भीलवाड़ा-2 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-2 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-11 करोड़ से अधिक रूपए की ड्रग्स जब्ती के साथ भीलवाड़ा राज्य में पहले स्थान पर


विधानसभा आम चुनाव - 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी के निर्देश पर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए जिले की विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा सक्रिय, सजग और सघन निगरानी रखते हुए अवैध सामग्री जब्त कर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने बताया कि जिले में पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, कस्टम विभाग, राज्य जीएसटी सहित विभिन्न एजेंसियों द्वारा अवैध नकदी, अवैध शराब, बहुमूल्य धातुओं और अन्य सामग्री के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं, ताकि इनका इस्तेमाल निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने में नहीं किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक जिले की एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 15 करोड़ 84 हजार रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब, ड्रग्स, नकदी व अन्य सामग्री जब्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। 11 करोड़ से अधिक रूपए की ड्रग्स जब्ती के साथ भीलवाड़ा राज्य में पहले स्थान पर है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने बताया जिले में आचार संहिता लगने से अब तक ड्रग्स लगभग 11 करोड़ 3 लाख रुपए, 87 लाख 86 हजार रुपए की शराब, 29 लाख 26 हजार रू कैश और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं, फ्रीबीज एवं अन्य वस्तुएं 3 करोड़ 64 लाख  की कीमत की जब्त की गयी है। श्री मोदी ने बताया कि जिले भर में उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, कस्टम विभाग, राज्य जीएसटी सहित विभिन्न एजेंसियों द्वारा द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal