News-राजेन्द्र मार्ग स्कूल ने उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में फहराया परचम
भीलवाड़ा 20 मई। सोमवार को घोषित हुए कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम में राजेन्द्र मार्ग स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी नया कीर्तिमान बनाते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य डॉ0 श्याम लाल खटीक ने बताया कि सत्र 2023-24 में कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग के 199 विद्यार्थी पंजीकृत हुये तथा परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें 180 छात्र प्रथम श्रेणी तथा 19 द्वितीय श्रेणी रहे। छात्र हरी प्रसाद गुन्दलीया 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा। वाणिज्य वर्ग में 145 विद्यार्थी पंजीकृत हुये तथा परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें 114 छात्र प्रथम श्रेणी तथा 30 छात्र द्वितीय श्रेणी व 01 छात्र तृतीय श्रेणी में रहा। छात्र नन्दवाना 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा। इसी प्रकार कृषि संकाय में 59 विद्यार्थी पंजीकृत हुये तथा परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें 58 छात्र प्रथम श्रेणी तथा 01 छात्र द्वितीय श्रेणी में रहा। छात्र विकास माली 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा। कला वर्ग में 328 विद्यार्थी पंजीकृत हुये तथा परीक्षा परिणाम 94.60 प्रतिशत रहा जिसमें 130 छात्र प्रथम श्रेणी व 131 छात्र द्वितीय श्रेणी तथा 54 छात्र तृतीय श्रेणी में रहे, छात्र अदनान कुरेशी 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा। अभिभावकों द्वारा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहने पर संस्था प्रधान का पगड़ी एवं माला पहनाकर अभिनन्दन किया।
विद्यालय का गुणात्मक एवं संख्यात्मक दृष्टि से कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा। इसके लिये प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों तथा छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी एवं अव्वल रहे विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भैरूलाल नायक, राजेश कुमार शर्मा, राजीव पिल्लई, दिनेश कुमार शर्मा, नेमी चन्द्र जैन, प्रतिभा अग्रवाल, अरुण शर्मा, धीरज जोशी एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।
News-वीविंग कम डिजाइनिंग एवं कंप्यूटर ऐडेड टेक्सटाइल डिजाइनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 जून से
भीलवाड़ा 20 मई। भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा रीको औद्योगिक क्षेत्र में संचालित निटरा पावरलूम सर्विस सेंटर (भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय) द्वारा आगामी 01 जून से आरम्भ होने वाले वीविंग कम डिजाइनिंग के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। 02 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को वस्त्र उद्योग में प्रयुक्त होने वाले फाइबर्स, धागों विशेष से भीलवाड़ा में बनने वाले फैब्रिक्स की संरचना की प्रायोगिक जानकारी दी जायेगी। प्रभारी अधिकारी रवि सिंह यादव ने बताया कि कार्यक्रम के लिए 20 सीटों का प्रावधान रखा गया है। 10वी या उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवक/युवतियां, वीविंग इकाईयों में कार्यरत वीवर, बीम गेटर, सुपरवाइजर योग्यतानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते है।
News-2 दिवस में न्यास सम्पतियों पर से हटाए अवैध विज्ञापन अन्यथा होगी सख्त कार्यवाही- सचिव नगर विकास न्यास
भीलवाड़ा 20 मई 2024। नगर सौन्दर्यकरण के तहत जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशो की पालना में शहर के सौंदर्यकरण के लिए न्यास द्वारा डिवाइडर्स/ सर्किलो, पार्को, व राजकीय भवनों की दीवारो पर रंगरोगन का कार्य प्रगति पर है, जिससे शहर के सौन्दर्यकरण में चार चांद लग रहे है। लेकिन शहर के सौंदर्यकरण के मार्ग में जगह-जगह अवैध विज्ञापन एवं बोर्ड लगाने से सौन्दर्यकरण पर विपरीत प्रभाव पड रहा है, इसके लिए जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में शहर के समस्त डिवाइडर्स/सर्किलो, पार्को, व राजकीय भवनों इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर विज्ञापन प्रदर्शित कराने वालो / बोर्ड लगाने वालो / पोस्टर चिपकाने वालो पर अब सख्त कार्यवाही की जाऐगी।
सचिव नगर विकास न्यास ललित गोयल ने बताया कि इसके लिए न्यास के समस्त सार्वजनिक स्थानों/ संपत्तियों पर विज्ञापन प्रदर्शित करने वाले संबंधित व्यक्तियों को अपने अपने अवैध बोर्ड / विज्ञापन 02 दिवस में हटाने अथवा न्यास द्वारा राजस्थान संपति विरुपण अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाकर अवैध बोर्ड / विज्ञापन हटाकर वसूली सम्बन्धित व्यक्ति से की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal