Bhilwara -23 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara -23 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे Udaipur Times पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-जिले में वर्षा

भीलवाड़ा, 23 जुलाई। जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार प्रातः 8ः00 बजे तक भीलवाड़ा जिला मुख्यालय में 33 मिलीमीटर, तहसील हमीरगढ़ में 8, हुरडा में 55, कोटडी में 2, करेड़ा में 4, मांडलगढ़ में 11, रायपुर में 25 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

अन्य स्थानों में कारोई मे 1, रूपाहेली में 4, पारोली में 5, बागोर में 25, ज्ञानगढ़ में 4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। चंद्रभागा बांध पर 10, कोठारी बांध पर 8, मातृकुंडिया बांध पर 1 तथा पाटन बांध पर 62 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई।

News-लेदर गुड्स प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

भीलवाड़ा, 23 जुलाई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में चर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत जिला उद्योग वाणिज्य केन्द्र द्वारा लेदर गुड्स निर्माण का 2 माह का प्रशिक्षण माह अगस्त 2024 से प्रारंभ किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चमडे के विभिन्न आईटम जैसे बेग, पर्स, बेल्ट व अन्य उपयोगी वस्तुएं बनाने का 20 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाकर उनको स्वावलम्बी बनाने के प्रयास किये जाएगे।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक के.के. मीना ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर अनुसूचित जाति के 18 से 35 वर्ष के युवक, युवतियों से 5 अगस्त तक आवेदन मांगे गये है। साथ ही प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अनुभवी मास्टरक्राफ्टसमेन (प्रशिक्षक) एवं सहयोगी के लिये भी आवेदन पत्र 5 अगस्त तक आमंत्रित किये जायेगे।

प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षक/सहायक का चयन प्राप्त आवेदन पत्रों में से निर्धारित कमेटी द्वारा साक्षात्कार पश्चात किया जायेगा। दो माह के प्रशिक्षण समाप्ति पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को 1 हजार तक का टूल किट एवं स्टाई फंड 1 हजार रूपये दिये जायेगे । अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र के प्रारूप के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

News-पंचायत समिति जहाजपुर में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर बुधवार को

भीलवाड़ा, 23 जुलाई। जिले के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने, औद्योगिक निवेशकों को बढ़ावा देने तथा उद्यमियों, नव उद्यमियों को उद्योग स्थापना के लिए मार्ग दर्शन प्रदान करने हेतु तथा मौके पर योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करने, आवेदन पत्र तैयार कराये जाने के लिए पंचायत समिति जहाजपुर में बुधवार 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित होगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक के.के मीना ने बताया कि शिविर में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019, 2022, भारतीय साझेदारी अधिनियम 1932, हस्तशिल्पियों, लघु उद्यमियों, दस्तकारों, बुनकरों के आई.डी. कार्ड (परिचय पत्र) एवं बीमा योजना साथ ही विपणन हेतु ग्रामीण हाट बाजार एवं उद्योग मेलों की जानकारी, औद्योगिक प्रयोजनार्थ भूमि रूपान्तरण, आवंटन, एमएसएमई भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal