News-राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित
भीलवाड़ा, 25 जनवरी। 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री नमित मेहता ने की। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त ‘‘मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम‘‘ थीम पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का आगाज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता ने विधानसभा चुनाव 2023 मतदाता सूचियां के पुनरीक्षण कार्यक्रम, ‘‘स्वीप‘‘ कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी -कर्मचारियों, बी.एल.ओ. एवं ई.एल.सी. क्लब को प्रशंसा पत्र व मोमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण होता है। बी.एल.ओं. सबसे मजबूत कड़ी है बीएलओं मतदाता को वोट की महत्ता समझाए।कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले मतदान कार्मिकों को बधाई देते हुए उनके अब तक किए कार्यों की सराहना की एवं और बेहतर मानदंडों को छूते हुए राज्य स्तर पर भी सम्मानित होने एवं सभी के लिए रोल मॉडल बनने हेतु शुभकामनाए दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रतन लाल ने नव मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने मतदाताओं को लोकतंत्र का आधार बताते हुए सभी नव मतदाताओं एवं नागरिकों से शत प्रतिशत मतदान का आहवान किया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर, निबंध, स्लोगन व कविता लेखन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कॉलेज व स्कूलों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
सीईओ श्री मोहन लाल खटनावलिया ने सभी का आभार प्रदर्शित करते हुए कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थियों व नव मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया। अन्त में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित मतदाताओं को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में एडीपीसी समसा योगेश पारीक, प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक, सहित अधिकारी व कर्मचारी, स्काउट, एन.एस.एस. के छात्र एवं नव मतदाता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा माहेश्वरी ने किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal