भीलवाड़ा 23 सितंबर 2023। उदयपुर संभाग के भीलवाड़ा ज़िले से जुडी, राजनैतिक, प्रशासनिक, अपराध एवं अन्य खबरे
News-सरकारी स्कूल की 4 लड़कियों का राज्य स्तर रग्बी फुटबॉल में हुआ चयन
ज़िले के बिजौलिया में सरकारी स्कूल की 4 लड़कियों का रग्बी फुटबॉल में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। यह दूसरा मौका है जब स्कूली छात्राओं द्वारा खेले गए इस विदेशी गेम में सुखपुरा स्कूल की छात्राओं ने 19 से 22 सितंबर तक माण्डलगढ़ सराणा में जिला स्तर पर हुए मैच में उप विजेता टीम का स्थान प्राप्त किया।
रग्बी गेम में स्कूल की 4 छात्राएं पिछले साल भी राज्य स्तर पर खेलकर सातवें स्थान पर रह चुकी हैl राज्य स्तर पर खेले जाने पर लड़कियों को 16 पॉइंट मिलते हैं जो सरकारी नौकरी मिलने में काफी मददगार होते हैंl
इनका हुआ चयन
इस दौरान प्रियंका प्रजापत, कुमकुम धाकड़, हेमलता गोस्वामी, निरमा भाटी छात्राएं अब 3 अक्टूबर को नागौर परबतसर में होने वाले राज्य स्तर टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इनमें से प्रियंका प्रजापत दूसरी बार स्टेट खेलने जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal