Bhilwara-23 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-23 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
bhilwara

News-घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले भले आदमी को मिलेंगे दस हजार

भीलवाड़ा, 23 अगस्त। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में संवेदनशील एवं जवाबदेह शासन सुनिश्चित करने की दिशा में राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना का गठन किया गया है। सडक दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जीवन रक्षा के लिए घायल व्यक्ति को न्यूनतम समय में (गोल्डन ऑवर) चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आमजन को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों का अतिक्रमण करते हुए राज्य सरकार की ओर से यह व्यवस्था की गई है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को निकटतम चिकित्सा संस्थान (हॉस्पिटल/ट्रोमा सेंटर आदि) में पहुंचाने वाले भले व्यक्ति को दस हजार रुपए की राशि देय होगी। योजना का क्रियान्वयन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से किया जाएगा। योजना हेतु सम्पूर्ण बजट समर्पित सड़क सुरक्षा कोष द्वारा वहन किया जाएगा। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय से राज्य के सरकारी एवं निजी अस्पताल में पहुंचाने वाले भले व्यक्ति इस योजना से लाभान्वित होंगे। घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाला भला व्यक्ति स्वेच्छा से अपनी पहचान आदि देने तथा योजना लाभ लेने को तैयार होने की स्थिति में अस्पताल के ईमरजेंसी रूम में कार्यरत केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर द्वारा उसका नाम, उम्र, लिंग, पता, मोबाईल नम्बर, पहचान पत्र, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, एमएलसी नंबर इत्यादि परिशिष्ट-1 में अंकित किये जाएंगे।  

‘‘भले व्यक्ति‘‘ द्वारा स्वेच्छा से अपनी पहचान आदि देने तथा योजना का लाभ लेने को तैयार होने की स्थिति में कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के अलावा घटना के समय घटनास्थल अथवा चिकित्सालय में मौजूद सम्बन्धित थानाधिकारी/उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा भी एनेक्जर- I में सूचना अंकित की जा सकेगी। यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को निकटतम के चिकित्सा संस्थान में पहुंचाने वाले भले व्यक्ति के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए। ऎसे भले व्यक्ति को उसकी इच्छानुसार तत्काल अस्पताल छोड़ने की अनुमति दी जाए। यदि घायल व्यक्ति, गंभीर श्रेणी का है तो उसकी मदद करने वाले भले व्यक्ति को दस हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। एक से अधिक भले व्यक्ति होने की स्थिति में सभी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि समान रूप से विभाजित कर दी जाएगी। गंभीर घायल व्यक्ति से तात्पर्य है कि घायल जिसे उपचार हेतु तुरन्त अथवा रैफर करने पर भर्ती करने की आवश्यकता हो। इसका निर्णय कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के विवेकानुसार किया जाएगा।

यदि घायल व्यक्ति, सामान्य घायल की श्रेणी के अंतर्गत आता है तो उसको अस्पताल पहुंचाने वाले भले व्यक्ति को केवल प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। अस्पताल प्रशासन/उपखण्ड मजिस्ट्रेट अथवा थानाधिकारी द्वारा भले नागरिक को पुरस्कार राशि एवं/अथवा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की अनुशंषा निदेशक (जन स्वास्थ्य), चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य सेवाएं, जयपुर को तीन दिवस के भीतर ई-मेल के माध्यम से संलग्न परिशिष्ट- II में भेजी जाएगी। निदेशक (जन स्वास्थ्य), चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य सेवाएं, जयपुर द्वारा अनुशंषा प्राप्त होने पर दो कार्यदिवस के भीतर ही भले व्यक्ति के खाते में पुरस्कार राशि सीधे ही (डी.बी.टी. द्वारा) स्थानान्तरित की जाएगी एवं प्रशस्ति पत्र भले व्यक्ति के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा ई-सर्टिफिकेट ईमेल या वॉट्सएप के जरिए प्रेषित किया जाएगा। प्रशस्ति पत्र को मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना पोर्टल से ऑन लाईन डाउनलोड भी किया जा सकेगा। 108 एंबुलेंस, 1033 एंबुलेंस, निजी एंबुलेंस के कर्मचारियों, पीसीआर वैन एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मिकों तथा घायल व्यक्ति के सगे-संबंधियों को इस योजना का लाभ देय नहीं होगा।

योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु समर्पित सड़क सुरक्षा कोष का एक भाग शासन सचिव, चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग के अधीन किया जायेगा। शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निदेशक (जन स्वास्थ्य) चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य सेवाएं, जयपुर को बजट अग्रिम आवंटित किया जायेगा। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रति वर्ष राशि 5 करोड़ रुपए सड़क सुरक्षा कोष से निदेशक, जन स्वास्थ्य विभाग को अग्रिम आवंटित किये जाएंगे। यह राशि व्यय होने पर आवश्यकतानुसार एवं वित्त विभाग के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा कोष से अतिरिक्त राशि उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसके लिए पृथक से अन्य किसी स्वीकृति की आवश्यकता नहीं रहेगी। जिला स्तर पर योजना के संबंध में किसी भी शिकायत का निवारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शिकायत प्राप्त होने के 15 दिवस में किया जाएगा। प्रकरण का निवारण नहीं होने की स्थिति में संयुक्त निदेशक, (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) संभागीय स्तर पर अतिम अपीलीय प्राधिकारी होंगे।

किसी अस्पताल द्वारा योजना का दुरुपयोग करने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित जिला कलक्टर या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उस अस्पताल के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

News-विद्युत ट्रासफार्मर चोरो के विरूद्ध कार्यवाही
चोरी की गई 1 विद्युत डी.पी. व लगभग 98 किलो ताम्बा के तार जब्त, 5 गिरफ्तार 

जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार विद्युत विभाग के लगे ट्रांसफॉर्मर/डी.पी. से ऑयल व कॉपर चोरी होने की वारदतो के खुलासे व चोरियों पर अकुंश लगाने हेतु रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा व रितेश कुमार वृताधिकारी वृत्त गंगापुर के निकटतम सुपरविजन में राजेन्द्रसिह उ.नि. थानाधिकारी रायपुर मय थाना टीम द्वारा कार्यवाही कि गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण 

दिनांक 24.08.2024 को प्रार्थी रामलाल पिता पिता गणेश सोनी निवासी कोट थाना रायपुर जिला भीलवाडा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपेार्ट पेश की कि दिनांक 23-24.08.2024 को भगवति माईन्स पर लगी विद्युत डिपी (ट्रांसफॉर्मर) 315 केवीए से कॉपर व बॉक्स चोरी होना बताया जिस पर प्रकरण संख्या 155/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

टीम द्वारा की गयी कार्यवाही 

टीम द्वारा कडी मेहनत एवं भरसक प्रयास के 5 मुल्जिमानो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रकरण मे चोरी की गई विद्युत डिपी का बॉक्स व ताम्बा के तार करीब 98 किलो सहित घटना मे प्रयुक्त पिकअप गाडी आरजे 30 जीबी 1814 को जप्त किया गया।

पुलिस थाना रायपुर टीम का नाम राजेन्द्रसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रायपुर, भवानीसिह हैड कानि 491 पुलिस थाना रायपुर, महेन्द्रसिह हैड कानि 148 पुलिस थाना रायपुर, सुभाष चन्द्र कानि 2087 पुलिस थाना रायपुर, सुनिल कुमार कानि 304 पुलिस थाना रायपुर, मनौज कुमार कानि 1539 पुलिस थाना रायपुर

गिरफ्तार अभियुक्त

प्रवीणनाथ पिता भैरूनाथ योगी उम्र 21 साल निवासी कांवला विजयपुरा थाना देवगढ जिला राजसमन्द, दीपसिह पिता दल्लासिह रावत उम्र 23 साल निवासी  कालापायरा थाना आमेट जिला राजसमन्द, गोपालनाथ उर्फ गोपाल लाल पिता उदयनाथ योगी उम्र 23 साल निवासी माकरडा थाना आमेट जिला राजसमन्द, गोरधननाथ पिता सुगनानाथ योगी उम्र 35 साल निवासी जीती थाना रायपुर जिला भीलवाडा, गोवर्धननाथ पिता मोहननाथ योगी उम्र 35 साल निवासी कलालखेडी थाना रायपुर जिला भीलवाडा

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags