Bhilwara-26 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-26 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-भीलवाडा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बडी कार्यवाही
अवैध मादक पदार्थ कुल 409 किलो 390 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम मे पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, एवं बाबूलाल आर.पी.एस. वृत्ताधिकारी माण्डलगढ के निकटतम सुपरविजन मे चन्द्रप्रभात उ.नि. थानाधिकारी थाना माण्डलगढ के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण         

दिनांक 26.10.2024 को पुलिस थाना मांडलगढ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अमरतिया गांव के पास नाकांबदी के दौरान बेगु जिला चितौडगढ की तरफ से एक पीकअप सफेद रंग की आती दिखाई दी जिसके चालक द्वारा बावर्दी जाप्ता व नाकांबदी देखकर नाकाबंदी से कुछ दुरी पर पीकअप को रोककर चालक व खलासी साईड बैठा हुआ व्यक्ति पीकअप से उतर कर भागने लगा जिस पर जाप्ता की सहायता से चालक पकडा तथा खलासी साईड बैठा व्यक्ति अधेरे का फायदा उठाकर जगल मे भाग गया पकडे हुए व्यक्ति को नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पवन कुमार पिता हरिचन्द उम्र 32 साल निवासी नई आबादी अबोहर थाना फाजिल्का पंजाब होना बताया तथा भागने वाले का साथी का नाम कलवंतर उर्फ जगदीप उर्फ दीप उम्र करीब 30 साल निवासी लुहारा थाना मलोट पंजाब होना बताया । पकडे गये पवन कुमार को पीकअप मे क्या सामान भरने बाबत पूछा तो टालमटोल करने लगा जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पीकअप को चैक किया तो पीकअप मे उपर की तरफ मक्के के 30 कटटो मे 985 किलो 840 ग्राम मक्का भरे हुए तथा पीकअप मे मक्का के कटटो के नीचे की तरफ काले प्लास्टिक के 21 कटटो मे कुल 409 किलो 390 ग्राम अवैध डोडा चुरा भरा हुआ पाया जिस पर  नियमानुसार अवैध अफीम डोडा चुरा को जब्त किया जाकर घटना मे प्रयुक्त वाहन पीकअप को जब्त किया गया तथा मुलजिम पवन कुमार को गिरफतार कर थाना मांडलगढ पर प्रकरण संख्या 224/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया गया ।

गठित पुलिस टीम:-चन्द्र प्रभात उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मांडलगढ, 2 जगदीशचन्द्र हैड कानि 1205 पुलिस थाना मांडलगढ, गिरधारी लाल कानि 2277 पुलिस थाना मांडलगढ, मनोज कानि 1326 पुलिस थाना मांडलगढ, सुन्दरलाल कानि 710 पुलिस थाना मांडलगढ (विशेष योगदान), विरेन्द्र कानि 2173 पुलिस थाना मांडलगढ 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal