News-ज़िला स्तरीय लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह 25 जून को
भीलवाड़ा, 24 जून। जिला स्तरीय लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार 25 जून को सायं 4 बजे महाराणा प्रताप सभागार नगर निगम में आयोजित होगा। कार्यक्रम में आपातकाल पर संवाद तथा लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा।
News-पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े का हुआ शुभारंभ
भीलवाड़ा, 24 जून। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेशभर में 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी रूप से लाभ सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला कलेक्टर जसमीत संधू ने जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में जाकर शिविरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
जिले की कई पंचायत समितियों में किया निरीक्षण
पखवाड़े के प्रथम दिन जिला कलेक्टर संधू ने जिले में बनेड़ा पंचायत स्थित निंबाहेड़ा ग्राम में आयोजित शिविर, शाहपुरा पंचायत समिति स्थित ग्राम आमली कला में आयोजित शिविर, जहाजपुर स्थित कुराडिया में आयोजित शिविरों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने शिविरों में चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और वहां उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लाभार्थियों से संवाद कर जानकारी प्राप्त की।
गरीबी मुक्त राजस्थान की ओर एक सार्थक कदम
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर संधू ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य ‘‘गरीबी मुक्त राजस्थान’’ बनाना है, जिसके तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के 5,000 गांवों को चयनित कर वहां के सभी बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने हेतु योजनागत सहायता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। पखवाड़े का संचालन समन्वयपूर्ण एवं प्रभावी रूप से हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर गहन मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिला कलेक्टर ने शिविर में ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को लाभान्वित करने के दिए विशेष निर्देश
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शिविर मैं ज्यादा से ज्यादा पात्र आमजन को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने बताया कि शिविरों के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के लक्षित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित पत्थरगढ़ी एवं सीमाज्ञान प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। पात्र लाभार्थियों को स्वामित्व पट्टों का शीघ्र वितरण सुनिश्चित किया जाए। मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण समयबद्ध किया जाए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किया जाए। नवीन पात्र परिवारों एवं सदस्यों की आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लाई जाए।
अतिक्रमण हटाने व राजस्व प्रकरणों के निस्तारण पर विशेष बल
कलेक्टर संधू ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक रास्तों और जल संरचनाओं से अतिक्रमण को प्राथमिकता से हटाया जाए और लंबित राजस्व प्रकरणों में आपसी सहमति बनाकर त्वरित निर्णय लिए जाएं।
समन्वय से होगा पखवाड़े का प्रभावी क्रियान्वयन
जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समन्वय से कार्य करते हुए पखवाड़े के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सजग रहने की अपील की। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में आए आमजन के प्रार्थना पत्र को पंजीकृत कर सभी पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करें । आमजन को योजनाओं की ज्यादा से ज्यादा जानकारी देकर जागरूक करें ।
निरीक्षण के दौरान जहाजपुर में स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा सहित संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
News-सीएसआर की समीक्षा बैठक 27 जून को
भीलवाड़ा, 24 जून। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अंतर्गत सीएसआर कॉनक्लेव में दिये गये निर्देशों की समीक्षा के लिए 27 जून को प्रातः11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सीएसआर बैठक आयोजित होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal