Bhilwara-23 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-23 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
bhilwara

News-पुलिस थाना पुर द्वारा मृत शरीर के अपमान का दर्ज किया प्रकरण 
मृतक के शव को लेकर सूर्या टैक्सफेब फैक्ट्री के बहार अनुचित मुआवजे की मांग करने मे लगभग 50 प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध किया प्रकरण पंजीबद्व

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना पुर क्षेत्र मे मृत शरीर का अपमान करने पर प्रदर्शनकारियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पारस जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में पुलिस थाना पुर पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 22 अक्टूबर 2024। थाना पुर पर सूचना मिली कि रीको रोड मंगलपुरा में सूर्या टेक्सफेब प्रा. लि. फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर रामकिशन कुमावत की प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रोड एक्सीडेन्ट होने से दौराने ईलाज मृत्यू हो गई जिसकी लाश को उसके परिजन व रिश्तेदार सुर्या फैक्ट्री के सामने लाकर प्रदर्शन कर रहे है। 

थानाधिकारी जय सुल्तान सिंह कविया पु.नि. मय जाप्ते के सूर्या टेक्सफेब प्रा. लि. फैक्ट्री मंगलपुरा पंहुचा जहां फैक्ट्री के सामने प्रदर्शनकारी एकत्रित हो रखे थे मृतक रामकिशन पिता नन्द लाल कुमावत उम्र 35 साल निवासी श्रीनगर थाना फुलिया कला जिला शाहपुरा का मृत शरीर रखा हुआ था एवं प्रदर्शनकारी फैक्ट्री के मालिक से पांच लाख रूपये का मुआवजा कि मांग कर मार्ग अवरूद्ध कर रहे थे। 

इस प्रकार प्रदर्शनकारियों द्वारा मृत शरीर को साथ लेकर अनुचित मुआवजा की मांग करने से प्रदर्शनकारी रामलाल पुत्र नन्द लाल कुमावत, रामबक्ष पुत्र कन्हैया लाल कुमावत, विनोद पुत्र लाला राम कुमावत, नवरतन पुत्र गंगाराम कुमावत, सीताराम पुत्र कल्याण कुमावत, गणेश पुत्र जीवनराम कुमावत, राजेश पुत्र मांगी लाल कुमावत निवासियान श्रीनगर थाना फुलियाकलां जिला शाहपुरा व अन्य लगभग 50 व्यक्तियों के विरूद्व धारा 308(2) बी.एन.एस. व धारा 17,18 राजस्थान मृत शरीर का सम्मान अधिनियम 2023 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

News-कन्या महाविद्यालय में विज्ञान एवं भूगोल विषय में प्रवेश हेतु रिक्त स्थान पर आवेदन आमंत्रित

भीलवाडा, 23 अक्टूबर। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में प्रवेश हेतु गृह विज्ञान एवं भूगोल विषय में एससी, एसटी, एमबीसी, ओबीसी व ईडब्लूएस वर्गों में स्थान रिक्त है।

प्राचार्य ने बताया कि उपर्युक्त वर्गों की वे छात्राएं जो नियमित विद्यार्थी के रूप में महाविद्यालय से स्नातकोत्तर करने की इच्छुक है, वे छात्राएं 26 अक्टूबर तक महाविद्यालय में संबंधित विभाग में अपना ऑफलाइन प्रवेश फार्म जमा करा सकती है।

News-फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0
सुवाणा पंचायत समिति मुख्यालय पर दौड़ का हुआ आयोजन

भीलवाडा, 23 अक्टूबर। फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 थीम -“स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत“ के तहत सुवाणा पंचायत समिति मुख्यालय पर बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दौड़ आयोजित की गई। सुवाणा प्रधान श्रीमती फुलकवर चुंडावत ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में प्रधान फूल कंवर चुंडावत, विकास अधिकारी बद्रीलाल मीणा, सीबीईओ रामेश्वर जीनगर उपस्थित थे। सुभाष खोईवाल ने सभी  बालिकाओं और जनप्रतिनिधि व पंचायत स्टाफ को स्वास्थ्य के प्रति जन जागृति की शपथ दिलाई।

फिट इंडिया दौड रा.उ.मा.विद्यालय से सदर थाना होते हुए पुनः विद्यालय में संपन्न हुई। दौड़ में कोमल गाडरी प्रथम, अनुष्का गाडरी द्वितीय तथा हर्षिता कासोटिया व इंदिरा दरोगा तृतीय स्थान पर रही। दौड में सभी जन प्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, खिलाडियों, समस्त राजकीय कर्मचारी, महिलाऐं, छात्र-छात्राऐं, एनजीओ, ट्रस्ट, स्वच्छता व स्वास्थ्य के क्षेत्र मे कार्य करने वाली संस्थाओं ने भाग लिया ।

इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी जुगल किशोर शर्मा, जितेंद्र गोरनानी, गोवर्धन, संदीप लोढतिया, श्रीमती अमिता वर्मा व श्रीमती अनिता जैन, श्रीमति शशिकला चाष्टा मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal