News-जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स समिति की बैठक का हुआ आयोजन
बाल श्रमिक नियोजित पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध होगी कठोरतम कार्यवाही
भीलवाड़ा, 28 नवंबर। जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी मेहरा, जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, टास्क फोर्स के सदस्यगण, ईंट भट्टा एसोसिएशन, व्यापार मण्डल भीलवाड़ा के प्रतिनिधि और श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि उपखण्ड स्तर पर माह में दो बाल श्रम जागरूकता हेतु कैंप चलाये जाएं। उन्होंने सीडीईओ अरुणा गारू को निर्देशित किया गया कि ईट भट्टो पर कार्यरत मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए। उन्होंने जिले की विभिन्न एसोसिएशनों के अध्यक्षों/प्रतिनिधियों को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने हेतु सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
बाल श्रम उन्मूलन के लिए कठोर कार्यवाही
जिला कलक्टर ने उप श्रम आयुक्त सुनील कुमार और अन्यअधिकारियों को जिले के विभिन्न संस्थानों पर औचक निरीक्षण कर बाल श्रम के संबंध में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिले के किसी संस्थान में बाल श्रमिक नियोजित पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही जाएं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal