Bhilwara-19 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-19 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-बारिश से जमा हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन हेतु अनुकूल वातावरण न बन जाए, इसके लिए फिल्ड़ में जारी रहे एन्टीलार्वल गतिविधियां

भीलवाडा, 19 जुलाई। बारिश से जिलेवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर  मिली है, परंतु बारिश से मच्छरों के प्रजनन हेतु अनुकूल वातावरण न बन जाए, इसकों लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एंटीलार्वल गतिविधियों पर जोर दे रहा है। मौसमी बीमारियों के बचाव व नियंत्रण के लिए जिला एवं खण्ड स्तर पर चिकित्साकर्मियों द्वारा नियमित रूप से फिल्ड में एंटीलार्वल गतिविधियां संपादित कर मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा रहा है। विभाग ने गतिविधियां तेज करते हुए सभी चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं। विभागीय टीमें नियमित सर्वे, ऐंटीलार्वल गतिविधियों के साथ ही आमजन को जागरूक भी कर रही है। इसके साथ ही जिले में नियमित रूप से फोगिंग भी करवाई जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि जिले में बारिश के चलते जगह-जगह पर पानी एकत्र होना शुरु हो गया है, जिससे मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण बन जाता है। ऐसे में चिकित्साकर्मियों द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर एंटी लार्वल गतिविधियां शुरु कर दी गई है। चिकित्साकर्मियों ने मौके पर उपस्थित आम जन से अपने-अपने घरों व आसपास एकत्र पानी को नष्ट करने की अपील की जा रही है। आशा व एएनएम द्वारा भी घर-घर में सर्वे कर मच्छरों की रोकथाम के लिए आमजन को प्रेरित किया जा रहा है।

सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने बताया कि तेज गर्मी में मच्छरों का प्रजनन कम हो जाता है, लेकिन बारिश से जगह-जगह जल भराव द्वारा मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल स्थान बन जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आमजन भी ध्यान रखें कि कहीं खुला और रूका हुआ पानी न रह जाए, क्योंकि मच्छर ऐसे रूके हुए पानी में ही अंडे देते हैं। हमारा प्रयास रहना चाहिए कि ऐसे पानी को सूखा देना चाहिए। मच्छरों की रोकथाम का सबसे प्रभारी तरीका होता है एंटी लार्वल एक्टीविटी, जिसके तहत मच्छरों को पनपने से ही रोक दिया जाता है। इसी क्रम में गंदे पानी के इकट्ठे होने पर एमएलओ, काला तेल, पाइरेथ्रम छिड़काव, साफ पानी के तालाबों पर बीटीआई, पेयजल में टेमीफोस, खाद्य तेल, घरों में पाइरेथ्रम स्प्रे तथा जल स्त्रोतों में मच्छर का लार्वा खाने वाली गम्बूशिया मछली डलवाने से मच्छरों के प्रजनन पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने आमजन से अपील की कि घरों में पक्षियों के लिए रखे जाने वाले परिण्डों को सप्ताह में एक बार खाली कर उन्हें अच्छी तरह रगड़ कर साफ करें, कूलर को सप्ताह में एक बार साफ करें, फ्रीज के पीछे लगी ट्रे, गमले, फूलदान इत्यादि को नियमित रूप से साफ कर पानी बदलें, छत पर पड़े टूटे-फूटे सामान, कबाड़, टायर में भरे पानी को भी साफ करें। पानी की टंकी एवं अन्य बर्तनों को ढंक कर रखा जाए, जिससे मच्छर उसमें प्रवेश कर प्रजनन ना कर पाए।

News-परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को मिलेगा सम्मान

भीलवाडा, 19 जुलाई। भीलवाडा सांसद श्री दामोदर अग्रवाल, शहर विधायक श्री अशोक कोठारी, जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के मुख्य आथित्य में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला स्तरीय सम्मान समारोह तथा नैत्र ज्योति अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह का आयोजन दिनांक 20 जुलाई शनिवार को प्रातः 09ः30 बजे नगर परिषद सभागार, भीलवाड़ा में किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेंद्र पुरी गोस्वामी ने यह जानकारी देकर बताया कि 20 जुलाई शनिवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर नगर परिषद सभागार, भीलवाड़ा में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं गैर सरकारी संगठन तथा स्वास्थ्य कार्मिकों को पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। समारोह के दौरान मंचासीन अतिथियों के द्वारा जिले में नैत्र ज्योति अभियान का शुभारंभ कर स्कूलों में स्क्रीनिंग हुए विद्यार्थियों को निःशुल्क चश्में वितरण किये जाएगें।

News-सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

भीलवाड़ा, 19 जुलाई। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत प्राचार्य प्रो. सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपवन संरक्षक गौरव गर्ग तथा भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ए एन सोमनाथ ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर “एक पेड़ मां के नाम“ कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधे समाज की आवश्यकता है तथा अधिकाधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया।

कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य ने स्वयं सेविकाओं एवं छात्राओं को पेड़ों का महत्व बताते हुए सभी छात्राओं को एक-एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वर्षपर्यंत पेड़ की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु आवश्यकता जताई। साथ ही छायादार एवं औषधीय पौधे लगाने के लिए छात्राओं को आह्वान किया।

कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं, छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीना सालोदिया, के के मीना, डॉ. अंजली अग्रवाल के नेतृत्व में पौधारोपण किया तथा वर्ष पर्यंत संरक्षण करने की शपथ ली। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal