geetanjali-udaipurtimes

Bhilwara-26 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 | 

News-भीलवाड़ा के युवा खिलाड़ियों ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात की
कहा-राइजिंग राजस्थान के लिए भीलवाड़ा तैयार

भीलवाड़ा, 26 सितंबर। भीलवाड़ा के तीन युवा फुटबॉल खिलाड़ी शिवांश बोहरा, वैदिक छाबड़ा, अद्रित मानसिंहका ने राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात की। यह मुलाकात धौलपुर में 68वीं राज्यस्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान हुई।

भीलवाड़ा राइजिंग राजस्थान के लिए तैयार

खिलाड़ियों ने मंत्री कर्नल राठौड़ को बताया कि भीलवाड़ा राइजिंग राजस्थान के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा को राजस्थान का मैनचेस्टर कहा जाता है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैनचेस्टर खुद को टेक्सटाइल का भीलवाड़ा कहे। इस दौरान शारीरिक शिक्षक राजकुमार बिड़ला , राधेश्याम पालीवाल, किशन भांडिया, दिनेश भांडिया भी साथ थे।

राइजिंग राजस्थान समिट: एक नए युग की शुरुआत

गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिला कलक्टर नामित मेहता राइजिंग राजस्थान के लिए लगातार बैठकें ले रहे हैं। भीलवाड़ा में 9 नवंबर को होटल ग्लोरिया इन में आयोजन होगा, जबकि जयपुर में 9-11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य राजस्थान को निवेश के लिए प्रमुख स्थान बनाना है।

News-जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 1 अक्टूबर को 

भीलवाड़ा, 26 सितंबर। जिला सडक सुरक्षा समिति की वर्ष 2024-25 की माह सितंबर की बैठक 1 अक्टूबर को प्रातः 11ः15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला सडक सुरक्षा समिति श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सदस्य सचिव ने दी। 

News-टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0‘‘ के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति/स्टेकहोल्डर्स की बैठक 30 सितंबर को 

भीलवाड़ा, 26 सितंबर। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति/स्टेकहाल्डर्स की बैठक 30 सितंबर को सायं 4ः30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के साथ आयोजित होगी। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने दी।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal