Bhilwara सांसद जन संवाद केंद्र का हुआ शुभारंभ


Bhilwara सांसद जन संवाद केंद्र का हुआ शुभारंभ

भीलवाड़ा ज़िले की अन्य खबरे भी पढ़े Udaipur Times पर 

 
bhilwara

News-सांसद जन संवाद केंद्र का हुआ शुभारंभ

जिला कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को सांसद जन सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ। सांसद दामोदर अग्रवाल ने शिलापट्टिका का लोकार्पण कर एवं विधिवत पूजा अर्चना के साथ सांसद जन सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। 

शुभारंभ के अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि सांसद जन सेवा केंद्र में प्रत्येक कार्य दिवस के कार्य समय में सांसद के प्रतिनिधि व स्टाफ उपलब्ध रहेंगे एवं भीलवाड़ा होने पर मेरे स्वयं द्वारा आमजन की जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं को सुन उनका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। सांसद ने कहा कि सांसद जन सेवा केंद्र में कार्य समय के दौरान कोई भी आमजन स्वयं की समस्या बता सकेंगे एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप सुशासन की दिशा में आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षता जिला प्रमुख बरजी देवी भील ने की । इस दौरान पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, महापौर राकेश पाठक, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाडा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन लक्ष्मीनारायण डाड व रामपाल शर्मा, हमीरगढ़ चेयरमैन रेखा परिहार, लादूलाल तेली, गुलाबपुरा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, सांसद कार्यालय प्रभारी प्रेमस्वरूप गर्ग, शाहपुरा चेयरमैन रघुनंदन सोनी, रूप लाल जाट, प्रदीप सांखला, उम्मेद सिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य नन्द लाल गुर्जर, विनोद जुर्रानी, कल्पेश चौधरी, ओम पराशर,अंकुर बोरदिया, महावीर समदानी, प्रह्लाद त्रिपाठी, चेतन मानसिंहका सहित जिले के समस्त वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।

News-बेपरवाहों की पुलिस कर रही “परवाह” 

भीलवाड़ा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 थीम “परवाह” के तहत जिले से गुजरने वाले समस्त राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गो पर नाकाबन्दी कर की जा रही प्रभावी कार्यवाही।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 थीम “परवाह” तक कार्यक्रम के तहत  जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार जिले से गुजरने वाले समस्त राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गो पर पडने वाले 19 पुलिस थानों के 21 ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना संभावित स्थानों व नाकाबन्दी पोईन्टों पर सम्बधित थानाधिकारी अधिकारियों द्वारा साजो-सामान सहित प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर 04-04 घण्टे की नाकाबन्दी की जा रही है। नाकाबन्दी के दौरान तेजगति, बिना हैलमेट, बिना सील्ट बैल्ट, मोबाईल पर बात करना, गलत दिशा में वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाया जा रहा है।

नाकाबन्दी के दौरान कार्यवाहीयॉ व जन जागरूकता अभियान :- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025  थीम “परवाह” के तहत जिले के करीब 19 पुलिस थानों क्षैत्रों (थाना हनुमान नगर में बालाजी तिराहा, थाना बिजौलिया में शक्करगढ चौराहा, थाना गुलाबपुरा में 29 मील चौकी व जिंक कॉलोनी के पास लौहारिया गाडी, थाना रायला में पुलिस थाने के सामने, थाना माण्डल में धुलखेडा व धुवाला गौरासी खेडा तिराहा, थाना पुर में एन.एच. 48 पुलिया के नीचे, थाना हमीरगढ में एन.एच. 48 ग्रीन प्लाजा के सामने, थाना मंगरोप गुवारडी नाला से मण्डपिया तिराहा के बीच, थाना शभुगढ में जयनगर तिराहा, थाना शाहपुरा में चम्बल चौराहा केकडी रोड, थाना पण्डेर में सावर तिराहा, थाना फुलियाकला में सरसुन्दा चौराहा, थाना जहाजपुर में माताजी के मन्दिर के सामने, थाना आसीन्द में महाराजपुरा तिराहा, थाना माण्डलगढ में लाडपुरा चौराहा, थाना बिगोद में थाने के सामने, थाना सदर में कोटडी चौराहा, थाना गंगापुर में कबीर खेडा चौराहा, थाना कारोई में उप तहसील के सामने नाकाबन्दी पोईन्ट व जिले में ब्लैक स्पॉट पोईन्ट व दुर्घटना संभावित पोईन्टों पर) में दिनांक 16.01.2025 तक तेजगति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ 01 कार्यवाही, बिना हैलमेट वालों के खिलाफ 65 कार्यवाही, मोबाईल पर बात करन वालों के खिलाफ 03 कार्यवाही, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ 32 कार्यवाही, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 07 कार्यवाही, बिन सील्ट बैल्ट केे वाहन चलाने वालों के खिलाफ 155 कार्यवाही व अन्य वाहनों चालकों के खिलाफ 1158 कार्यवाही सहित कुल 1421 कार्यवाही की जा चुकी है। जिले में संचालित इन्टसेप्टर वाहन द्वारा भी तेजगति के 656 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिससें जिले में दुर्घटना सम्बधी घटनाओं में कमी आई है। साथ ही जिले के नागरिकों व आमजन को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी दी गई। भीलवाडा शहर में भी प्रतिदिन अलग-अलग अभियान चलाया जाकर एम वी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिले में पुलिस थाना गुलाबपुरा द्वारा अब तक सबसे अधिक 299 कार्यवाहीयॉ की गई।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal