिसर से प्राप्त की जा सकती है।

News-अवैध खनन विरूद्ध अभियान में गुरुवार को कुल 5 प्रकरण बनाकर 1 डम्पर, 1 एलएनटी वाहन जब्त, 1 प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज

भीलवाड़ा, 18 जनवरी। जिला कलक्टर, श्री नमित मेहता के निर्देशन में जिले में चल रहे खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध अभियान में 18 जनवरी को जिले में कुल 05 प्रकरण बनाकर 01 डम्पर, 01 एलएनटी वाहन जब्त किये गये। जिनमें से 01 प्रकरण में संबंधित थाना में अवैध खननकर्ता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गईं।

खनिज विभाग के खनि अभियंता ने बताया कि ग्राम हरि सिंह का खेड़ा तहसील माण्डलगढ़ क्षेत्र में खनिज बजरी का लगभग 200 टन स्टॉक, ग्राम आंगुचा तहसील हुरड़ा क्षेत्र में अवैध खनिज बजरी को लगभग 509 टन का स्टॉक एवं बिलानाम भूमि में अवैध खनिज बजरी का 350 टन स्टॉक, 01 एल.एन.टी मशीन निकटर ग्राम मुहआ खुर्द तहसील भीलवाड़ा में, 01 डम्पर हमीरगढ़ क्षेत्र में जब्त किये गये।

News-मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, स्नातक बेरोजगार आशार्थियों के आवेदनों को किया गया स्वीकृत

भीलवाड़ा, 18 जनवरी। जिला रोजकार कार्यालय उपनिदेशक श्री मुकेश गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना-2021 के अन्तर्गत 6 फरवरी 2023 तक जिला रोजगार कार्यालय भीलवाड़ा में प्राप्त स्नातक बेरोजगार आशार्थियों के आवेदनों को निदेशालय द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है तथा नियमानुसार उनकों जिले के विभिन्न विभागों में प्रतिदिवस 4 घंटे की इन्टर्नशिप करने हेतु विभाग का आवंटन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के 21 विभागों में कुल- 1171 स्नातक बेरोजगार आशार्थी प्रतिदिवस 4 घंटें की इंटर्नशिप कर रहे है। योजनान्तर्गत पात्र पुरुष आशार्थी को प्रतिमाह 4000/- व महिला एवं दिव्यांग आशार्थी को प्रतिमाह 4500/- बेरोजगारी भत्ता राशि प्रदान की जा रही है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal