Bhilwara -20 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara -20 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-नैत्र ज्योति अभियान का शुभारंभ कर स्कूली बच्चों को निःशुल्क चश्मों का किया वितरण

भीलवाडा, 20 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस के जिला स्तरीय सम्मान समारोह में शनिवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नगरपरिषद सभागार में आयोजित ‘‘विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पति की शान’’ थीम के व्यापक प्रचार प्रसार, स्वास्थ्य संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समारोह में जिले में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला कलक्टर श्री नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त, सीएमएचओ डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी व पीएमओ डॉ0 अरूण गौड ने जिले में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिले में प्रथम आने वाली पंचायत समिति हुरडा को मोमेन्टो मय प्रशस्ति पत्र एवं 2 लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही 8 ग्राम पंचायतों, उप जिला अस्पताल माण्डल को, सीएचसी अंटाली व पीएचसी ब्राह्मणों की सरेरी को मोमेन्टो मय प्रशस्ति पत्र एवं 50-50 हजार रूपये राशि का पुरस्कार प्रदान किया एवं अन्य गैर सरकारी संगठन व स्वास्थ्य कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो प्रदान कर पुरस्कार प्रदान किये गये। समारोह के दौरान मंचासीन अतिथियों द्वारा नैत्र ज्योति अभियान का शुभारंभ कर पोस्टर का विमोचन किया साथ ही ब्लॉक स्तर पर स्कूलों में स्क्रीनिंग हुए चिन्ह्ति विद्यार्थियों को निःशुल्क चश्में वितरण किये गये।

आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि वर्तमान समय में जनसंख्या वृद्धि की समस्या से छुटकारा पाना अतिआवश्यक है। पहले जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता के अभाव में लोगों में काफी झिझक थी परन्तु अब शिक्षा व जागरूकता के चलते युग बदल चुका है। अब परिवार नियोजन को लेकर ग्रामीण स्तर पर भी सकारात्मक रिजल्ट आने लगे है। जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में स्वास्थ्यकार्मिकों की पूरी टीम के लगन से कार्य करने के साथ ही यदि जनप्रतिनिधिगण नियमित रूप से जुडते रहे और लोगों को मोटिवेशन करे तो ओर भी अच्छे परिणाम हमें प्राप्त हो सकेगें। उन्होने परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले को राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी अधिकारियों व कार्मिकों की पूरी टीम को बधाई दी। 

समारोह के दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग द्वारा नैत्र ज्योति अभियान के तहत दृष्टि दोष से पीडित स्कूली विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग कर निःशुल्क चश्में के वितरण को अच्छी पहल बताया। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढाई में कमजोर रहने का एक मुख्य कारण आंख में कमी भी हो सकती है। यदि समय पर आमजन चिकित्सा विभाग की इस तरह की योजनाओं में अधिकाधिक संख्या में अपनी नजर की जांच कराकर निःशुल्क चश्में प्राप्त कर सकते है। चश्में लगाने पर साफ दिखाई देगा तो पढाई में मन अधिक लगेगा और बच्चों के जीवन में बदलाव भी संभव हो सकेगा। इसके लिए जिला कलक्टर ने स्वयंसेवी संगठनों को आगे आकर इस पुनित कार्य में भागीदारी निभाकर कार्य करने के लिए कहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने चिकित्सा विभाग की ओर से लगाई गयी स्वास्थ्य संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। 

समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण एक बडा मुद्दा है। देश में संसाधन सीमित है। जनसंख्या अधिक हो जायेगी तो संसाधन कम पड जायेगें, चारो तरफ अशिक्षा, बेरोजगारी के साथ साथ अराजकता का माहौल पैदा हो जायेगा। इसके लिए विभागीय कार्मिकों को भी आमजन को जनसंख्या विस्फोट से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाकर समय रहते जनसंख्या नियंत्रण के लिए सार्थक प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनसंख्या में संतुलन होगा तो आने वाली पीढी को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। लोगों की लाइफ स्टाईल अच्छी रहेगी। 

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी द्वारा आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह के दौरान सीएमएचओ ने जिले में चलाये जा रहे परिवार कल्याण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल हीं में परिवार कल्याण क्षेत्र में बेहतर लक्ष्य अर्जित करने पर राज्य स्तर पर तृतीय पुरस्कार राज्य स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है। आगे भी हमारी चिकित्सा विभाग की पूरी टीम पूरी तन्मयता व लगन के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर लक्ष्य अर्जित करेंगी। नैत्र ज्योति अभियान के तहत जिले में चिकित्सा विभाग की टीमों के द्वारा स्कूली बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिसमें चिन्ह्ति बच्चों को निःशुल्क चश्मे वितरण किये जा रहे है। समारोह के अन्त में पीएमओ डॉ0 अरूण गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के दौरान चिकित्सा विभाग के विभिन्न अधिकारीगण, ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्यकार्मिक, एएनएम, आशा सहयोगिनियों, जनप्रतिनिधिगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।

News-परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार राशि के चैक व प्रशस्ति पत्र वितरित

जिला स्तरीय सम्मान समारोह में वित्तीय वर्ष 2023-24 में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप जिला स्तर पर पंचायत समिति हुरडा को जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर मोमेन्टो मय प्रशस्ति पत्र व 2 लाख रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत आमेसर, बिजौलिया खुर्द, तस्वारिया, नीम का खेडा, महुआ, गलवा, शिवरती सुवाणा, उप जिला अस्पताल माण्डल, सीएचसी अंटाली को तथा पीएचसी ब्राह्मणों की सरेरी को मोमेन्टो मय प्रशस्ति पत्र व 50-50 हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों तथा स्वास्थ्य कार्मिकों एएनएम व आशा सहयोगिनियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो प्रदान कर पुरस्कार प्रदान किये गये।

News-परिवार कल्याण में श्रेष्ट कार्य करने वाली पर 3 आशाओं को आईपास द्वारा किया सम्मानित

समारोह के दौरान आईपास डवलपमेंट फाउन्डेशन की और से जिले में सबसे अधिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा की डोज के लिए प्रेरित करने हेतु आशा सहयोगिनी सुशीला भट्ट को, शादी के बाद पहले बच्चे में दो साल की देरी के लिये सबसे अधिक योग्य दम्पत्तियो को प्रेरित करने के लिये पूजा जाटव को तथा पहले व दूसरे बच्चे में तीन साल के अंतर रखने के लिये सबसे अधिक योग्य दम्पत्तियो को प्रेरित करने के लिये आशा कटवाल को जिला स्तर पर सम्मानित  किया गया। आईपास डोवलपमेंट फाउंडेशन की तरफ से उर्मीमाला दास और शेरसिंह मौजूद रहे।

News-वांछित बदमाश मनीष जाट 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर 

जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा श्री राजन दुष्यंत आईपीएस द्वारा थाना पुर सर्किल में सावंरमल रेगर व नरेन्द्र चैधरी व सुनील रावल के उपर हुए जानलेवा हमले में  घटना कि  को गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण में फरार वांछित ईनामी अरोपी मनीष जाट व अन्य की धरपकड हेतु अति.पुलिस अधीक्षक श्री विमल सिह नेहरा आरपीएस के निर्देषन मे व पुलिस उप अधीक्षक श्री श्याम सुन्दर आरपीएस वृत सदर के सुपरविजन मे व थानाधिकारी श्री जय सुल्तान सिंह पु नि थानाधिकारी थाना पुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।   

घटना का संक्षिप्त विवरण:- .दिनांक 27.10.2023 को प्रार्थी सावंरमल रेगर निवासी पासंल ने जैर ईलाज एमजीएच भीलवाडा पर एक रिपोर्ट इस आषय कि पेष कि की दिनांक 27.10.2023 को जिदंल एसटीपी का टैण्डर होने से फुटिया चैराये पर मुहर्त का कार्यक्रम होने से वहां सभी पार्टनर ड्युटी कर रहे थे फुटिया चैराहे से पत्थर के डम्परो को रवाना किया जिन्हे समोडी चैराये पर डम्परो को मनीष जाट, डेविड खटीक, भगवती लाल जाट व इनके साथ आये स्काॅर्पियों,बोलेरो व अन्य वाहनो से आये अन्य 30-35 व्यक्तियों ने रूकवाकर । प्रकरण प्रार्थी सांवरमल रेगर व एसटीपी टैण्डर में पार्टनर नरेन्द्र चैधरी व उनके साथ आये लोगो को पिस्टल दिखाकर एसटीपी का ठेका छोडने के लिए डरा धमकाकर अपने साथ लाये सरियों, लाठियों व पाईप से जानलेवा हमला कर मारपीट करना वगैरा आदी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 241/2023 में दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।

गठित टीम द्वारा घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी मनीष जाट पिता महोदव जाट को तकनीकी व परम्परागत पुलिसिंग के तरीको को अपनाते हुये आसूचना व मुखबीर तंत्र के आधार से गिरफतार कर न्यायलय से 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड कर लिया गया।  

गठित पुलिस टीम:-

जय सुल्तान सिंह पु नि थानाधिकारी थाना पुर, प्रकाश चन्द्र सउनि वृत्त कार्यालय सदर भीलवाडा (विषेष योगदान), जितेन्द्र सिंह कानि. 1505 थाना पुर भीलवाडा (विषेष योगदान), राजवीर  कानि. 2159 थाना पुर भीलवाडा, भगवान दान कानि. 702 थाना पुर भीलवाडा, भारत सिंह कानि. 125 थाना पुर भीलवाडा

प्रकरण में अब तक गिरफतारषुदा मुल्जिमानो का विवरणः-

1. मनीष जाट पिता महोदव जाट उम्र 29 साल निवासी पांसल थाना पुर जिला भीलवाडा
2. धर्मराज उर्फ धर्मा पिता अम्बा लाल जाट निवासी मोखमपुरा थाना प्रतापनगर भीलवाडा
3. मिठु लाल पिता भैरू लाल जाट निवासी मोखमपुरा थाना प्रतापनगर भीलवाडा
4. महावीर पिता मांगी लाल जाट निवासी मोखमपुरा थाना प्रतापनगर भीलवाडा
5. विनोद पिता शंकर लाल जाट निवासी मंगलपुरा थाना पुर भीलवाडा
6. महावीर पिता भवंर लाल जाट निवासी डोडवानियों का खेडा थाना माण्डल भीलवाडा
7. पुरण पिता लाडु लाल गुर्जर निवासी नागा का बाडिया थाना करेडा भीलवाडा
8. गोपाल पिता पेमा जाट निवासी पांसल थाना पुर भीलवाडा
9. कालू राम पिता जवाहर जाट निवासी पांसल थाना पुर भीलवाडा
10. नवरतन उर्फ भैरू उर्फ चमनिया जाट पिता रामेष्वर लाल जाट निवासी पांसल थाना पुर भीलवाडा
11. रवि उर्फ डेविड उर्फ चन्द्रषेखर पिता सीताराम डीडवानियां निवासी सिन्धु नगर थाना कोतवाली भीलवाडा
12. भगवती लाल पिता बलदेव जाट निवासी हलेड थाना सदर भीलवाडा

भीलवाडा पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों कि गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेशन के सम्बन्ध में आज 04 घण्टों का विशेष अभियान चलाया गया। 
अभियान के दौरान 80 टीमें जिनमे कुल 341 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 190 स्थानों पर दी गई दबिश।

भीलवाडा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त/स्थाई वारन्टी/उदघोषित एवं जघन्य अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए श्री राजन दुष्यंत आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा के निर्देशन में श्री विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाडा तथा वृत्ताधिकारियों, थानाधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना के साथ थानेवार टास्क दिया गया। दबिश के लिए टीमें एवं रूट तैयार कर अंतिम रूप दिया गया। विभिन्न श्रेणियों के आपराधिक तत्वों के विरूद्ध दिनांक 20.07.2024 को 04 घण्टो का विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के अन्तर्गत की गई कार्यवाही 

• अभियान मे 80 टीमो का गठन किया गया, जिनमें कुल 341 पुलिस कार्मिकों द्वारा 190 स्थानों पर दी गई दबिश।
• अभियान के दौरान 01 प्रकरण अवैध डोडा-चूरा का दर्ज किया गया 25 किलोग्राम डोडा-चूरा जब्त। 
• अभियान के दौरान 02 प्रकरण आबकारी एक्ट के दर्ज किये गये व 3.25 लीटर हथकड शराब जब्त। 
• अभियान के दौरान 61 अपराधी, स्थाई वारन्टी/उद्धघोषित अपराधी/गिरफ्तारी वारन्ट मे गिरफ्तार।
• अभियान के दौरान 06 एच.एस./हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार।
• अभियान के दौरान बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्यवाही कर 94 अपराधियों को गिरफ्तार किये।
• शरीर संबंधी अनुसंधानाधीन प्रकरणों मे 01 अपराधी को अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। 
• अभियान के दौरान सामान्य प्रकरणो मे 09 वांछित अपराधी गिरफ्तार।
• अभियान के दौरान एच.एस./हार्डकोर/आदतन 42 अपराधियो के पूछताछ नोट तैयार किये गये।
• अभियान के दौरान बीएनएसएस के तहत पाबन्द कराने हेतु 94 अपराधियों को किया गिरफ्तार, स्थाई वारन्टी/उद्धघोषित अपराधी/गिरफ्तारी वारन्ट मे 61 अपराधियों को किया गिरफ्तार, सामान्य प्रकरणो मे वांछित अपराधी सहित अन्य धाराओ मे 19 अपराधी गिरफ्तार सहित अभियान के दौरान कुल 174 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal