भीलवाड़ा-20 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-20 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
bhilwara

News-राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन

भीलवाड़ा, 20 मार्च 2024। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान हेतु उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के लिए प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार की अध्यक्षता एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुए रेंडमाइजेशन में जिले की सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान हेतु व आरक्षित रखी जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया।

लोकसभा चुनावों के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को प्रथम रेंडमाइजेशन में कुल आवंटित कुल पोलिंग बूथ का 120 प्रतिशत बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं 128 प्रतिशत वीवीपैट का वितरण किया जाएगा।

रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से कंप्यूटर पर उपलब्ध चुनाव आयोग के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम पर की गई। रेंडमाइजेशन के तहत ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के नम्बर अनुसार राजनैतिक दलों की उपस्थिति में रखा गया। प्रथम रेंडमाइजेशन की एक प्रति सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।

इस मौके पर एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, एसडीएम आव्हाद नि. सोमनाथ, एसडीएम निरमा विश्नोई  सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी नागेन्द्र सिंह राव, मुश्ताक अली, चन्द्र प्रकाश अमरवाल, प्रह्लाद व्यास, रणजीत सिंह, गोपाल सोनी मौजूद रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal