News-अब तक कुल 58 प्रकरण दर्ज किये गये तथा 15 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज
मांडलगढ़ में 400 टन बजरी जब्त, नदी में खुर्द-बुर्द की गई
भीलवाड़ा, 22 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले में खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चौथे दिन बड़ी कार्रवाई की गई है।
अभियान के दौरान एक डंपर मय गिट्टी और 2 टेक्टर ट्रोली मय बजरी जब्त की गई हैं। इसके अलावा, मंगरोप क्षेत्र में खनिज बजरी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर दो टैक्टर ट्रोलियों को जब्त कर मंगरोप थाने में खड़े कराये गये हैं।
परिवहन विभाग द्वारा एक डंपर को गिट्टी को अवैध परिवहन करने पर डिटेन किया गया जिसे खान विभाग द्वारा जब्त सरकार कर 1.07 लाख की पेनाल्टी लगाई गई है। ग्राम माली खेड़ा तहसील मांडलगढ़ में नदी पेटे में अलग-अलग ढेरियों में पाये गये लगभग 400 टन खनिज बजरी को नदी में खुर्द-बुर्द किया गया है। अभियान में अब तक परिवहन विभाग सहित कुल 58 प्रकरण दर्ज किये गये हैं तथा 15 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं तथा 5 बड़ी मशीनें, चार डंपर एवं 27 टैक्टर ट्रोलियां जब्त की गई हैं।
खान विभाग की ओर से ओपी काबरा, एस.एम.ई भीलवाड़ा एवं अविनाश कुलदीप, एस.एम.ई सतर्कता भीलवाड़ा के द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। खनि अभियन्ता भीलवाड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और अवैध खनन के मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में खनिज संसाधनों का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
News-जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में किए एमओयू की समीक्षा बैठक
भीलवाड़ा, 22 नवंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राइजिंग राजस्थान के जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में किए गए एमओयू की समीक्षा की गई। बैठक में सभी एमओयू धारकों की उद्योग स्थापित करने में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इन समस्याओं में भूमि कन्वर्जन, महंगी बिजली दरें, भूमि की आवश्यकता आदि प्रमुख थीं।
जिला कलक्टर ने इन समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश मेहरा, ओएसडी नगर विकास न्यास सीएल मीणा को भूमि संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक केके मीना को राज्य सरकार द्वारा उद्योगों को रीप्स योजना के तहत छूट के संबंध में जानकारी देने और रीको लि के अतिरिक्त महाप्रबंधक को नए औद्योगिक क्षेत्रों के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा सभी एमओयू धारकों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल वी. के. संचेती, रीको अतिरिक्त महाप्रबंधक पी.आर. मीना आदि उपस्थित थे।
News-अब मंगलवार को चित्तौड़ रोड़ मार्ग को करेंगे अतिक्रमण मुक्त
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने के लिए अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत प्रारंभ में अजमेर चौराहे से आरजिया चौराहे तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है।
नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार कारवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण मुक्त किए गए स्थान पर गहन निगरानी भी रखी जा रही है ताकि पुनः अतिक्रमण की स्थिति ना हो।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत अब मंगलवार 26 नवंबर से चित्तौड़ रोड मार्ग पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को अतिक्रमण पर मार्किंग की जाएगी। साथ ही अनाउंसमेंट के माध्यम से आमजन को की जाने वाली कार्रवाई के बारे में पूर्व में ही सूचित किया गया है व सभी से अतिक्रमण के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान में सहयोग की अपील की है।
नगर निगम कमिश्नर हेमाराम चौधरी ने बताया कि नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन, पुलिस की संयुक्त टीमें मंगलवार को सुबह 11 बजे पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचेगी। पहले से मार्किंग किए अतिक्रमण को सबसे पहले हटाया जाएगा। दुकानों के मूल आकार से ज्यादा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बैठक लेकर ट्रैफिक समस्या को देखते हुए भीलवाड़ा की प्रमुख सड़कों को क्लियर करने के उद्देश्य से रोडमैप बनाया था। इसी को लेकर नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन, पुलिस की टीम ने संयुक्त निरीक्षण कर व्यापारियों को समझाया और अतिक्रमण हटाने की अपील की। ऐसे में मंगलवार को चित्तौड़ रोड़ मार्ग से कार्रवाई शुरू की जाएगी।
News-पति की जमानत कराने के लिये महिला का बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी प्रभुलाल लौहार के खिलाफ पूर्व में भी बलात्कार के 2 मुकदमे दर्ज होकर कुल 12 मुकदमे दर्ज है।
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह अपराध घटना की गंभीरता को देखते हुए वांछित आरोपी की धर पकड हेतु रोशन पटेल आर.पी.एस अति.पुलिस अधीक्षक सेक्टर सहाडा के निर्देशन में व ओमप्रकाश सोलंकी आर.पी.एस. पुलिस उप अधीक्षक वृत आसीन्द के सुपरविजन में व थानाधिकारी हंसपाल सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना आसीन्द के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण- प्रार्थीया थाना आसीन्द मे होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि उसका पति अवैध शराब परिवहन करने के कारण मुकदमा दर्ज होकर जेल में बंद होने से प्रार्थीया द्वारा अपने पति की जमानत करानी थी। परिवादिया से उसके पति की जमानत करवाने के लिये आरोपी द्वारा सम्पर्क किया गया तथा जमानत करवाने का वादा किया गया। आरोपी प्रकरण प्रार्थीया को अपने साथ उसके पति से मुलाकात करवाने के लिये साथ लेकर गया।
दिनांक 06.08.2024 को आरोपी प्रकरण प्रार्थीया के घर आया और प्रार्थीया के पति की जमानत के लिये साठ हजार रूपये जमानत कराने के मांगे। प्रार्थीया द्वारा अपने रिश्तेदारों से व्यवस्था करके आरोपी को प्रदान किये तथा अपने पहचान दस्तावेज भी प्रदान किये। रात्रि के समय आरोपी द्वारा प्रकरण प्रार्थीया को डरा धमका कर प्रार्थीया का यौन शोषण किया। दिनांक 15.08.2024 को दिन के समय आरोपी प्रकरण प्रार्थीया की मोटरसाईकिल चोरी करके फरार हो गया। तत्पश्चात् आरोपी द्वारा प्रकरण प्रार्थीया से बार बार फोन करके अवैध संबंध बनाने हेतु अश्लील बाते की तथा पति को वापस जेल भिजवाने की धमकी देकर पैसे की मांग की। रिपोर्ट पर थाना आसीन्द पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जा कर अनुसंन्धान प्रारम्भ गया।
गठीत टीम द्वारा किया गया प्रयास- प्रकरण घटना संगीन प्रकृति की होने से थाना हाजा स्तर पर आरोपी की तलाश हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपी का लगातार पीछा किया गया परन्तु आरोपी आदतन अपराधी होने से लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। दिनांक 20.11.2024 को आरोपी की तलाश रेल्वे स्टेशन के पास स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सामने की तो आरोपी सडक किनारे दो तीन व्यक्तियों के साथ बैठा हुआ मिला। जिसको टीम द्वारा मय चुराई गई मोटरसाईकिल के डिटेन कर थाने पर लाकर पेश किया। प्रकरण में चुराई गई मोटरसाईकिल को आरोपी से जब्त किया गया। आरोपी चुस्त व शातिर प्रवृति का होकर आदतन अपराधी है।
तरीका ए वारदात- आरोपी कोर्ट परिसर के आस पास घुमता रहता है तथा ऐसे पीडित परिवारों की तलाश करता है जिनके परिवार से कोई व्यक्ति आपराधिक मुकदमें में जेल में बंद हो। आरोपी ऐसे व्यक्तियों के परिजनों से सम्पर्क करता है तथा जमानत का भरोसा दिलाकर मोटी रकम ऐंठता है। अमूमन प्रकरणों में पुरूष ही आरोपी होने पर उनकी पत्नियों अथवा परिचितों को जमानत के झांसे में लेकर डरा धमका कर दुष्कर्म करता है। पैसे की मांग करता तथा मांग पूर्ति नहीं होने पर कोई भी परिवहन का साधन मोटरसाईकिल वगैरा उठाकर ले जाता।
गठित पुलिस टीम- हंसपाल सिंह उ. नि. थानाधिकारी थाना आसीन्द, आशीष मिश्रा स.उ.नि. साईबर सैल भीलवाड़ा, श्रवण कुमार हैड कानि. 785 थाना आसीन्द, मूल सिंह कानि. 1963 थाना आसीन्द, महेन्द्र सिंह कानि. 580 थाना आसीन्द, सुरेन्द्र कुमार कानि. 2092 थाना आसीन्द, नरपत सिंह कानि. 1465 थाना आसीन्द, पिन्टू कुमार कानि. 494 साईबर सैल भीलवाडा
गिरफ्तार अभियुक्त - प्रभुलाल पिता रामलाल लौहार उम्र 35 वर्ष निवासी चीरखेडा पुुलिस थाना गंगापुर जिला भीलवाड़ा हाल किरायेदार मोहनलाल तेली का मकान कच्ची बस्ती कांवा खेडा पुलिस थाना सिटी कोतवाली जिला भीलवाडा।
News-पुलिस थाना सुभाषनगर मे हुई चैन स्नैचिग की वारदात का खुलासा
वारदात मे शामिल 1 अभियुक्त को किया गिरफतार तथा एक नाबालिग निरूद्व
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा शहर मे चैन स्नैचिंग की घटनाओ की गम्भीरता को देखते हुये अपराधियों की धरपकड हेतु अति.पुलिस अधीक्षक पारस जैन आरपीएस के निर्देशन मे व पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुन्दर आरपीएस वृत सदर के सुपरविजन मे व थानाधिकारी शिवराज गुर्जर पु नि थानाधिकारी थाना सुभाषनगर के नेतृत्व में टीम गठित कि गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना सुभाषनगर पर दिनांक 15.11.2024 को प्रार्थीया श्रीमती सुशीला सोनी पत्नी राजेश सोनी उम्र 59 साल निवासी आरसी व्यास कोलोनी थाना सुभाषनगर भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि राजेन्द्र मार्ग विद्यालय से स्कुटी पर घर आरसी व्यास आ रही थी गणेश मन्दिर से थोडा आगे गायत्री मंन्दिर से 2 व्यक्ति लडके मोटर साईकिल पर पीछे पीछे आ रहे थे बाद मे वे दुर हो गये फिर संजीवनी क्लिनिक के थोडा आगे होनेस्टी दुकान की तरफ दो अंजान लडको ने जिसमे पीछे वाले लडके ने काली टी शर्ट या सर्ट पहन रखी थी जिन्होने झपट्टा स्कुटी से गिराकर सोने की 1.5 तोला की चेन छीन ली ओर गिरने से बहुत चोट आई। रिपोर्ट पर प्रकरण स 500/2024 धारा 304(2) बीएनएस मे दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
गठीत टीम द्वारा किया गया प्रयास:- टीम द्वारा भरसक प्रयास कर अपनी आसूचना एवं सीसीटीवी कैमरो के गहन अध्ययन के आधार पर 1 मुल्जिम को गिरफतार किया गया व 1 नाबालिग को निरूद्व किया गया मुल. से अन्य वारदात के बारे मे पूछताछ जारी है। तरीका वारदात:- मुल्जिमान द्वारा रैकी कर सुनसान स्थान पर अकेली महिला को निशाना बनाकर चैन खिचकर ले जाना ।
गठित पुलिस टीम:-शिवराज गुर्जर पु नि थानाधिकारी थाना सुभाषनगर, सतीश कुमार एचसी 1546 थाना सुभाषनगर भीलवाडा, अमर सिह कानि 363 थाना सुभाषनगर भीलवाडा, सुशील कानि 415 थाना सुभाषनगर भीलवाडा
गिरफतार अभियुक्त- फुलसिहं पिता भावनी सिहं राजपुत उम्र 21 साल निवासी रावला चोक हरनी कला थाना कोतवाली जिला भीलवाडा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal