Bhilwara-25 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-25 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कैंप का आयोजन

भीलवाडा, 24 अक्टूबर। से. मु. मा. राजकीय कन्या महाविद्यालय में गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एकदिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में साइबर सिक्योरिटी एवं साइबर अवेयरनेस विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग जागेटिया, साइबर एक्सपर्ट एवं सहायक आचार्य  माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल और इंजीनियरिंग कॉलेज रहे। उन्होंने ईमेल सुरक्षा, रेनसम वेयर, डीप फेक, डिजिटल अरेस्ट,मेल वेयर, ब्राउज़र सुरक्षा, फिशिंग ट्रैप, पासवर्ड सुरक्षा आदि तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं साइबर अपराधियों से अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के उपाय बताए। साइबर क्राइम की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट  cybercrime.gov.in  पर की जा सकती है।

वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. आशा उपाध्याय ने कहा कि साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं के कारण साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना बहुत आवश्यक है, जिससे साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दुर्भावनापूर्ण तरीकों के बारे में शिक्षित होने से इनका शिकार होने से बचा जा सकेगा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार मीणा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजली अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य सुधा नवल, सूर्य प्रकाश पारीक, इंकाश्री वर्मा, वर्षा सिखवाल, सतीश शर्मा, कमलेश खटीक आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी रीना सालोदिया, कृष्ण कुमार मीना, डॉ अंजलि अग्रवाल के निर्देशन में स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की।  

News-टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
विद्यार्थियों ने तंबाकू का सेवन नहीं करने ली शपथ

भीलवाडा, 24 अक्टूबर। सरकार द्वारा युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए चलाए जा रहे टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से  शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलमण्डी के विद्याथियों द्वारा जन जागरूकता रैली निकालकर शहर में टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के संबंध में जागरूकता फैलाई गयी।

सीएमएचओ डॉ चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलमण्डी के विद्याथियों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली के माध्यम से तंबाकू का प्रयोग न करने के प्रति स्वास्थ्यप्रद नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। रैली आयोजन से पूर्व विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों ने जीवन में तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली।

डॉ गोस्वामी ने बताया कि किशोरों में तंबाकू की लत को छुड़ाने के लिए सामाजिक स्तर पर पहल करने की जरूरत है। तंबाकू से लाखों लोग कई गंभीर बीमारियों के शिकार होकर समय से पहले ही मौत के मुंह में चले जाते हैं। इसके बावजूद लाखों लोग यहां तक कि किशोर भी तंबाकू की गिरफ्त में हैं। आज तंबाकू न सिर्फ किशोरों के दिमाग को प्रभावित कर रहा है, बल्कि नई पीढ़ी को खास नुकसान पहुंचा रहा है। तंबाकू और धूम्रपान न करे, इसकी जागरूकता लाने के लिए सरकार द्वारा निरंतर टौबेको फ्री यूथ कैम्पेन का आयोजन प्रदेश में किया जा रहा है।

News-प्रसूति नियोजन दिवस व एमसीएचएन डे का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा 24 अक्टूबर। प्रत्येक माह के चौथे गुरुवार को मनाए जाने वाले प्रसूति नियोजन दिवस के दौरान चिकित्सकों द्वारा सुरक्षित प्रसव के लिए प्रभावी प्रसव योजना बनाकर प्रसूता परिजनों को सूचित करने तथा जिले की प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को पर्याप्त स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसूति नियोजन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुवाणा व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सांगानेर में आयोजित एमसीएचएन दिवस का तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र, कोदूकोटा में प्रसूति नियोजन दिवस का निरीक्षण किया। 

इस दौरान सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी ने चिकित्सा संस्थानों की साफ-सफाई का निरीक्षण कर आमजन को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेकर अधिकाधिक जरूरतमंद लोगों व गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों व कार्मिकों को दिये। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक योगेश वैष्णव उपस्थित रहे।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रायः देखा गया है कि कई गर्भवती महिलाएं या तो समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती हैं या प्रसव के लिए उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधा का चयन नहीं कर पाती हैं, जिसके कारण उन्हें विशेषज्ञ सेवाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा प्रसूति नियोजन दिवस (पीएनडी) शुरू किया जा रहा है। अभियान के संबंध में सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर प्रभारी, पीएचसी प्रभारी को व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर उप स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाए जाने वाले प्रसूति नियोजन दिवस की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए जिससे की अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति हो सके। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त जांच व प्रसव के दौरान होने वाले जोखिम के कारणों का पता लगाकर निदान कर मातृ मृत्यु और शिशु को होने वाली बीमारियों से बचाव के टीके लगाकर शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए राज्य सरकार की ओर से हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

सीएमएचओ डॉ गोस्वामी ने बताया कि ग्राम स्तर पर मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य और पोषण (एमसीएचएन) सेवाओं की पहुंच में सुधार करने के लिए, राज्य में प्रत्येक गुरुवार को आंगनबाडी, पीएचसी/सीएचसी/सब सेन्टरर्स पर एमसीएचएन दिवस एवं प्रत्येक माह के चौथे गुरूवार को समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर पीएनडी निर्धारित किया गया है। इस दौरान प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी), पूरक पोषण, परामर्श और रेफरल जैसी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं गर्भवती महिलाओं को जमीनी स्तर पर प्रदान की जाती हैं। इस दिन एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने समुदाय को ये सेवाएं प्रदान करने के लिए सहयोग करते हैं। आशा द्वारा बनाई गई लाभार्थी सूची के आधार पर, स्थानीय एएनएम अपने क्षेत्र के लिए एक प्लान तैयार करती है। आशा समुदाय को इकट्ठा करती है जबकि एएनएम टीकाकरण करती है और कुपोषण को दूर करती है। सभी बच्चों का वजन एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा किया जाता है और उन्हें स्वस्थ या कुपोषित के रूप में पहचाना जाता है। टीकाकरण के अलावा, एएनएम गर्भवती महिलाओं की शारीरिक जांच करती है जिसमें ऊंचाई, वजन की जांच करना और हीमोग्लोबिन काउंट, ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच करना और मूत्र परीक्षण करना आदि शामिल है।

News -‘बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन व एनीमिया पर कार्यशाला आयोजित

भीलवाड़ा, 24 अक्टूबर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा में गुरुवार को महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया के निर्देशानुसार ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन व एनीमिया पर कार्यशाला‘‘ आयोजित की गई।

कार्यशाला में डॉ अनिता काबरा द्वारा माहवारी प्रक्रिया, महावारी दौरान आने वाली समस्याएं व एनीमिया, एनीमिया के लक्षण व बचाव के बारे में चर्चा की गई। कई बालिकाओं ने डॉ अनिता के साथ उनके साथ होने वाली शारीरिक परेशानियों पर सवाल किये। जिसका बालिकाओं को उनकी समस्या का समाधान बताया गया। कार्यशाला में उपस्थित गंगा दाधीच ने माहवारी दौरान सेनेटरी नैपकिन का उपयोग व डिस्पोज व माहवारी को लेकर भ्रांतियां व रूढ़िवादिता पर समझ विकसित की। एनीमिया ना हो इसके लिए संतुलित आहार पर विस्तृत रूप से बालिकाओं को बताया गया। कार्यशाला में 70 बालिकाये उपस्थित थी। इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता मीणा व ग्राम साथिन शान्ता देवी का सहयोग रहा।

News-फिट इण्डिया फ्रीडम रन 5.0
स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर मैराथन दौड में दौडे शहरवासी

भीलवाड़ाः 25 अक्टूबर। फिट इण्डिया फीडम रन 5.0“ स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम के तहत जिला प्रशासन के द्वारा शुकवार को आयोजित जिला स्तरीय मैराथन दौड में शहरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी चन्दभान सिंह भाटी के अनुसार जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में आयोजित इस मैराथन दौड में जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्काउट गाईड, राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व आमजन ने सक्रिय सहभागिता रखते हुए लगभग 5000 की संख्या में चित्रकुट धाम में एकत्रित होकर मुख्य मार्गों से मैराथन दौड में भाग लिया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बसेर ने बताया कि इस आयोजन में जिला प्रशासन, नगर निगम, जिला परिषद, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा सहित अन्य विभागों की सहभागिता रही। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी, अधिशाषी अभिन्यता एवं स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी हिमान्शु मण्डिया, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी योगेश विजयवर्गीय, सहायक विकास अधिकारी ललित काबरा, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक दिनेश चौधरी, केदार शर्मा, मनीष भट्ट, विनय पंचौली, अभिषेक न्याती, केलाश चौधरी, अजय विजयवर्गीय, गोविन्द शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal