Bhilwara-27 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-27 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-पुलिस थाना प्रतापनगर द्वारा अवैध देशी पिस्टल रख घूमते हुऐ अभियुक्त को किया गिरफ्तार 
गिरफ्तार अभियुक्त से 01 देशी पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस बरामद 

bhilwara

जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा राजन दुष्यन्त (आई.पी.एस.) द्वारा कानून-व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभावी गश्त करते हुये आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ करने व निगरानी रखने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में विमल सिंह (आर.पी.एस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देशन में व अशोक जोशी वृत्ताधिकारी वृत्त शहर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में गजेन्द्र सिंह नरूका पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

थाना प्रतापनगर से गठित टीम द्वारा थाना सर्कल में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निरंतर गश्त व निगरानी बदमाशान करते हुये मुखबिर खास की सूचना के आधार पर चित्रगुप्त सर्कल से हजारी खेड़ा की तरफ जाने वाली रोड पर अभियुक्त अर्जुन जागा पुत्र राधेश्याम जागा उम्र 22 साल निवासी भानपुर कलां थाना जमवारामगढ़ जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल, व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये।

गठित पुलिस टीम- गजेन्द्र सिंह नरूका पु.नि. थानाधिकारी थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा, राधाकृष्ण सउनि थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा, मंगल सिंह कानि 1718 थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा। (विशेष योगदान), उगराराम कानि 1789 थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा, बृजमोहन कानि 1945 थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा।   

News-विद्या संबल योजनान्तर्गत गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित

भीलवाड़ा, 27 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए विद्या सम्बल योजनान्तर्गत कठिन विषयों की कॉचिंग (गणित, विज्ञान व अंग्रेजी) के कक्षा 9 से 12वीं तक छात्र/छात्राओं को छात्रावास में अध्यापन हेतु (01 घण्टा) विषय विशेषज्ञ को गेस्ट फैक्लटी के रूप में लिया जाना है। आवेदन का निर्धारित प्रारूप जिला कार्यालय से प्राप्त कर 5 सितंबर को सांय 5 बजे तक जमा कराये जा सकते हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि राजकीय बालिका छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी के रूप में प्रथम वरीयता महिला आवेदक को ही दी जायेगी। गेस्ट फैक्लटी का समय सांय 6ः00 बजे से 07ः00 तक रखा जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

News-राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा, 27 अगस्त। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में खेल विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए खेल गतिविधियों में अधिकतम भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। मंगलवार को महाविद्यालय में लंगडी रेस एवं रूमाल झपट्टा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय के संकाय सदस्यों, एनएसएस, स्वयंसेविकाओं, एनसीसी कैडेट्स एवं छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। 

खेल प्रभारी सुधा नवल ने बताया कि महाविद्यालय में 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। खेल सप्ताह में प्रतिदिन विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रीना सालोदिया, डॉ अंजली अग्रवाल एवं कृष्ण कुमार मीणा ने सक्रिय भागीदारी निभाई ।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub