भीलवाड़ा-28 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-28 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-एमनेस्टी योजना की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2023 
इसके उपरान्त नहीं मिलेगी ई-रवन्ना, बकाया कर पर ब्याज व पेनल्टी में छूट

भीलवाड़ा, 28 दिसंबर 2023 । राज्य सरकार द्वारा वाहन स्वामियों को राहत प्रदान करने हेतु जारी ऐमनेस्टी योजना-2023 दिनांक 31 दिसम्बर 2023 तक ही वैध है। इस योजना के अन्तर्गत नष्ट तथा खुर्द-बुर्द हो चुके वाहनों एवं अन्य वाहनों के बकाया कर व बकाया एक बारीय कर पर ब्याज व पेनल्टी पर छूट दी जा रही है साथ ही खनिज विभाग तथा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के सॉफ्टवेयर इण्टीग्रेशन के बाद जनवरी 2020 से ओवरलोड खनिज पदार्थ भरने पर खनिज विभाग की ई-रवन्ना रिपोर्ट के आधार पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा बनाये गये ऑवरलोड भार वाहनों के चालानों की प्रशमन राशि में 75 से 95 प्रतिशत तक की छूट तथा ई-रवन्ना में ऑवरलोड ट्रेक्टरों को अधिकतम 7500/- रूपये की प्रशमन राशि जमा करा कर 31.01.2023 तक के सभी चालानों को निरस्त करवा सकते है। 31 दिसम्बर से पूर्व वाहन स्वामी अपने वाहनों का बकाया कर एवं ई-रवन्ना ओवरलोड चालानों की जुर्माना राशि जमा करवाकर छूट का लाभ ले सकते है ।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 31 दिसम्बर के बाद डिफाल्टर वाहनों को विभागीय सॉफ्टवेयर पर ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिससे वे अपने वाहन से संबंधित फिटनेस, परमिट, बीमा एवं अन्य आवश्यक कार्य नहीं करवा पाएंगे, साथ ही वाहनों की जब्ती एवं उनके पंजीयन निरस्त, निलंबन की कार्रवाई भी अमल में लाई जायेंगी।

News-140153 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का सत्यापन बकाया, रूक सकता है पेंशन का भुगतान

भीलवाड़ा, 28 दिसम्बर 2023 । सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत सभी पेंशन योजना के लाभार्थियों का प्रतिवर्ष दिसम्बर माह में वार्षिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता हैं। परन्तु जिले में अभी 140153 पेंशनर्स द्वारा वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया हैं। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि वार्षिक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में माह जनवरी 2024 से उक्त पेंशनर्स का पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो पायेंगा।  अतः सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स जिन्होंने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है, वे नजदीकी ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केंद्रों पर जाकर सभी पेंशनर स्वयं का वार्षिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें।

News-विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा संधारित निर्वाचन व्यय लेखों के मिलान हेतु लेखा समाधान बैठक शुक्रवार को

भीलवाड़ा, 28 दिसंबर 2023 । भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों/निर्वाचन एजेंट द्वारा संधारित निर्वाचन व्यय लेखों के मिलान हेतु व्यय पर्यवेक्षक प्रताप सिंह भुक्या (आई.आर.एस.) की उपस्थिति में लेखा समाधान बैठक शुक्रवार  29 दिसम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।  

बैठक में संधारित लेखों की समीक्षा की जाकर विसंगतियों / आपत्तियों (यदि हो तो) का निवारण कर अभ्यर्थियों के लेखों को अन्तिम रूप दिया जायेगा। ज्ञातव्य है कि लोक प्रतिनिधित्व अधि. 1951 की धारा 78 के क्रम में विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत चुनाव लडने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को दिनांक 02 जनवरी 2024 तक जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपना निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करना आवश्यक है। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी।

पेंशनर्स फेस रिकॉग्निशन ऐप्प द्वारा घर बैठे सत्यापन करवा सकते है। ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अंगूठे की बायोमेट्रिक पहचान, उपखण्ड अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में पेंशनर के आधार नम्बर में दर्ज मोबाईल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से वार्षिक सत्यापन करवा सकते है।

News-विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शुक्रवार को जिले के नगर पालिका व ग्रामीण इलाकों में आयोजित होंगे शिविर

भीलवाड़ा, 28 दिसंबर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं अन्य योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।

ग्रामीण इलाकों में 29 दिसंबर को यहां आयोजित होंगे शिविर

29 दिसंबर को सहाडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शिव्रति व सहाड़ा में, हुरडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आगूंचा व भोजरास में, मांडलगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिंगोली व धाकड़खेड़ी में, सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गूंदली व सांगवा में, मांडल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लुहारिया व भगवानपुरा में, आसींद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत परासोली व दडावत में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

शुक्रवार को नगर पालिका क्षेत्र में आयोजित होंगे शिविर

विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) का शिविर 29 दिसंबर को गंगापुर नगर पालिका में आयोजित होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal