News-मेडिकल कॉलेज के पहले डॉक्टर बैच को विदाई
भीलवाड़ा, 2 मार्च 2024। राजमाता विजयाराजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा के पहले डॉक्टर बैच के पासआउट होने पर जूनियर बैच ने उत्साह पूर्वक विदाई दी।
यहां आयोजित एक भव्य विदाई समारोह में वर्ष 2019 बैच ऐक्यम ने अपने सीनियर वर्ष 2018 बैच विश्वस्थ को पूरे उत्साह के साथ विदाई दी और उनके पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सफल करियर की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को स्मृति चिन्ह दिए।
News-आश्रयहीन असहाय लावारिस प्रभुस्वरूप पीड़ित मुक्त राजस्थान अभियान
अभियान के पहले दिन 8 निराश्रितो को रेस्क्यू कर अपनाघर आश्रम भिजवाया गया
भीलवाडा, 2 मार्च। जिले को निराश्रित एवं लावारिस मुक्त बनाने हेतु अपना घर आश्रम की एम्बुलेंस एवं विशेषज्ञों की टीम शनिवार को सुबह भीलवाड़ा पहुंची। एम्बुलेंस के भीलवाडा पहुंचने पर कलेक्ट्रेट से जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त व स्थाई लोक अदालत के न्यायिक सदस्य गोवर्धन सिंह कावडिया ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया।
संस्था के सचिव, गोवर्धन सिंह कावडिया ने बताया कि सम्पूर्ण अभियान भरतपुर अपनाघर आश्रम से सम्बद्ध सभी 25 आश्रम द्वारा राजस्थान के सभी संभागों में 29 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक जारी रहेगा। इस समय पूरे देश में सभी 61 आश्रमों में लगभग 12700 प्रभुजन भर्ती है, जहां उन्हें उपचार सहित सभी जरूरी सुविधाएँ निःशुल्क मुहैया कराई जाती है।
इस अभियान की शुरुआत के पहले दिन आज 8 प्रभुजनों को भीलवाड़ा के विभिन्न स्थानों रेल्वे स्टेशन, लक्ष्मीनारायण रोड, अरिहंत हॉस्पिटल से रेस्क्यू कर अपनाघर आश्रम अजमेर भिजवाया गया। अपनाघर आश्रम सेवा समिति, भीलवाडा के अध्यक्ष अशोक पाटोदिया व सचिव गोवर्धन सिंह कावड़िया ने बताया कि जो व्यक्ति निराश्रित मानसिक रोगी निराश्रित एवं बेसहारा है, उनकी सेवा, चिकित्सा, भोजन एवं निवास की सभी व्यवस्थायें आश्रम द्वारा की जा रही है, उन्हें रेस्क्यूकरने के बाद आश्रम में ले जाया जा रहा है और उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है तथा यह एक तरह का देश का अनोखा आश्रम है, जहां मानव ही नहीं, पशु-पक्षियों की भी सेवा की जाती है।
इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी, अपनाघर आश्रम बिजयनगर के संचालक विजय गुप्ता, अपनाघर समिति के अध्यक्ष अशोक पाटोदिया, सचिव गोवर्धन सिंह कावड़िया, राजेन्द्र बाबेल, विनोद गगरानी, गोपीकिशन पाटोदिया, रामचन्द्र मुन्दड़ा, शशिकान्त जोशी, निरंजन पाटोदिया आदि मौजूद रहे।
News-गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का भीलवाड़ा दौरा
कुल 177.32 लाख के विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण
भीलवाड़ा, 02 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के नए आयाम छू रहा हैं। आजादी के बाद देश के लोगों ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन आज पूरी दुनिया की नज़रे भारत पर टिकी हैं। यह बात गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने शनिवार को पंचायत समिति सुवाणा स्थित गूंदली ग्राम में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही।
इस अवसर पर सहाड़ा विधायक श्री लादूलाल पितलिया, मांडल विधायक श्री उदयलाल भडाणा, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, जिला प्रमुख श्रीमती बरजी बाई भील, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर जनप्रतिनिधि दामोदर अग्रवाल, प्रशांत मेवाड़ा मौजूद रहें।
सुशासन की संकल्पना लेकर आगे बढ़ रही राज्य सरकार
बेढ़म ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना जैसी आपदा का डटकर सामना किया। कोरोना काल में देश में न तो ऑक्सीजन की कमी आई, ना ही कोई गरीब इलाज से वंचित रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरुप राजस्थान आज अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और विकास में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है।
उन्होंने कहा कि सुशासन की संकल्पना लेकर राज्य सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार गरीबों और आमजन की हितेषी है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।
सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया ने गृह राज्य मंत्री का गूंदली पधारने पर आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप देश को दुनिया के अग्रणी देश में लाना हम सभी का उद्देश्य है।
विधायक उदय लाल भडाणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का फायदा प्रदेश के लाखों लोगों को मिला हैं।
इस अवसर पर सरपंच शंभुलाल गुर्जर, एडीएम रतन कुमार, संयुक्त निदेशक पशुपालन श्रीमती अलका गुप्ता एवं अन्य जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में आमजन मौजूद रहें।
कुल 177.32 लाख के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण
1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुंदली, सुवाना के नए विद्यालय भवन का लोकार्पण। जिसमें पांच कक्षा कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष, एक कंप्यूटर कक्ष, एक प्रयोगशाला सहित कुल आठ कक्ष का लोकार्पण डीएमएफटी मद से कुल राशि 67.73 लाख।
2. ग्राम गुंदली में पाइपलाइन का शिलान्यास, डीएमएफटी मद, कुल राशि 85.59 लाख।
3. पनघट स्थापना, रा. उ. मा. वि., गुंदली लोकार्पण,योजना 15 वा वित्त आयोग, स्वीकृत राशि 2 लाख।
4. विश्रांति ग्रह इंदोकडा, देवनारायण भगवान के पास,योजना एसएफसी जिला परिषद, कुल राशि 3 लाख।
5. सीसी रोड व नाली निर्माण, देवनारायण मंदिर से देवा हजारी के मकान तक, योजना सांसद मद, कुल राशि 5 लाख।
6. सीसी रोड व नाली निर्माण, मजरा डूगारड़ा(गुंदली), योजना एसएफसी जिला परिषद, स्वीकृत राशि 5 लाख
7. कीचड़ निस्तारण हेतु सीसी रोड मय नाली निर्माण, देवनारायण के रास्ते पर गुंदली, योजना एसएफसी जिला परिषद
स्वीकृत राशि 5 लाख।
8. पनघट स्थापना श्मशान घाट के पास गुंदली, योजना 15 वा वित्त आयोग, स्वीकृत राशि 4 लाख
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal