Bhilwara-28 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-28 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-28 नवम्बर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे पात्र मतदाता

भीलवाडा, 28 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2025 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 29/10/2024 को किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने आम नागरिको से अपील की है कि ऑनलाईन माध्यम वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप एवं वोटर पोर्टल  https://voterportal.eci.gov.in/    के द्वारा अधिक से अधिक आवेदन कर अपना एवं परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में जुड़वायें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि दिनांक 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त पात्र मतदाताओं द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु तथा समस्त पंजीकृत मतदाताओं द्वारा मतदाता सूची में प्रविष्टियों में संशोधन तथा मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु दिनांक 29 अक्टूबर मंगलवार से 28 नवंबर गुरुवार तक ऑनलाईन अथवा बूथ लेवल अधिकारी को आवेदन किये जा सकते है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष अभियान की दिनांक 10 नवंबर रविवार एवं 24 नवंबर रविवार को समस्त बूथ लेवल अधिकारी संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेगें।

पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेष योग्यजन (दिव्यांग) मतदाताओं का चिन्हीकरण किया जाकर पंजीकरण की कार्यवाही की जायेगी तथा विद्यालयों / महाविद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से विशेष शिविर आयोजित किये जाकर 18+ आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने के साथ ही 17+ आयु वर्ग के मदाताओं के अग्रिम आवेदन भी लिये जायगें।

News-विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए बैठक  29 अक्टूबर को

भीलवाडा, 28 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार अर्हता दिनांक 01/01/2025 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 29 अक्टूबर को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जावेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु 29 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।

News-भीलवाडा पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करो के खिलाफ की बडी कार्यवाही

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, व अवैध हथियार की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाडा के निर्देशन व श्याम सुन्दर वृत्ताधिकारी, वृत्त सदर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में दिलीप सिंह उ.नि. थानाधिकारी, थाना हमीरगढ के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा की गयी कार्यवाही 

दिनांक 27.10.2024 को श्री दिलीप सिह उनि थानाधिकारी थाना हमीरगढ  को कानि. विशम्बर दयाल न. 965 ने जरीये मोबाईल बताया की एक कन्टेनर ट्रक रजि0न0 छस्01।भ्4548 जो की भीलवाडा की तरफ से चित्तोडगढ की तरफ आ रहा है जिसमें अवैध शराब होने की शंका है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी व गठित पुलिस टीम एनएच 48 न्यु गिल पंजाब होटल के पास सरहद तख्तपुरा पहुॅच नाकाबन्दी प्रारम्भ की दौराने नाकाबन्दी समय करीब 07.00 पीएम पर भीलवाडा की तरफ से मुताबिक सूचना के कन्टेनर ट्रक रजि0न0 छस्01।भ्4548 आता हुआ नजर आया। 

थानाधिकारी हमीरगढ व पुलिस टीम द्वारा कन्टेनर को रूकवा कर चालक व खलासी से नाम पता पुछने पर ट्रक चालक ने अपना नाम बशीर व खलासी ने अपना नाम मुस्तकिम बताया। कन्टेनर ट्रक की तलाशी ली गयी तो कन्टेनर मे कोसमेटिक सामान के साथ हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब व बियर के कुल 280 कार्टुन भरा हुआ होना पाया गया जिस पर अभियुक्त के कब्जेशुदा ट्रक व हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर को जब्त किया गया व अभियुक्त बसीर व मुस्तकिम को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान जारी है।
 

News-वाहन मे आगजनी की घटना करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी विनोद गाडरी व सुनिल माली को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा शहर में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे श्याम सुन्दर वृत्ताधिकारी वृत्तसदर के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सुभाषनगर शिवराज गुर्जर पु.नि. के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण 

दिनांक 25.10.2024 को पुलिस थाना सुभाषनगर पर प्रार्थी मोहम्मद मुख्तार पुत्र अलाउद्दीन अंसारी उम्र 32 साल निवासी गुल नगरी गली नंबर 7 लुहारो के जमात खानो के पास थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 25.10.2024 को रात करीब 01.40 एएम पर तीन मोटरसाइकिल पर करीब 7 से 8 व्यक्ति आये और मेरे घर के बाहर खड़ी मेरी स्विफ्ट कार डीएल 4 सीएएम 3708 के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे वह पूरी तरह जल गई। रिपोर्ट पर प्रकरण स. 481/2024 धारा 326 (एफ) बीएनएस मे दर्ज किया गया। 

गठित पुलिस टीम- शिवराज गुर्जर पु नि थानाधिकारी थाना सुभाषनगर, रामेश्वर लाल सउनि थाना सुभाषनगर, जगराम सिह एचसी 896 थाना सुभाषनगर, लोकेश कानि 76 थाना सुभाषनगर, नरेश कानि 76 थाना सुभाषनगर, रतन कानि 2280 थाना सुभाषनगर, रामाराम कानि 182 थाना सुभाषनगर, कानू महिला  कानि 806 थाना सुभाषनगर।

गिरफ्तार अभियुक्त- विनोद गाडरी पुत्र नारायण गाडरी उम्र 20 साल निवासी मंगल पांडे सर्कल के पास थाना भीमगंज जिला भीलवाडा, सुनिल माली पुत्र देवा लाल माली उम्र 24 साल निवासी संजय कॉलोनी थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा। 

News-जिला कलक्टर नमित मेहता ने दी जिलेवासियों को धनतेरस व दीपावली सहित आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं

भीलवाड़ा, 28 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी जिलेवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज सहित आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने इस अवसर पर सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा है कि रोशनी का त्यौहार दीपावली सबके जीवन और घर-आंगन को खुशियों और सुख-समृद्धि से आलोकित करें। उन्होंने कहा हैं कि प्रकाश और स्वच्छता का पर्व दीपावली समाज में सांप्रदायिक सौहार्द, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। यह पर्व जिलेवासियों के लिए उल्लास और खुशियों भरा हो। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिले में त्यौहारों को देखते हुए सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएं रखें। इन त्योंहारों के दौरान सभी वर्ग के लोग आपसी समन्वय के साथ मिलकर इन पर्वों को मनाएं और सभी धर्मो के बीच समरसता, शांति, प्रेम-भाईचारे का वातावरण बनाएं रखे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags