Bhilwara-25 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-25 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-वॉलीबॉल में जोश और जुनून: 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कल होगा फाइनल

भीलवाड़ा, 25 सितम्बर। 68वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (17/19 वर्ष छात्रा) में दूसरे दिन मंगलवार को चित्रकूट धाम एवं राजेन्द्र मार्ग विद्यालय ग्राउण्ड में सुबह कुल 8 मैच खेले गये। प्रतियागिता प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि 19 वर्ष छात्रा वर्ग में म.गा.रा.वि. अंटाली ने रा.उ.मा.वि. माझावास को 2-0 से, रा.उ.मा.वि. सगरेव ने रा.उ.मा.वि. बोरियांपुरा को 2-0 से, रा.उ.मा.वि. लाछुड़ा ने प्रेमदेवी वेद रा.बा.उ.मा.वि बागौर को 2-1 से, श्रीगांधी उ.मा.वि. गुलाबपुरा ने रा.उ.मा.वि गढ़ पाछली आमली को 2-0 से हरा कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार 17 वर्ष छात्रा वर्ग में रा.उ.मा.वि खारी का लाम्बा ने ए.वी.एस. पब्लिक स्कूल बिजौलिया को 2-0 से, रा.उ.मा.वि गढ़ पाछली आमली ने रा.उ.मा.वि. सुवाणा को 2-1 से, प्रेमदेवी वेद रा.बा.उ.मा.वि. बागौर ने रा.उ.मा.वि. सोडार को 2-0, रा.उ.मा.वि. बोरियांपुरा ने म.गा.रा.वि. मंगरोप को 2-0 से हरा कर सेमीफाईनल में स्थान बनाया। प्रतियोगिता संयोजक समिति के विक्रम चौधरी ने बताया कि 17 वर्ष छात्रा वर्ग में रा.उ.मा.वि. बोरियापुरा की छात्रा लक्ष्मी जाट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाईनल में पहुँचाया तथा श्री गांधी उ.मा.वि. गुलाबपुरा टीम की राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी चाहत यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को सेमीफाईनल में पहुँचाया। शारीरिक शिक्षक गोविन्दस्वरूप पाठक के निर्देशन में दोनो मैदानो पर सुचारू व्यवस्था ओमप्रकाश शर्मा, अंकिता उपाध्याय, राजीव पिल्लई, केसरीमल खटीक, ज्योति खटीक व गुमानसिंह जैन द्वारा की गई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पंजीयन कार्य हेतु छोटुलाल सुथार, अंजना जागेटिया, भैरूलाल नायक, नेहा बूला, विनिता शर्मा का विशेष सहयोग रहा। प्रधानाचार्य सीमा गोयल, राजेश कुमार शर्मा, भागचन्द जैन, सत्येन्द्र माली, दिनेश कुमार शर्मा, कालूसिंह चौहान ने खेल मैदान में विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी होसला अफजाई की। बड़ी संख्या में अभिभावक एवं आगन्तुको ने भी मैच का आनन्द लिया। प्रतियोगिता सहप्रभारी पंकज कुमार जैन ने बताया कि सेमीफाईनल मैच प्रारम्भ हो चुके है तथा दोनो वर्गो के फाईनल मैच कल सुबह 07ः30 बजे से खेले जायेंगे।

News-जिले में अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 30 सितंबर को

भीलवाड़ा, 25 सितंबर। अल्पसंख्यक समुदायों के कल्यानार्थ माननीय प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के सत्र 2024-25 की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal