भीलवाड़ा-19 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-19 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
bhilwara

News-प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को आधे दिन का सार्वजनिक अवकाश
सभी राजकीय कार्यालयों में अपराह्न 2 बजे तक रहेगा अवकाश

 
भीलवाड़ा 19 जनवरी 2024 । राज्य सरकार ने आदेश जारी कर अयोध्या में होने वाले राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को राज्य में अपराह्न 2 बजे तक का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पूरे भारत में उत्सव से मनाई जाएगी। इसे देखते हुए 22 जनवरी 2024 को राज्य सरकार के समस्त राजकीय कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों एवं शिक्षण संस्थानों में अपराह्न 2 बजे तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे कि कर्मचारियों को उत्सव में भाग लेने में सुविधा हो सके।

News-रविवार को बूथ पर बैठेंगे बीएलओं
मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए कर सकेंगे आवेदन

भीलवाड़ा, 19 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्धारित कार्यक्रमानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत विशेष अभियान की तिथि 21 जनवरी (रविवार) को समस्त बूथ लेवल अधिकारी संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रतन कुमार ने आम मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे 21 जनवरी (रविवार) को संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुॅंच कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए बीएलओं को आवेदन कर सकते है।

प्रारूप-6 में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित किये जाने, प्रारूप-7 में मृत/अन्यत्र स्थानांतरित/दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने तथा प्रारूप-8 में निवास का स्थानांतरण, मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन, डुप्लीकेट वोटर आई.डी. कार्ड, दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है।

साथ ही  वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप एवं  voters.eci.gov.in  वेब पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।

News-अवैध खनन के विरूद्ध अभियान में शुक्रवार को जिले में कुल 21 प्रकरण 
2 क्रेन एवं 4 अन्य वाहन जब्त किये, 1 प्रकरण में अवैध खननकर्ता के विरूद्ध एफआईर दर्ज

भीलवाडा, 19 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिले में चल रहे खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध अभियान में 19 जनवरी को जिले में कुल 21 प्रकरण बनाकर 02 क्रेन एवं 04 अन्य वाहन जब्त किये गये। जिनमें से 01 प्रकरण में संबंधित थाना में अवैध खननकर्ता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गईं।

खनि अभियंता ने बताया कि ग्राम बलवंतपुरा तहसील हुरड़ा में खनिज बजरी का 1000 टन स्टॉक, खनिज बजरी का 400 टन स्टॉक ग्राम रूपाहेली तहसील हुरड़ा, ग्राम हाथीसर तहसील आसीन्द में 01 जुगाड़ क्रेन, 02 डम्पर ग्राम सलावटीया तहसील बिजौलिया, 01 लोडर मशीन ग्राम जलेरी बंजारान तहसील बिजौलिया, 01 टै्रक्टर-ट्रोली मंगरोप भीलवाड़ा, 01 डम्पर पुर क्षेत्र में जब्त किये गये।

सहाड़ा उपखण्ड अधिकारी ने निकट ग्राम खेड़ा, सोनियाणा, रामाखेड़ा में चैकिंग की जाकर अवैध खनन के 10 पिट पर कार्यवाही करते हुए मौका पर्चा बनाकर रा.टी.एक्ट की धारा 177 में प्रकरण तैयार करवाया तथा तहसीलदार सहाड़ा को न्यायालय में वाद दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया।

आसीन्द उपखण्ड अधिकारी ने निकट ग्राम सरेरी, बगता का खेड़ा, झालरा में चैकिंग की तथा 03 पिट पर कार्यवाही करते हुए मौका पर्चा बनाया व रा.टी.एक्ट की धारा 177 में प्रकरण तैयार करवाया जाकर वाद न्यायालय में दर्ज किये जाने हेतु निर्देशित किया।

News-शनिवार को ग्रामसभा/वार्डसभा की बैठक में होगा मतदाता सूची का पठन

भीलवाड़ा, 19 जनवरी। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशों की पालना में अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2024 के संदर्भ में जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज संस्थाओं में दिनांक 20 जनवरी शनिवार को वार्डसभा, ग्रामसभा की बैठक का आयोजन किया जायेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रतन कुमार ने बताया कि वार्डसभा / ग्रामसभा की बैठक में बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाता सूची का पठन किया जायेगा एवं मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा प्रविष्टियों में संशोधन हेतु आवेदन प्राप्त किये जायेगें। 

इसके साथ ही वोटर हैल्पलाईन ऐप, चुनाव पाठशाला, मतदाता सेवा पोर्टल, 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाता एवं विशेष योग्यजनों को मतदान के समय पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार की जानकारी दी जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal