भीलवाड़ा-27 फ़रवरी 2024 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-27 फ़रवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
bhilwara

News-अमृता हाट मेले का हुआ रंगारग कार्यक्रम के साथ समापन
पांच दिवस में कुल 13 लाख 50 हजार रूपये की हुई बिक्री

भीलवाड़ा, 27 फरवरी। पांच दिवसीय( 23 से 27 फरवरी 2024) अमृता हाट मेले का समापन रंगारग कार्यक्रम के साथ मंगलवार को संम्पन हुआ। मेले के अन्तिम दिन भीलवाड़ा वासियों में खरीददारी को लेकर खास उत्साह दिखा। मेले में आए महिला स्वयं सहायता समूहो की पांच दिवस में कुल 13 लाख 50 हजार रूपये की बिक्री हुई। समापन समारोह में उपखण्ड अधिकारी आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ, आर.सी.एच.ओ डॉ. संजीव शर्मा, अन्तराष्ट्रीय बहरूपिया कलाकार जानकी लाल भांड ने शिरकत की। 

महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक ने बताया कि समूहो की कुल बिक्री के अनुसार मेहमाता स्वयं सहायता समूह प्रथम स्थान पर, श्री बालाजी स्वयं सहायता समूह द्वितीय स्थान पर व नवदुर्गा स्वयं सहायता समूह तृतीय स्थान पर रहे। जिनको पारितोषित देकर उत्साह बढ़ाया गया। 

साथ ही पांच दिवसीय मेले में आयोजित प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पारितोषित देकर प्रोत्साहित किया गया। जिसमें मेहन्दी प्रतियोगिता में डिम्पल सेन, ललिता, प्रेरणा, व रंगोली प्रतियोगिता में अनिला, कान्ता, भाविनी कुर्सी दौड़ में प्रकाश सोमानी, रजनी भंडारी, आशा जाठीया व नींबू चम्मच दौड़(महिला) मे रंजना, पिंकी जीनगर, चन्द्रकांता व नींबू चम्मच दौड़ (बालक-बालिका) में चिराग सेन, शानवी, अहाना व व्यंजन प्रतियोगिता में रजनी भंडारी, भाविनी, आशा खटीक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वालो को पारितोषित दिया गया। 

साथ ही बणी-ठणी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधी शर्मा व द्वितीय स्थान तिलक सोनी को, पेपर डांस में प्रथम कौशल्या-संगीता व चूडियां पहनाओ प्रतियोगिता में प्रथम शीतल कचौलिया को भी पारितोषित दिया गया। जिम्नास्टिक कार्यक्रम आयोजित करने वाली टीम व जिम्नास्टिक (कोच) अभिषेक अलावत को पारितोषित दिया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देने वाली सभी प्रतिभागियों वर्षा तिवाडी, माधवी सेन, किशोरी सेन, साक्षी त्रिपाठी, अवनी शर्मा कुमकुम तिवाडी, मिहिका पारिक, पुजा वर्मा, अनिता वैष्णव, परिधी दाधीच, गुंजन साहू आदि को पारितोषित दिया। 

कार्यक्रम के समापन पर महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया ने मेले में आगन्तुको को आभार व्यक्त किया।

News-ई-गवर्नेंस सेवाओं का प्रशिक्षण

भीलवाड़ा, 27 फरवरी। जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग भीलवाड़ा द्वारा जिले में कार्यरत स्थानीय सेवा प्रदाताओं एवं ईमित्र संचालकों को ईमित्र के माध्यम से विभिन्न ई-गवर्नेंस योजनाओं के द्वारा उपलब्ध करवायी जाने वाली सेवाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे कि ईमित्र पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का लाभ आमजन को सुगमता से मिल सके। 

संयुक्त निदेशक पवन नानकानी ने बताया कि पीएम किसान ई-केवाईसी, नया पेन कार्ड/अद्यतन एवं अन्य कई नई सेवाओं का लाभ आमजन द्वारा ई-मित्र के माध्यम से लिया जा सकता है। इन सेवाओं का प्रशिक्षण उपस्थित LSP एवं ई-मित्र को प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में ही ई-मित्रों को राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके अंतर्गत 1 मार्च 2024 से प्रत्येक ई-मित्र को ID Card पहनने हेतु निर्देशित किया गया।  

इस प्रशिक्षण में जिला स्तर पर, एसीपी (उपनिदेशक) आबिद हुसैन अंसारी एवं नवनीत कुमार सोमानी एवं सूचना सहायक निरंजन खोईवाल उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal