Bhilwara-19 जून 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-19 जून 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-मिलावटी दूध के मामले में न्यायालय ने सुनाई सजा 

भीलवाड़ा,19 जून। दिनांक 19.06.2024 को अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्रपुरी गोस्वामी ने बताया की दिनांक 16.10.2015 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्कालीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी सजंय सिंह द्वारा दूध विक्रेता जीवराज जाट पुत्र रामचन्द्र जाट, निवासी फूलियाकला वर्तमान जिला शाहपुरा, पर कार्यवाही करते हुए दूध का नमूना लिया गया। उक्त नमूना जाँच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर भिजवाया गया। प्रयोगशाला से प्राप्त जाँच रिपोर्ट में उपरोक्त नमूना अनसेफ होना पाया गया।

उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय में दिनांक 10.03.2016 को तत्कालीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा इस्तगासा प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरण में अति० मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ए.सी.जे.एम) शाहपुरा द्वारा दिनांक 27.02.2024 को जीयराज पुत्र श्री रामचन्द्र निवासी ग्राम फुलिया कला, जिला भीलवाड़ा वर्तमान जिला शाहपुरा को उसके विरूद्ध आरोपित अपराध धारा 26 (2) (1)/59 (1) खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के आरोप में दूध में मिलावट का दोषी मानते हुये 5 माह का कारावास तथा 90,000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्रपुरी गोस्वामी ने बताया की आम जन को शुद्ध खाद्य पदार्थ विक्रय हेतु खाद्य व्यापारियों को दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने पर सम्बधित के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सभी नागरिको से अपील है कि अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो इसकी सूचना कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 9462819999, 01482-232643 पर दी जा सकती है।

News-जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की नियमित मासिक बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई 20 जून को

भीलवाड़ा, 19 जून। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की नियमित मासिक बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 20 जून को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के वी०सी० कक्ष (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से आयोजित होगी। यह जानकारी सचिव, जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति ने दी।

News-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एडीएम वंदना खोरवाल ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश 

भीलवाडा,19 जून। दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित कार्यकम के संबंध में जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्रीमती वंदना खोरवाल तथा सचिव नगर विकास न्यास श्री ललित गोयल, नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम एवं सदस्य सचिव एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश नागर ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए चित्रकुट धाम नगर परिषद का अवलोकन किया गया। इस दौरान योग दिवस के कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं साफ सफाई, टेन्ट, माईक, एलईडी इत्यादि की तैयारियों की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को दायित्व प्रदान कर उन्हें निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

करवाया पूर्व योगाभ्यास,कार्मिकों तथा जनप्रतिनिधियों को किया आमंत्रित 

कोटा रोड स्थित राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय में योग दिवस के पूर्व कार्मिकों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूर्वाभ्यास करवाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय, समस्त उपखण्ड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रातः 07:00 बजे से 08:00 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा इस संबंध में जिले के समस्त नोडल अधिकारियों को वी.सी. के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों समस्त संस्थानों को योग दिवस में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal