News-महिला आईटीआई में नये सत्र के प्रवेश प्रारम्भ, प्रवेश की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक
भीलवाडा, 27 मई। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1988 से छात्राओं एवं महिलाओं को रोजगारपरक व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से भीलवाडा मुख्यालय पर पांसल चौराहे के पास संचालित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, में नवीन सत्र 2025-26 के लिए केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रारम्भ हो गये है।
संस्थान अधीक्षक श्रीमती आशा दुबे द्वारा जानकारी के अनुसार सत्र 2025-2026 में प्रवेश के लिए सैकण्डरी/आठवीं उत्तीर्ण ईच्छुक छात्राएं एवं महिलाएं एनसीवीटी योजनान्तर्गत कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग अस्सिटेन्ट, कोरनेटोलोजी (ब्यूटीपार्लर), फैशन डिजाईनिंग एण्ड टेक्नोलोजी, स्टेनोग्राफी एण्ड सेकेटियल असिस्टेन्ट (हिन्दी), मैकेनिक इलेक्ट्रोनिक्स, स्विइंग टेक्नोलोजी, इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय (एससीवीटी) व्यवसायों में प्रवेश ले सकती है। ऑनलाईन प्रवेश की अंतिम तिथी 10 जुलाई तक ईच्छुक महिला अभ्यार्थी आवेदन पत्र भर सकती है। राज्य सरकार द्वारा केवल महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शुल्क समाप्त कर दिया गया है।
प्रवेश हेतु ईच्छुक महिला अभ्यार्थी राज्य स्तरीय केन्द्रीयकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा आवेदन पत्र राजस्थान सरकार के एकीकृत एसएसओ पोर्टल या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आनलाईन आवेदन पत्र भरे जा सकेंगें। प्रवेश हेतु ईच्छुक अभ्यर्थी मोबाईल नम्बर 9929699117, 9414971195 एवं 9413945580 पर एवं वेबसाईट लिंक का अवलोकन कर, प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकती है।
News-पेयजल व विद्युत आपूर्ति निर्बाध सुनिश्चित करें विभागीय अधिकारी-जिला कलेक्टर
भीलवाडा,26 मई। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में शहर सहित संपूर्ण जिले में पेयजल व विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखना सुनिश्चित करें। पीएचईडी विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित अंतराल में पेयजल आपूर्ति करे, कही पाइपलाइन के लीकेज है तो उन्हें दुरुस्त करने का कार्य करे साथ ही विद्युत की आपूर्ति भी निर्बाध रहे एवं आमजन द्वारा इस संबध में शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित रूप से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत नल से जल कनेक्शन की जानकारी ली। शिक्षा व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समस्त विद्यालयों व चिकित्सा संस्थानों में शत प्रतिशत नल कनेक्शन करवा दिए गए हैं। जिला कलेक्टर ने शेष रही आंगनबाड़ियों में भी जल्द पेयजल कनेक्शन करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए यूडीआईडी कार्ड, आभा व आयुष्मान कार्ड के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर जल्द ऑनलाइन अपडेट करने व कार्ड वितरित करने के निर्देश दिए।
संधू ने ई- फाइल, ई -डाक व संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों का भी समय रहते प्रभावी डिस्पोजल करने, नगर निगम के अधिकारियों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की लंबित पेंडेंसी के निस्तारण के निर्देश दिए । साथ ही आगामी समय में शुरू होने वाले हरियालो राजस्थान के अभियान की तैयारियां शुरू करने हेतु निर्देशित किया ।
जिला कलेक्टर ने समस्त विभागो के कार्यों की प्रगति की बारीकी से समीक्षा कर बेहतर प्रगति हेतु निर्देशित किया। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस मेधा, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, नगर विकास न्यास के ओएसडी चिमनलाल सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal