भीलवाड़ा - 18 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे

भीलवाड़ा - 18 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
bhilwara

भीलवाड़ा 18 सितंबर 2023। ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध, खेल एवं अन्य खबरे 

News - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गंगापुर अब सैटेलाइट चिकित्सालय में क्रमोन्नत

राज्य सरकार प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सेवाओं के विस्तार में कई अहम निर्णय लिए हैं। उन्होंने प्रदेश में सैटेलाइट चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित करने की मंजूरी दी है। 
 
सैटेलाइट और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नति

भीलवाड़ा की सहाड़ा पंचायत समिति स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गंगापुर अब सैटेलाइट चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा। अलवर की पंचायत समिति थानागाजी के अंगारी उप स्वास्थ्य केन्द्र, जयपुर की पंचायत समिति झोटवाड़ा के सिंवार उप स्वास्थ्य केन्द्र, सलूम्बर की पंचायत समिति जयसमंद के सेमाल उप स्वास्थ्य केन्द्र और पंचायत समिति सलूम्बर के खरका उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। इनमें विभिन्न पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है। 

News - बाल सम्प्रेषण गृह पालडी का जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया आकस्मिक निरीक्षण

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज अजय शर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), अध्यक्ष ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा ने जिले मे संचालित राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, पालडी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिला एंव सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा ने प्रिसींपल मजिस्ट्रेट श्रीमती लोचन खिडीया से किशोरो के लंबित प्रकरणों एवं उनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली। संबधित अधिकारी गौरव सारस्वत से किशोरो के स्वास्थय तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं, भोजन व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। 

निरीक्षण में साफ सफाई,भोजन आहार की व्यवस्थता,चिकित्सा सुविधा,बालगृह का वातावरण एवं वंहा किशोरो के रखने की व्यवस्थता व बालको के हितो की रक्षा आदि को देखा गया । जिला एंव सेशन न्यायाधीश ने परिसर में साफ सफाई रखने एव अन्य आवश्यक निर्देश संबधित अधिकारी को दिए ।
इस अवसर पर राजपाल सिंह, सचिव (अपर जिला न्यायाधीश) , धर्मराज प्रतिहार भी उपस्थित थे ।

News- जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक एवं जन सुनवाई गुरुवार 21 सितंबर को

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की नियमित मासिक बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई दिनांक 21 सितंबर गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
 
यह जानकारी जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति सचिव ने दी।


News- विधानसभा चुनाव-पुलिस अधिकारियों की निपुणता एवं दक्षता हेतु प्रशिक्षण 25 सितम्बर को

भीलवाड़ा, 18 सितम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान नियुक्त किये जाने वाले सेक्टर अधिकरियों एवं पुलिस अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के अद्यतन परिपत्रों, निर्देशों, कानूनों एवं नियमों की जानकारी होना अति आवश्यक है। इस हेतु चुनावों के दौरान नियुक्त अधिकारियों व कार्मिकों की कानूनों, नियमों एवं निर्देशों में निपुणता एवं दक्षता लाने के उद्धेश्य से निर्वाचन विभाग की अनुपालना में 225 सेक्टर स्तरीय अधिकारियों, 191 पुलिस अधिकारियों सहित कुल 416 प्रशिक्षणार्थियों का जिला मुख्यालय पर 25 सितंबर को प्रातः 11 बजे महाराणा प्रताप सभागार, नगरपरिषद में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) श्री ब्रह्यलाल जाट ने दी।

News - विधानसभा चुनाव: राजनैतिक दलों का प्रशिक्षण 20 सितंबर को

विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में किये गये अद्यतन परिवर्तनों से अवगत करवाया जाना है। इस संबंध में समस्त राजनेतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं समस्त नोडल अधिकारी (विधानसभा आम चुनाव-2023) का जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) की अध्यक्षता में 20 सितंबर को प्रातः 11ः30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) ब्रह्मा लाल जाट ने दी।


News- ज़िले में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर तक

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर परिषद द्वारा जिले में 02 अक्टूबर तक ’’स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम ‘कचरा मुक्त शहर’ थीम पर आयोजित किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिले में 15 सितम्बर से किया गया है।

नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत पखवाड़े में कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए विभिन्न आईईसी गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी श्रृंखला में वृक्षारोपण का कार्यक्रम विजय सिंह पथिक नगर स्थित सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय में किया गया व जीनियस पब्लिक स्कूल कावांखेडा शास्त्री नगर में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके साथ ही रिलायंस मॉल में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

कर्यक्रम के दौरान 19 सितंबर मंगलवार से 29 सितंबर तक सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच हेतु सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
 

News - लघु उद्योग भारती के तीन दिवसीय फैयर का समापन 

आज लघु उद्योग भारती के तीन दिवसीय फैयर के अंतिम दिन में विजीटर्स की अच्छी खासी संख्या देखी गई। सुबह से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली। एक्सिबिटर्स ने बातचीत बताया की फेयर का फुटफाल आशा से अधिक था और सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की रही।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मौसम की खराबी के कारण समापन सत्र को लाइव संबोधित किया। शेखावत ने केंद्र सरकार द्वारा केंद्र सरकार द्वारा उद्योगों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया की लघु उद्योग भारती के द्वारा उद्योगों की वाटर ऑडिट भी की जाती है। ओझा ने बताया की लघु उद्योग भारती द्वारा विदेश से आयात कम करके उत्पादन बढ़ाने, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए उत्पादन बढ़ाने, श्रमिको को उद्योगों के साथ पारिवारिक माहौल उपलब्ध कराने जैसे कामों पर काम कर रहे है। एसबीआई के पदाधिकारी अविनाश पाटोदी ने एसबीआई के उद्योग के लिए योजनाओं के बारे में बताया। सांसद सुभाष बहेडिया ने बताया की लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा की ग्रोथ देखकर बहुत प्रसन्नता होती है। इस फैयर को देखकर लगता है की इस स्तर का फेयर मेट्रो सिटी भी नही लगा सकती। 

राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने बताया की पूर्व में भारत समृद्ध था भारत में 2 हजार काउंट का धागा बनाता था, जो आज मशीनरी युग में भी संभव नहीं है। भारत पुनः समृद्ध हो इस हेतु उद्योग का जो योगदान हो सकता है, उस रोडमेप पर हम काम कर रहे है। आज लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश गौतम भी जयपुर से फैयर में आये। 

मंच पर प्रदेश अध्यक्ष शांति लाल बालर ने कहा की लघु उद्योग भारती ने अभी तक जो उद्योग मेले लगाए है उनमें यह पहला मेला टेक्सटाइल को केंद्र में रखते हुए किया है। महिला इकाई अध्यक्ष पल्लवी लड्ढा भी मंच पर उपस्थित थी।

लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा के नए पदाधिकारी चुने गए। शंभू प्रसाद काबरा अध्यक्ष चुने गए। कमलेश मुनोत, सचिव एवम अजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुने गए। हरी अग्रवाल,पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुरेश कोगटा, अनूप बागड़ोदिया उपाध्यक्ष, सत्यनारायण झंवर एवम पुनित सोनी सहसचिव होंगे।  महेश हुरकट अब प्रांतीय उपाध्यक्ष होंगे।

 News - विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम

17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती का कार्यक्रम मनाया गया। निर्माण के देवता विश्वकर्मा की पूजा की गई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक डा. रमेश अग्रवाल एवं विभाग संचालक चांदमल सोमानी उपस्थित थे। फेयर में हरगोविंद सोनी, सत्य प्रकाश गगगड, बालकृष्ण  काबरा, अभिषेक सोमानी, अभिषेक जैन, दिनेश लड्ढा आदि का सहयोग रहा।
 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal